Bihar Ration Card Radd 2022

Bihar Ration Card Radd 2022 | इन लोगो का होगा राशन कार्ड बंद नया सूचना हुआ जारी जल्दी देखे

Bihar Ration Card Radd 2022

इन लोगो का होगा राशन कार्ड बंद नया सूचना हुआ जारी जल्दी देखे

Short description :- Bihar Ration Card Radd 2022 बिहार राशन कार्ड को लेकर एक बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | इसके प्रशासन द्वारा राशन कार्ड धारक के लिए 10 बिंदु तैयार किये है | अगर कोई परिवार इन में से किसी भी एक बिंदु को पूरा करता है तो उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा |




इसके लिए उन्हें समय भी दिया गया है | इतने समय से आप अपने राशन कार्ड को बंद करवा सकते है | अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप पर सरकारी करवाई की जाएगी | इस खबर से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 



इन्हें भी देखे :-Bihar Class 1 To 12 Competition 2022 | Bihar Drawing Writing Debate and Photography Competition 2022 | बिहार प्रतियोगिता कक्षा 1 से 12वीं के लिए

Bihar Ration Card Radd 2022

राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम -2013 को धरातल पर उतारने के लिए जिला एवं अनुमंडल प्रशासन ने राशन कार्ड धारियों के लिए 10 बिन्दुओं पर जाँच करने का निर्णय लिया है | इसमें 10 में से किसी एक अर्हता को पूरा करने वाले परिवार द्वारा राशन कार्ड धारक होना या राशन का उठाव किया जाना गैर-क़ानूनी होगी | अभी फ़िलहाल ये खबर बिहार के सिवान जिले से आई है | लेकिन हो सकता है जल्द ही ये पूरी बिहार में लागु किया जाये | 




इन्हें भी देखे :-NSP Scholarship Apply 2022-23 | नेशनल स्कॉलरशिप आवेदन इस दिन से होगा शुरू

  इन लोगो का होगा राशन कार्ड रद्द

  • जिनके पास मशीन चालित तीन/चार पहिया वाले कृषि उपकरण है | 
  • सरकार में पंजीकृत गैर -कृषि उद्योग वाले परिवार गृहस्थी , 
  • परिवार के किसी भी सदस्य की मासिक आय 10,000 /- रूपये से अधिक हो | 
  • परिवार में कोई भी आयकर देते है या व्यवसायिक कर का भुगतान करते है | 



  • जिस मकान में रहते है उस मकान  में सभी कमरों मे पक्की दीवारों और छात्र के साथ तीन अथवा अधिक कमरे है | 
  • परिवार में कम से कम एक सिंचाई  उपकरण के साथ 2.5 एकड़ अथवा इससे अधिक सिंचित भूमि है | 
  • दो अथवा उससे अधिक फसली मौषम के लिए पांच एकड़ अथवा उससे अधिक सिंचित भूमि वाली गृहस्थी है | 
  • कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ कम से कम 7.5 एकड़ अथवा उससे अधिक  भूमि वाली गृहस्थी है |
  • आवेदक अथवा आवेदक के परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में है | 




इन्हें भी देखे :-Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2022 | बिहार कृषि यांत्रिक अनुदान योजना | बिहार सरकार बड़ी अपडेट फिर से शुरू हुआ ये योजना जल्दी देखे

 इस तिथि से करे अपना राशन कार्ड सरेंडर

ऊपर दिए गए अर्हत्ता को पूरा करने वाले परिवार को अपना राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया है | उपरोक्त संपत्ति वस्तु के मालिक सभी लाभुक अपना राशन कार्ड 15 दिनों के अन्दर अनुमंडल कार्यालय सिवान में सरेंडर करना सुनिश्चित करेगी | अन्यथा जांचोपरांत अवैध राशन कार्ड धारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ जुर्माने की वसूली की जाएगी | 



10 मई से लेकर 20 मई तक इस अभियान को चलाया जायेगा | अगर इस तिथि तक अयोग्य लाभार्थी अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करते है और अगर वो पकडे जाते है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी |




 

Bihar Ration Card Radd 2022 Important links
ज्यादा जानकारी के लिए Telegram पर जुड़े यहाँ क्लिक करे
Ration Card Online Apply New Portal Click Here
Bihar Ration Card Online Apply 2022 Click Here
Ration Card se Aayushman Card Banaye Click Here
Official website  Click Here




Scroll to Top