Bihar Motor Driving Training Institute Scheme 2023मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए सरकार देगी 20 लाख रूपये अनुदान |
Bihar Motor Driving Training Institute Scheme 2023 :- बिहार सरकार के तरफ से एक योजना चलाई गयी है | इस योजना का नाम है मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना | इस योजना के तहत सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने एवं निजी क्षेत्र के संस्थानों /व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के योजना है | इस योजना के तहत नौसिखिया वाहन चालको को कुशल वाहन चालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा | इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान को 20 लाख रूपये तक अनुदान (आर्थिक सहायता) प्रदान किया जायेगा |
Bihar Motor Driving Training Institute Scheme 2023 तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
इन्हें भी देखे :-PM Kisan Rejected List | पीएम किसान 1.86 करोड़ किसानो का लाभ बंद लिस्ट जारी जल्दी देखे |
Bihar Motor Driving Training Institute Scheme 2023 Overviews |
Post Name | Bihar Motor Driving Training Institute Scheme 2023 | मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के लिए सरकार देगी 20 लाख रूपये अनुदान |
Post Date | 09/12/2022 |
Post Type | Sarkari Yojana |
Scheme Name | Bihar Motor Driving Training Institute Scheme |
Apply mode | Offline |
योजना के तहत लाभ | 50% सब्सिडी या फिर 20 लाख रूपये |
Official website | https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html |
Yojana Short Details | इस योजना के तहत सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने एवं निजी क्षेत्र के संस्थानों /व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के योजना है | इस योजना के तहत नौसिखिया वाहन चालको को कुशल वाहन चालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा | इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान को 20 लाख रूपये तक अनुदान (आर्थिक सहायता) प्रदान किया जायगा |
इन्हें भी देखे :-Bihar Electric PumpSet Yojana 2023 | Bihar Electric Pump Yojana | बिहार सरकार दे रही है इलेक्टिक पंप सिंचाई के लिए ऐसे करे आवेदन
क्या है ये मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना 2023 |
इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान को प्रोत्साहन देने के लिए चलाई गयी है | इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से निजी क्षेत्र के संस्थानों /व्यक्तियों को लाभ दिया जायेगा | इस योजना के टाट जो जिले में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना करना चाहते है उन्हें सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत उन्हें 50% अनुदान दिया जायेगा | जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |
इन्हें भी देखे :-Bihar Niji Nalkup Yojana 2023 Online Apply | बिहार निजी नलकूप योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन
Bihar Motor Driving Training Institute Scheme 2023 इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ |
इस योजना के तहत वाहन चालन प्रशिक्षण विद्यालय की स्थापन हेतु कुल प्राक्कलित राशी का 50 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रूपये दोनों में जो न्यूनतम होगा वह अनुदान/आर्थिक सहायता राशी के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी |
इन्हें भी देखे :-E Shram Card Payment Check 2022 | अपने मोबाइल से चेक कर सकते है श्रम कार्ड का पैसा
Bihar Motor Driving Training Institute Scheme 2023 इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता |
आवेदक कोई व्यक्ति /कंपनी /फार्म /संस्थान हो सकते है | उन्हें आवेदन तथा निम्नांकित कागजात समर्पित करने होगी :-
- विहित प्रपत्र में आवेदन (जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है)
- विगत तीन वित्तीय वर्षो का दाखिल आयकर रिटर्न की प्रतिलिपि
- पहचान , स्वरूप व्यक्तियों के लिए आधार कार्ड की प्रतिलिपि /कंपनी के लिए कंपनी निबंधन द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र/फार्म के लिए , फार्म के रूप में निबधन प्रमाण पत्र /संस्थान के लिए संस्थान के रूप में निबंधन के साक्ष्य
- दो एकड़ जमीन के स्वामित्व का साक्ष्य -अंचलअधिकारी द्वारा निर्गत भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र/लीज स्वरूप में ली गई भूमि के लिए लीज का एकारानामा (कम से कम दस वर्षो के लिए वैध)
- प्रशिक्षण के लिए हेल मोटरवाहनों/भारी मोटर वाहनों की उपलब्धता का विवरण इत्यादि |
इन्हें भी देखे :-Bihar Post Matric Scholarship Last Date Extended | बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आवेदन तिथि बढ़ा जल्दी देखे
Bihar Motor Driving Training Institute Scheme 2023 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिग स्कूल की आवश्यक न्यूनतम आधारभूत संरचनाए |
ड्राइविंग ट्रैक , प्रशिक्षक , वाहन , प्रोजेक्टर एवं ऑडियो /वीडियो सिस्टम , कर्मशाला , क्लास रूम , फर्नीचर , सीसीटीवी , सिमुलेटर , शौचालय , पेयजल एवं अन्य व्यवस्था |
इन्हें भी देखे :-Bihar Udyami Yojana 2022 New Update | बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू
Bihar Motor Driving Training Institute Scheme 2023 ऐसे करे आवेदन |
इस योजना के तहत लाभ के लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको जिला परिवहन कार्यालय से इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा | इसके बाद आपको इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ जिला परिवहन कार्यालय में जमा कर देना है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से इसका आधिकारिक सुचना पढ़ सकते है |
Note :- अभी इस योजना के तहत राज्य के रजौली अनुमंडल क्षेत्र में आवेदन शुरू किये गए है जल्द ही हो सकता है बिहार के अन्य जगहों पर भी इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए जाये |
Bihar Motor Driving Training Institute Scheme 2023 Important links |
|
Check official notification | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Driving License Apply Online | Click Here |
Official website | Click Here |
Bihar Motor Driving Institute Scheme Name ?
मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण संस्थान प्रोत्साहन योजना 2023
Benefits available under this scheme?
the government will provide you a grant of 20 lakh rupees.
How to apply for benefits under this scheme?
Offline
How can I start a driving school in Bihar ?
Government will provide you grant to open school under this scheme
Can we join in driving school before 18 in India?
No