Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025: सरकार देगी ₹2 लाख तक की आर्थिक सहायता, ऐसे मिलेगा फायदा – तुरंत करें आवेदन!

Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025

Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025 :- राज्य में ऐसे बहुत सारे परिवार है जिनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है इसके साथ ही ऐसे बहुत सारे परिवार है जो पहले शराब या ताड़ी से जुड़ा रोजगार करते थे | किन्तु शराबबंदी के वजह से उनका रोजगार बंद हो गया है | ऐसे में उन सभी परिवारों को सरकार के तरफ से अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार के तरफ से पैसे दिए जाते है | ये पैसे उन्हें “बिहार सतत् जीविकापार्जन योजना” के तहत दिए जाते है |

Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025 इसके तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ लेने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025: सरकार देगी ₹2 लाख तक की आर्थिक सहायता, ऐसे मिलेगा फायदा – तुरंत करें आवेदन!
Post Date  28/10/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  बिहार सतत जीविकोपार्जन योजना (SJY)
Benefit  2 Lakh 
Apply Mode  Offline
Official Website brlps.in

Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025

राज्य के गरीब और वंचित परिवार एवं ऐसे परिवार जो शराब और ताड़ी का का धंधा छोड़ चुके है | उन सभी को सरकार के तरफ से 2-2 लाख रूपये दिए दिए जायेगे | ये पैसे उन्हें अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से मिलता है इसके तहत लाभ लेने के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |



Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के गरीब और वंचित परिवारों को सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत लाभार्थियों को 2 लाख रूपये तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |


  • रोज़गार का अवसर :- इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के गरीब परिवारों के सदस्यों को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया जाता है | इसके तहत वो अलग-अलग प्रकार के स्वरोजगार शुरू कर सकते है |
  • आर्थिक सहायता :- व्यवसाय शुरू करने के लिए निःशुल्क वित्तीय सहायता और बिना ब्याज/कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
  • कौशल प्रशिक्षण :- लोगों को उनके काम अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि उनका बिज़नेस अच्छे से चल सके।
  • आय में बढ़ोतरी :- परिवार की आय बढ़ती है और लोग गरीबी रेखा से ऊपर आने लगते हैं |




Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025 : किन्हें मिलेगा योजना का लाभ

=> आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।

=> आवेदक को भागीदारी प्रक्रियाओं के माध्यम से पहचाने गए अति-गरीब परिवार से संबंधित होना चाहिए।

=> आवेदक को सामाजिक या आर्थिक रूप से कमजोर समूहों, जैसे कि एससी/एसटी समुदायों से संबंधित होना चाहिए।

=> आवेदक के पास महत्वपूर्ण वैकल्पिक आजीविका स्रोत नहीं होने चाहिए।



Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • महिला समूह से जुड़ाव का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर




Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इसके तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से करना होगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी जीविका कार्यालय में जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको वहां से “बिहार सतत जीविकोपार्जन योजना का आवेदन फॉर्म” प्राप्त करना होगा | इसके बाद इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को स्वअभिप्रमाणित करके जीविका प्रतिनिधि के पास जमा कर देना है | जिसके बाद उनके द्वारा आपको एक रसीद दिया जायेगा जिसे आपको याद लेकर अपने पास सुरक्षित रखना होगा |



Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025 : Important Links
Check Official Notification  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
CM Mahila Rojgar Yojana Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
सतत जीविकोपार्जन योजना 2025 क्या है?

यह बिहार सरकार की योजना है जिसमें गरीब परिवारों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए ₹2 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Bihar Satat Jivikoparjan Yojana 2025 का लाभ किन लोगों को मिलेगा?

अत्यंत गरीब (BPL/AAY) परिवारों, विशेषकर महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है।

इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि जरूरी होते हैं।

सतत जीविकोपार्जन योजना में ₹2 लाख कैसे मिलेंगे?

आवेदन स्वीकृत होने के बाद सरकार द्वारा लाभार्थी के खाते में वित्तीय सहायता दी जाती है जिससे व्यवसाय शुरू किया जा सके।

Bihar SJY Yojana 2025 में आवेदन कैसे करें?

आवेदन Self Help Group के माध्यम से किया जाता है। Block या Jeevika Office में संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया पूरी होती है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top