Bihar Scholarship Payment List 2025 : बिहार मैट्रिक-इंटर पास स्कॉलरशिप 2025 पेमेंट लिस्ट हुआ जारी, जल्दी करे चेक

Bihar Scholarship Payment List 2025

Bihar Scholarship Payment List 2025 :- राज्य में ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी है जिन्होंने बिहार बोर्ड से मैट्रिक-इंटर पास स्कॉलरशिप के तहत लाभ के लिए आवेदन है | वो इसके तहत स्कॉलरशिप का पैसा मिलने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है | उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर पास स्कॉलरशिप को लेकर पेमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है |

Bihar Scholarship Payment List 2025 : अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है तो जल्द से जल्द जाकर पेमेंट लिस्ट में अपने नाम की जाँच करे | इस पेमेंट लिस्ट को आप किस प्रकार से चेक कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | Bihar Scholarship Payment List 2025 मैट्रिक-इंटर पास स्कॉलरशिप के पेमेंट लिस्ट की जाँच करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Scholarship Payment List 2025 : Overviews
Post Name Bihar Scholarship Payment List 2025 : बिहार मैट्रिक-इंटर पास स्कॉलरशिप 2025 पेमेंट लिस्ट हुआ जारी, जल्दी करे चेक
Post Date  15/09/2025
Post Type  Scholarship, Education 
Update Name  Bihar Board Scholarship Payment List
Scholarship बिहार मैट्रिक प्रोत्साहन योजना /बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन योजना
Check Payment List Online 
Official Website medhasoft.bihar.gov.in

Bihar Board Scholarship Payment List 2025

Bihar Scholarship Payment List 2025 : ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने मैट्रिक पास प्रोत्साहन योजना और इंटर पास प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है | वो सभी जल्द से जल्द जाकर स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट में अपने नाम की जाँच करे | इस पेमेंट लिस्ट की जाँच कौन-कौन कर सकते है, पेमेंट लिस्ट में नाम होने के क्या फायदे है और पेमेंट लिस्ट की जाँच किस प्रकार से करनी है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | पेमेंट लिस्ट में अपने नाम की जाँच करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 



Bihar Scholarship Payment List 2025 : ये सभी चेक कर सकते है स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट में अपना नाम

Bihar Scholarship Payment List 2025 : ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने बिहार मैट्रिक पास प्रोत्साहन योजना और इंटर पास प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है | वो सभी इस लिस्ट में अपने नाम की जाँच कर सकते है | दोनों में से किसी भी प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किया है वो सभी इस लिस्ट में अपने नाम की जाँच कर सकते है | 


Bihar Scholarship Payment List 2025 : पेमेंट लिस्ट में नाम होने के फायदे

Bihar Scholarship Payment List 2025 : अगर आपका नाम इस लिस्ट में होता है तो इसका मतलब है की आपको स्कॉलरशिप योजना के तहत लाभ का पैसा जल्द से जल्द दिया जायेगा | इसलिए आपको सबसे पहले इस लिस्ट में अपने नाम की जाँच करनी चाहिए | 



Bihar Scholarship Payment List 2025 : स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाले लाभ

बिहार मैट्रिक प्रोत्साहन योजना :- बिहार सरकार के तरफ से इस योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशी के रूप में 10,000/- रूपये दिए जाते है | इस योजना के तहत लड़के और लड़कियां दोनों को लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत सभी जाति वर्ग के लड़के और लड़कियां दोनों को लाभ दिए जाते है |

बिहार बोर्ड से मैट्रिक पास विद्यार्थियों को 10,000/- रूपये दिए जाते है |

बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन योजना :- इसके तहत सरकार के तरफ से इंटर पास करने पर छात्राओं को 25,000/- हजार रूपये दिए जाते है | आपको बता दे की पहले इस योजना के तहत केवल 10,000/- रूपये दिए जाते थे किन्तु कुछ वर्षो से इस योजना के तहत 25,000/- रूपये दिए जाते है | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सरकार के तरफ से बालिका के जन्म से लेकर उसके स्नातक उत्तीर्ण करने तक अलग-अलग समय पर प्रोत्साहन रूप में कुछ पैसे दिए जाते है |

इंटर (12th) पास छात्रों को ₹25,000 की राशि सीधे बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।



Bihar Scholarship Payment List 2025 : ऐसे चेक करे स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट

  • पेमेंट लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “Check Payment List” का लिंक मिलेगा |
  • इसमें आपको Matric और Inter दोनों के लिए अलग-अलग लिंक देखने को मिलेगा |
  • आप जिस भी स्कॉलरशिप का पेमेंट लिस्ट चेक करना चाहते है |
  • आपको उस पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको District, College, Gender और List Number चुनकर Search के विकल पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने लिस्ट खुलकर आ जाएगी |
  • जिसमे आप अपने नाम की जाँच कर सकते है |

नोट :- अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो आप Reg No. के सेक्शन में Registration Number डालकर View के विकल्प पर क्लिक कर देना है | अगर आपका नाम लिस्ट होगा तो आपके सामने खुलकर आ जायेगा |



Bihar Scholarship Payment List 2025 : Important Links
Check Matric Payment List  Click HereNew Image
Check Inter Payment List Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Graduation Pass Scholarship Last Date Extended Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Scholarship Payment List 2025 कब जारी हुई है?

बिहार सरकार ने मैट्रिक और इंटर पास छात्रों के लिए 2025 की स्कॉलरशिप पेमेंट लिस्ट जारी कर दी है।

Bihar Matric Scholarship Payment 2025 किन छात्रों को मिलेगा?

यह स्कॉलरशिप उन छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने मैट्रिक (10th) परीक्षा पास की है और योग्यता मानदंड पूरे किए हैं।

Bihar Inter Scholarship Payment 2025 किन छात्रों को मिलेगा?

यह स्कॉलरशिप इंटर (12th) पास छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने सरकारी नियमों के अनुसार आवेदन किया है।

Bihar Scholarship Payment 2025 की राशि कितनी है?

मैट्रिक पास छात्रों को लगभग ₹10,000 और इंटर पास छात्रों को लगभग ₹25,000 की राशि दी जाती है |

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top