Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : Bihar Fasal Bima Yojana Kharif 2024 Online Apply : फसल बिमा खरीफ 2024 -25 के लिए ऑनलाइन शुरू किसानो को मिलेगा 20 हजार रूपये

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 :- बिहार के सहकारिता विभाग के तरफ से “बिहार राज्य फसल सहायता योजना” के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इस बार आवेदन खरीफ मौसम के फसल के लिए शुरू किये गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत कितना लाभ मिलता है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif इसके तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : Overviews
Post Name Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : Bihar Fasal Bima Yojana Kharif 2024 Online Apply : फसल बिमा खरीफ 2024 -25 के लिए ऑनलाइन शुरू किसानो को मिलेगा 20 हजार रूपये
Post Date 08/09/2024
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name बिहार राज्य फसल सहायता योजना
Apply Date 31 अक्टूबर 2024 तक
Apply Mode Online
Department सहकारिता विभाग
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : Short Details Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : खरीफ मौसम के फसल के लिए शुरू किये गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत कितना लाभ मिलता है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इसके तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किये गए है | इसके तहत अलग-अलग प्रकार के फसलो के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत  लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके तहत आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 



  • अगहनी धान :- राज्य के सभी 38 जिलो के कुल 534 अंचल के सभी आच्छादित ग्राम पंचायत |
  • भदई मकई :- राज्य के सभी 38 जिलो के कुल 534 अंचल के सभी आच्छादित ग्राम पंचायत |
  • भदई सोयाबीन – 3 जिला में (बेगुसराय , समस्तीपुर एवं खगड़िया)
  • अगहनी आलू :- 12 जिला में (पूर्णिया , पूर्वी चंपारण , बांका , कटिहार , गया , भागलपुर, सुपौल, भोजपुर, पश्चिमी चंपारण , मधुबनी, पटना एवं सिवान)
  • अगहनी बैंगन :-12 जिला में (समस्तीपुर, वैशाली, गया, पूर्वी चम्पारण , पश्चिमी चंपारण , कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, बेगुसराय, पटना एवं बांका)
  • अगहनी टमाटर :- 05 जिला में (समस्तीपुर, गया, भोजपुर, वैशाली एवं पटना)
  • अगहनी गोभी :12 जिला में (समस्तीपुर, वैशाली, कटिहार, सुपौल, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधेपुरा, बांका, किशनगंज, पूर्णिया एवं बेगुसराय)



Bihar Fasal Bima Yojana 2024 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

(क) थ्रेशहोल्ड उपज दर की तुलना में वास्तविक उपज दर में 20% तक हास (नुकशान) की स्थिति में 7,500 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो (02) हेक्टेयर तक कुल 15,000 रूपये सहायता राशी अनुमान्य है |

(ख) थ्रेशहोल्ड उपज दर की तुलना में वास्तविक उपज दर में 20% से ज्यादा हास (नुकशान) की स्थिति में 10,000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो (02) हेक्टेयर तक कुल 20,000 रूपये सहायता राशी अनुमान्य है |



Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : Important Dates

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |

  • पात्र किसानो का ऑनलाइन आवेदन :- 31 अक्टूबर 2024 तक
  • फसल कटनी प्रयोग के सम्पादन तथा इसके फलाफल के ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्टि एवं योग्य ग्राम
  • पंचायतो का चयन की अंतिम तिथि :- 15 फरवरी 2025
  • चयनित ग्राम पंचायतो / अधिसूचित क्षेत्र आवेदक किसानो द्वारा दस्तावेजो का पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि :- 15 मार्च 2025
  • सहायता राशी का भुगतान :- मार्च /अप्रैल 2025




Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

  • रैयत किसान :- ऐसे सभी किसान जो अपनी रैयती भूमि पर खेती स्वयं करते हो |
  • गैर-रैयत किसान :- ऐसे सभी किसान जो दुसरे रैयतों की भूमि पर खेती करते हो |
  • रैयत एवं गैर रैयत किसान :- ऐसे किसान जो अपनी रैयती भूमि पर खेती करने के साथ-साथ दुसरे रैयतो की भूमि पर भी खेती करते है |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : Important Documents

रैयत किसान :-

  • अद्यतन भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र /राजस्व रसीद
  • स्व घोषणा पत्र

गैर रैयत किसान :-

  • स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)

रैयत एवं गैर रैयत दोनों श्रेणी के किसान :-

  • अद्यतन भू स्वामित्व प्रमाण पत्र /राजस्व रसीद
  • स्व घोषणा पत्र (वार्ड सदस्य अथवा किसान सलाहकार द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित)




Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : आवेदन का माध्यम

  • पहला तरीका :- सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल के माध्यम से |
  • दूसरा तरीका :- ई-सहकारी मोबाइल एप्प (प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है) के माध्यम से |
  • तीसरा तरीका :- कॉल सेंटर (सुगम) पर फ़ोन के माध्यम से – (टोल फ्री न0 :- 18001800110)

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • सका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको ऑनलाइन सेवाएँ के विकल्प पर जाना होगा |
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Kharif : Important Links
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
PM Kisan EKYC Big Update Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top