Bihar Police CID Vacancy 2025 : बिहार पुलिस CID में आई नई भर्ती – ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करे

Bihar Police CID Vacancy 2025

Bihar Police CID Vacancy 2025 :- बिहार पुलिस के तरफ से Criminal Investigation Department (CID) में एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती दो अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है जिसके बारे में ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar Police CID Vacancy 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | Bihar Police CID Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Police CID Vacancy 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Police CID Vacancy 2025 : बिहार पुलिस CID में आई नई भर्ती – ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करे
Post Date  09/10/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  Assistant Director, Senior Scientific Assistant
Total Post  189
Apply Date  06/10/2025 to 31/10/2025
Apply Mode  Online
Official Website police.bihar.gov.in

Bihar Police CID Vacancy 2025 : Important Dates

Bihar Police CID Vacancy 2025 : इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • Start date for online apply :- 06/10/2025
  • Last date for online apply :- 31/10/2025
  • Apply Mode :- Online

Bihar Police CID Vacancy 2025 : Application Fee

  • प्रत्येक आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 100 निर्धारित है |
  • उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन अथवा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकते है |
  • Online माध्यम से शुल्क का भुगतान आवेदन पत्र में दिए गये Payment Gateway Link का उपयोग कर किया जा सकता है |
  • डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से शुल्क का भुगतान पुलिस उप महानिरीक्षक (अप.)-सह-अध्यक्ष , नियोजन बोर्ड, अपराध अनुसन्धान विभाग, बिहार पटना के पक्ष में भारतीय स्टेट बैंक (Payable at Patna Secretariat Branch Code- 00153) के माध्यम से किया जा सकता है | उक्त डिमांड ड्राफ्ट नाम्नांकित पते पर दिनांक – 31.10.2025 के प्राप्त हो जाये |

पता – पुलिस उप महानिरीक्षक(अप०)-सह-अध्यक्ष, नियोजन बोर्ड, अपराध अनुसंधान विभाग, बिहार, पटना, सरदार
पटेल भवन, ए ब्लॉक, प्रथम तल, बेली रोड, पटना -800023, दूरभाष संख्या-0612-2294159


Bihar CID Recruitment 2025 : Post Details

Post Name  Number of Post
सहायक निदेशक (Assistant Director) 89
वरीय वैज्ञानिक सहायक (Senior Scientific Assistant) 100




Bihar CID Vacancy 2025 : Education Qualification

सहायक निदेशक (Assistant Director) :-

  • रसायन : फॉरेंसिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जैव रसायनिक, औषध शास्त्र, विष विज्ञान में से किसी एक विषय में एम०एस०सी०/ एम०टेक०
  • भौतिकी :
  • फॉरेंसिक विज्ञान, भौतिकी, गणित में से किसी एक विषय में एम०एस०सी० / एम०टेक० अथवा कम्प्यूटर साईस, इलेक्ट्रॉनिक , इंस्ट्रूमेंटेशन में बी०टेक / बी0ई0 के साथ एक वर्ष की विशेषज्ञता
  • कंप्यूटर साईंस, इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल में बी०टेक० / बी०ई० के साथ एक वर्ष की विशेषज्ञता अथवा एप्लाईड भौतिकी में एम०एस०सी० / एम० टेक०
  • जीव विज्ञान : फॉरेंसिक साईंस, जीव विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, जीव रसायन, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, अनुवांशिकी, मॉलीक्यूलर बायोलॉजी में से किसी एक विषय में एम०एस०सी० / एम०टेक०
  • मनोविज्ञान : एम०एस०सी० / एम०टेक० / एम० το (साईक्लॉजी / क्लीनिकल साईक्लॉजी मे विशेषज्ञता)

वरीय वैज्ञानिक सहायक (Senior Scientific Assistant) :- 

  • रसायन : फॉरेंसिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जैव रसायनिक, औषध शास्त्र, विष विज्ञान में से किसी एक विषय में एम०एस०सी० / एम०टेक० ।
  • भौतिकी :
  • फॉरेंसिक विज्ञान, भौतिकी, गणित में से किसी एक विषय में एम०एस०सी० / एम० टेक० अथवा कम्प्यूटर साईंस, इलेक्ट्रॉनिक, इंस्ट्रूमेंटेशन में बी0टेक / बी0ई0 के साथ एक वर्ष की विशेषज्ञता ।
  • कंप्यूटर साईस, इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल में बी०टेक०/ बी0ई0 के साथ एक वर्ष की विशेषज्ञता अथवा एप्लाईड भौतिकी में एम०एस०सी० / एम०टेक०
  • जीव विज्ञान : फॉरेंसिक साईस, जीव विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, जीव रसायन, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, अनुवांशिकी, मॉलीक्यूलर बायोलॉजी में से किसी एक विषय में एम०एस०सी० / एम० टेक० ।
  • मनोविज्ञान : एम०एस०सी० / एम०टेक० / एम०ए० (साईक्लॉजी / क्लीनिकल साईक्लॉजी मे विशेषज्ञता)




Bihar Police CID Vacancy 2025 : Age Limit 

  • Minimum age limit :- 21 years.
  • Maximum age limit :- 65 years.

Bihar Police CID Vacancy 2025 : Pay Scale 

  • सहायक निदेशक (Assistant Director) :-रु. 65,000/-
  • वरीय वैज्ञानिक सहायक (Senior Scientific Assistant) :- रु. 50,000/-




Bihar Police CID Vacancy 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=> Bihar Police CID Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 

=> इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 

=> वहां जाने के बाद आपको “विधि विज्ञान प्रयोगशाला में अस्थायी रूप से संविदा के आधार पर नियोजन हेतु आवेदन” का लिंक मिलेगा | 

=> जिस पर आपको क्लिक करना होगा | 

=> इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 

=> जहाँ आपको “Registration” के विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | 

=> इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा | 

=> जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



Bihar Police CID Vacancy 2025 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Police Constable Vacancy 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Police CID Vacancy 2025 के तहत कितने पदों पर भर्ती निकली है?

इस भर्ती के तहत CID में कुल मिलाकर 189 पदों पर भर्ती निकाली गई है |

Bihar Police CID Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुए हैं?

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Police CID Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

इन पदों पर भर्ती को लेकर क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar Police CID Bharti 2025 के लिए आयु सीमा क्या रखी गई है?

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है। (आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।)

Bihar Police CID Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top