Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 : बिहार सरकार दे रही है गरीब परिवारों को 2 लाख रूपये रोजगार करने के लिए, जाने-योग्यता & आवेदन प्रक्रिया

Bihar Laghu Udyami Yojana 2026

Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 :- अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है और अपना खुद का काम करना चाहते है | तो आप सभी को सरकार के तरफ से खुद का काम शुरू करने के लिए 2 लाख रूपये दिए जाते है | ये पैसे आपको बिहार लघु उद्यमी योजना” के तहत दिए जाते है | ये पैसे आपको बिल्कुल मुफ्त में दिए जाते है | बिहार उद्यमी योजना क्या है, इस योजना के तहत लाभ के लिए क्या पात्रता रखी गई है और Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार में दी गई है |

Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 : Overviews
Post Name  Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 : बिहार सरकार दे रही है गरीब परिवारों को 2 लाख रूपये रोजगार करने के लिए, जाने-योग्यता & आवेदन प्रक्रिया
Post Date  31/10/2025
Post Type  Sarkari Yojana
Scheme Name  Bihar Laghu Udyami Yojana 2026
Benefit Amount  2 लाख रूपये बिल्कुल मुफ्त |
Apply Mode  Online
Official Website udyami.bihar.gov.in

Bihar Laghu Udyami Yojana 2026

Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 : राज्य में ऐसे बहुत सारे गरीब परिवार है जिनके पास खुद का कोई काम है नहीं है | जिसे देखते हुए सरकार के तरफ से ऐसे परिवार को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | ये सहायता उन्हें “बिहार लघु उद्यमी योजना” के तहत दी जाती है | Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 के तहत कितना लाभ मिलता है और लाभ किस प्रकार से दिए जाते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन आप इस आर्टिकल में दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |



Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 लाभ

Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 : इसके तहत सरकार के तरफ से गरीब परिवारों को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 2 लाख रूपये अनुदान के रूप में दिए जाते है | इस पैसे से वो अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते है और ये पैसे उन्हें वापस करने की आवश्यकता नहीं है | 



Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 के तहत जो 2 लाख रूपये दिए जाते है ये पैसे तीन अलग-अलग प्रकार किये जाते है | आपको बता दे की इसके तहत पहली किस में 25 प्रतिशत राशी दी जाती है | जिसका मतलब है की पहली क़िस्त में 50 हजार रूपये दिए जाते है | जिसके बाद दूसरी क़िस्त में लाभार्थियों को योजना की लागत का 50 प्रतिशत दिया जाता है | इसका मतलब है की 1 लाख रूपये दिए जाते है और सबसे अंतिम तीसरी क़िस्त में लाभार्थियों को 25% की राशी प्रदान की जाती है |

Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 पात्रता

=> आवेदक की तिथि से लाभुक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

=>लाभुक बिहार का निवासी होना चाहिए एवं उनके आधार कार्ड पर बिहार का पता अंकित होना चाहिए |

=>लाभुक की पारिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रु. से कम होनी चाहिए |

=>आवेदन देते समय अभ्यर्थी को को राज्य सरकार द्वारा आय प्रमाण पत्र हेतु घोषित सक्षम प्राधिकार से निर्गत पारिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रु. से कम होने का प्रमाण पत्र देना होगा |

=>मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (अनुसूचित जाति/ जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला युवा अल्पसंख्यक) में लाभ प्राप्त कर चुके लाभुक मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के पात्र नहीं होंगे एवं इसी प्रकार मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना में लाभ प्राप्त करने वाले लाभुक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (अनुसूचित जाति/जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा , अल्पसंख्यक) हेतु पात्र नहीं होंगे |

=>अर्थात दोनों में से एक ही योजना में लाभ प्राप्त किया जा सकेगा |



Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड (जिस पर बिहार का पता अंकित हो)
  • आय प्रमाण पत्र (प्रतिमाह 6000/- रुपये से कम)
  • जाति प्रमाण पत्र (सामान्य वर्ग को छोड़कर)
  • आयु प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)




Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 कार्य की सूची

खाद्य प्रसंस्करण =⇓

  • आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
  • मसाला उत्पादन (Spice Production)
  • नमकीन उत्पादन (Namkeen Production)
  • जैम/जेली/सॉस उत्पादन (Jam/Jelly/Sauce Manufacturing)
  • नूडल्स उत्पादन (Noodles Manufacturing)
  • पापड़ एवं बड़ी उत्पादन (Papad & Bari Manufacturing Unit)
  • आचार, मुरब्बा उत्पादन (Pickles Manufacturing Unit)
  • फलों के जूस की इकाई (Fruit Juice)
  • मिठाई उत्पादन (Sweets Production)

लड़की के फर्नीचर उद्योग =⇓

  • बढ़ईगिरी (Carpentry)
  • बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई (Bamboo Article and Furniture Manufacturing unit)
  • नाव निर्माण (Boat Maker)
  • बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर (Carpentry & Wood Furniture Workshop)
  • बेंत का फर्निचर निर्माण (Cane Furniture Manufacturing)

निर्माण उद्योग =⇓

  • सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि (Cement Jalli, Doors, windows etc.)
  • प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सामान (Plaster of Paris Item)




दैनिक उपभोक्ता सामग्री =⇓

  • डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु (Detergent Powder, Soap & Shampoo)
  • बिन्दी एव मेहंदी उत्पादन इकाई (Bindi&Mehandi Manufacturing Unit)
  • मोमबत्ती उत्पादन (Candle Manufacturing)

ग्रामीण इंजीनियरिंग =⇓

  • कृषि यंत्र निर्माण (Agri Equipment Manufacturing Unit)
  • गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई (Gate grill Fabrication Unit / Welding Unit)
  • मधुमक्खी का बक्सा निर्माण (Bee-Box Manufacturing)
  • आभूषण निर्माण वर्कशॉप (Gold Manufacturing Workshop)
  • स्टील का बॉक्स/ट्रंक/रैक निर्माण (Steel Box / Trunk / Racks Manufacturing Unit)
  • स्टील का अलमीरा निर्माण (Steel Almirah Manufacturing)
  • लोहार/हथौड़ा और टुल किट निर्माण (Blacksmitch/Hammer and Tool Kit Maker)
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स एवं आई.टी. आधारित =⇓
  • बिजली पंखा एसेम्बलिंग (Electrical Fan assembling)
  • स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग (Stabilizer / Inverter / UPS / CVT assembling)
  • आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र (IT Business Centre)

रिपेयरिंग एवं मेंटनेंस =⇓

  • मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग (Mobile Repairing & Mobile Charger Making)
  • ऑटो गैरेज (Auto Garage)
  • एयर कंडिसन रिपेयरिंग (Air Conditioner repair Service)
  • टू-व्हीलर रिपेयरिंग (Two Wheeler Repairing Shop)
  • टायर रिट्रेडिग (Tyre Vulcanizing / Retread)
  • डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग (Repair of Diesel Engines & Pump Sets)
  • बिजली मोटर बाइडिंग (Motor Winding)
  • ताला/चाभी की मरम्मति (Key Maker/Locksmith)




सेवा उद्योग =⇓

  • सैलून (Barber Shop (Saloon)
  • ब्यूटीपार्लर (Beauty Parlour)
  • ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स (Establishment of Dhaba/ Hotel/Restaurant/Food on Wheels)
  • ड्राईक्लीनिंग/लॉन्ड्री (Dry Cleaning/Laundry)
  • राजमिस्त्री (Mason)

विविध उत्पाद =⇓

  • सोना/चाँदी जेवर निर्माण (Gold/Silver Jewellery making Unit)
  • केला रेशा निर्माण (Banana Fibre)
  • फूल का माला/सजावटी माला निर्माण (Garland Maker)

टेक्सटाईल एवं होजरी उत्पाद =⇓

  • रेडिमेड वस्त्र निर्माण (Readymade garments)
  • कसीदाकारी (Knitting Machines & Garments)
  • बेडसीड, तकिया कवर निर्माण (Bed Sheet with Pillow Covers Set)
  • मच्छरदानी/मछली पकड़ने का जाल निर्माण (Mosquito Net/Fishing Net Manufacturing)

चमड़ा एवं इससे संबंधित उत्पाद =⇓

  • चमड़े के जैकेटस निर्माण (Leather Garments)
  • चमड़े के जूता निर्माण (Leather Shoes)
  • चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण (Leather Accessories like Bags, Belts, Wallets & Gloves etc.)
  • चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण (Leather and Rexin Sheets Cover for Vehicles)




हस्तशिल्प =⇓

  • पीतल/ब्रास नक्कासी (Brass / Bronze Craft)
  • काष्ठ कला आधारित उद्योग (Wood based Craft Industries)
  • पत्थर की मूर्ति निर्माण (Stone based)
  • जूट आधारित क्राफ्ट (Jute based)
  • लाह चूड़ी निर्माण (Lac Bangles)
  • गुड़िया और खिलौना निर्माण (Doll and Toy Maker)
  • टोकड़ी/चटाइ/झाड़ू का निर्माण (Basket/Mat/Broom Maker/Coir Weaver)
  • कुम्हार (मिट्टी का बर्तन/खिलौना निर्माण) (Potter)

अन्य =⇓

  • राज्य अनुश्रवण समिति द्वारा निर्धारित अन्य कोई व्यवसाय




Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • => इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको उद्योग विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • => इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • => वहां जाने के बाद आपको लॉग इन/ पंजीकरण का विकल्प मिलेगा |
  • => जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • => जहाँ आपको “BLUY” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • => इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • => जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • => इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • => जिसके माध्यम से Login करके आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

नोट :- इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर सरकार के तरफ से हर वर्ष तिथि निर्धारित की जाती है | जिसके बारे में ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी जाती है | इच्छुक व्यक्ति उस निर्धारित तिथि से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 



Bihar Laghu Udyami Yojana 2026 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Mahila Rojgar Yojana 2025 Aavedan Process Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
यह योजना क्या है?

यह योजना बिहार सरकार की पहल है, जिसका लक्ष्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर व बेरोजगार लोगों को स्वरोजगार शुरू करने में सहायता देना है।

किसको लाभ मिलेगा? / पात्रता क्या है?

मुख्य पात्रता की शर्तें निम्नानुसार हैं: आवेदक का स्थायी निवासी होना चाहिए — बिहार में। उम्र आमतौर पर 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परिवार की मासिक आय एक निश्चित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए (उदाहरण के लिए ₹6,000/माह का जिक्र है)।

लाभ संख्या क्या है? / कितनी राशि मिलती है?

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लगभग ₹2 लाख तक की सहायता दी जाती है, आमतौर पर तीन किस्तों में।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top