Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022 for 689 Post | बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली ऑनलाइन आवेदन शुरू
Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2022 :-Central Selection Board or Constable (CSBC) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गयी है | ये भर्ती Prohibition Constable के पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती 689 पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | तो अगर अप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |
Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2022 इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी गयी है अगर अप आप इंटर पास है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | इसके आधारिकारिक सुचना का पढने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Police Prohibition Constable Vacancy 2022 | Bihar Police Prohibition Constable Recruitment 2022 for 689 Post | बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date
12/11/2022
Post Type
Job Vacancy
Vacancy Post Name
Police Prohibition Constable
Total Post
689
Start Date
14 November 2022
Last Date
14 December 2022
Apply Mode
Online
Official website
https://www.csbc.bih.nic.in/
Vacancy short details
ये भर्ती Prohibition Constable के पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती 689 पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | तो अगर अप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी गयी है अगर अप आप इंटर पास है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े
Bihar Police Prohibition Constable :-The candidate passed class 10+2 (intermediate) from a recognized board in India.
मद्य निषेध सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अहर्ता दिनांक 01/01/2022 तक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी |