जाने इस पोस्ट में क्या है
ToggleBihar Labour Registration 2021श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन शुरू 2021 |
Short description :-Bihar Labour Registration 2021 बिहार सरकार द्वारा बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है |ऐसे मजदुर जिनके पास कोई काम नही है उन्हें निर्माण कार्य में काम दिया जाता है | ऐसे लोग मजदुर जो काम की तलाश में है उन्हें इस लेबर कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए जिससे उन्हें काम मिल सके |लेबर कार्ड में अपना नाम जुरबाने बाले मजदुर को सरकार द्वारा बहुत सारी लाभ दिए जाते है|
Bihar Labour Registration 2021 इस से जूरी साड़ी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप भी लेबर कार्ड में अपना नाम जुडवाना चाहते है | तो निचे दी गए जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे देखे |
Bihar Labour Registration 2021 श्रमिक पंजीकरण के लिए ऐसे करे आवेदन |
- इसका पंजीकरण करवाने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा
- वहां जाने के बाद आपको श्रमिक पंजीकरण का विकल्प नजर आएगा | जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- उस पर क्लिक करने के बाद बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन का दूसरा वेबसाइट खुल कर आएगा |
- इस वेबसाइट पर तीन विकल्प नजर आएगा |
- श्रमिक पंजिकरण :- नया लेबर कार्ड बनवाने के लिए श्रमिक रजिस्ट्रेशन के लिए श्रमिक पंजीकरण वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- श्रमिक लॉग इन :- पंजीकरण करने के बाद आवेदन करने के बाद स्टेट्स जानने और भी जानकारी के लिए श्रमिक लॉग इन का इस्तेमाल का सकते है |
- अधिकारी लॉग इन :- इस का उपयोग सिर्फ बिहार के श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी ही कर सकते है |
- श्रमिक पंजीकरण करने के लिए श्रमिक पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो कर आएगा |
- जिसमे आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी |
- जिसे आपको सही प्रकार से भरना होगा |
- सारी जानकारी भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक कर देना होगा |
- जब आपका रजिस्टेशन पूरा हो जाए |
- तो लॉग इन वाले विकल्प पर क्लिक करने फ़ोन नंबर और आधार नंबर की मदद से लॉग इन कर लेना है |
- लॉग इन करने के बाद आपसे कुछ जानकारी और कुछ दस्तावेज जमा करने होगे |
- इसे बाद आपका बिहार लेबर कार्ड के लिए रजिस्टेशन पूरा हो जायेगा |
- और आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दिया जायेगा |
Bihar Labour Registration 2021बिहार राज्य में निर्माण कार्य में किस कोटि के असंगठित कामगार आते हैं |
Bihar Labour Registration 2021 भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण, शल कोटि के कामगार,राज मिस्त्री,राज मिस्त्री का हेल्पर,बढ़ई,लोहार,पेंटर,भवन में बिजली एवं संलग्न कार्य करने वाले इलेक्टिशियन,भवन में फर्श/फ्लोर टाइल्स का काम करने वाले मिस्त्री एबं उसके सहायक,सेंट्रिग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले,गेट ग्रिल एवं वेल्डिंग का कार्य करने वाले,कंक्रीट मिश्रण करने वाले, कंक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले तथा कंक्रीट मिक्स ढोने वाले,महिला कामगार (रजा) जो सीमेन्ट, गारा मिक्स ढोने का कार्य करती है |
रौलर चालक,सड़क, पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर,सड़क, पुल बांध, भवन निर्माण कार्य में विभिन्न आधुनिक यंत्रों को चलाने वाले मजदूर,बांध, पुल सड़क या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार,भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले प्लम्बर, फीटर इत्यादि,ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर.रेलवे, टेलीफोन, हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे अकुशल अस्थायी कामगार,मनरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत (बागवानी एवं वानिकी को छोड़कर)।
Bihar Labour Registration 2021बिहार लेबर कार्ड के लिए जरुरी कागजात और महत्वपूर्ण बाते |
Bihar Labour Registration 2021 लेबर कार्ड निबंधन के लिए आवेदन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड (अनिवार्य)
- बैंक खाता
- उम्र प्रमाण पत्र (आधार कार्ड /मतदाता पहचान पत्र / ESIC / स्कूल प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र /चिकित्सा पदा0 द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र , जो सरकारी सेवा में सहायक सिविल सर्जन के निचे स्तर का न हो)
- नियोजक द्वारा 90 दिन कार्य करने के प्रमाण पत्र , दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ नियोजक द्वारा कार्य का प्रमाण नहीं देने की स्थिति में 90 दिनों का कार्य करने के संबंध में स्व -घोषण पत्र जमा करना होगा।
- 2. कल्याण बोर्ड से संचालित योजनाओ का लाभ लेने के लिए निर्माण स्रामिको को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करना एवं बोर्ड का सदस्य रहना अनिवार्य है | बिहार लेबर कार्ड पंजीयन के बाद ही उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान की जा सकती है |
- केवल ऐसे निर्माण कामगार जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम हो वो कल्याण बोर्ड के सदस्य बन सकते है |
- बिहार लेबर कार्ड के लिए निबंधन शुल्क के रूप में 20/- रुपये लिए जाते है | तथा मासिक अंशदान 50 पैसे प्रति माह के दर से एक मुश्त 5 वर्ष के लिए निबंधन करवाने के समय 30/- रुपये निबंधन एवं अंशदान शुल्क एकमुश्त 150/- रुपये देय है | 5 वर्ष के उपरांत श्रमिक को पुन: नवीकरण करवाना होगा |अंशदान समय से जमा नहीं करवाने पर सदस्यता समाप्त हो जाएगी | तथा श्रमिक को किसी प्रकार का लाभ बोर्ड से प्राप्त नहीं होगा |
- यदि बिहार लेबर कार्ड निबंधित निर्माण श्रमिक की सदस्यता अंशदान सही समय पर जमा करने के कारण टूट गयी हो तो इस इस टूट का निबंधन पदाधिकारी के द्वारा पुर्नजीवित किया जा सकता है |वशर्ते की निर्माण श्रमिक टूट की अवधि का बकाया अंशदान 50 पैसे प्रति माह की दर से बोर्ड के कोष में जमा कर दे |परन्तु इस प्रकार से सदस्यता दो बार से अधिक बार पुर्नजीवित नहीं किया जायेगा |
- ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे निर्माण स्थलों पर जाकर संबंधित पंचायत रोजगार सेवक /एस आर एम प्रवर्तन पदाधिकारी कार्यरत निर्माण स्रामिको का आवेदन ,वांछित कागजात विहित शुल्क के साथ प्राप्त करेगे | पंचायत रोजगार सेवक प्राप्त आवेदन पत्रों को अपनी स्पष्ट अनुशंसा के साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को उपलब्ध करायेगे |
- पंचायत रोजगार सेवर से प्राप्त आवेदन को कम से कम 5 प्रतिशत जाँच श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा भी किया जायेगा | इस प्रकार सभी प्राप्त आवेदनों का निबंधन ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ,( जो स्वयं निबंधन प्रदाधिकारी घोषित है) के द्वारा आधार कार्ड के सत्यापन के बाद किया जायेगा |
- इसी प्रकार शहरी क्षेत्रो में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी /श्रम अधीक्षक द्वारा निर्माण स्थलों पर जाकर कार्यरत निर्माण श्रमिको का आवेदन व् वांछित कागजात विहित शुल्क के साथ प्राप्त करेने | श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्राप्त आवेदन पत्रों को अपनी स्पष्ट अनुशंसा के साथ श्रम अधीक्षक को उपलब्ध करायेगे |
- श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से प्राप्त आवेदन का कम से कम 5 प्रतिशत जाँच श्रम अधीक्षक द्वारा भी किया जायेगा |इस प्रकार सभी प्राप्त आवेदनों का निबंधन ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ,( जो स्वयं निबंधन प्रदाधिकारी घोषित है) के द्वारा आधार कार्ड के सत्यापन के बाद किया जायेगा |
Bihar Labour Registration 2021बिहार सरकार के द्वारा लेबर कार्ड धारको को दिए जाने वाले सभी लाभ का विवरण |
मातृत्व लाभ :-
- इस के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है | यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है |
- शिक्षा के लिए वितिये सहायता :-
- नुय्नतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस|
- विवाह के लिए वितीये सहायता :-
- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अंतररस्टये विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है |
- साईकिल क्रय योजना :-
- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर
- औजार क्रय योजना :-
- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार |
- भवन मरमम्ती अनुदान योजना :-
- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार |लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा |
- पेंशन :-
- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा | बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो |
- विकलांगता पेंशन :-
- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-
- दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :-
- रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को
- मृत्यु लाभ :-
- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो | अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा |
- परिवार पेंशन :-
- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो |
- पितुत्व लाभ :-
- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा |
- नकद पुरस्कार :-
- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा |
- लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:-
- वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी
- बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:-
- Bihar labour card apply 2021 इस का लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी
Bihar Labour Registration 2021 Important links | |
For online registration | Click here |
Login | Click here |
बिहार सम्पत्ति स्वामित योजना 2021 | Click here |
Official website | Click here |
इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिये गए विडियो को एक बार जरुर देखे
Tags :- bihar labour card check,labour card office in bihar,labour card application status bihar,bihar ka labour card,bihar labour card print,bihar labour card suchi,bihar labour card kaise check kare,labour card bihar sarkar,labour card status check bihar,bihar labour card 2020,bihar labour card form pdf,labour card benefits in bihar in hindi,labour card registration in bihar,bihar labour card online form,bihar labour card download,bihar labour card online 2020,bihar labour card form pdf download,bihar labour card department,bihar labour card list 2020,bihar labour card status check,labour card online in bihar,bihar labour card yojana,bihar labour card online process,bihar labour card kaise banega,bihar labour card kaise banaenlabour card in bihar,bihar labour card form download,bihar labour card online kaise kare,bihar labour card news,bihar labour card status,bihar labour card online registration,bihar labour card registration online,bihar labour card sahayata,bihar labour card website,bihar labour card renewal kaise kare,labour card online apply bihar 2020,bihar labour card aavedan,labour card apply in bihar,bihar labour card kaise banaye,bihar labour card list,