Bihar Labour Card Payment List 2022

Bihar Labour Card Payment List 2022 | आपको मिलेगा या नहीं लेबर कार्ड का 5000 हजार रूपये ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

जाने इस पोस्ट में क्या है

Bihar Labour Card Payment List 2022

आपको मिलेगा या नहीं लेबर कार्ड के तहत 5000 हजार रूपये ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

Bihar Labour Card Payment List 2022 :- बिहार लेबर कार्ड धारको के लिए एक बहुत ही अहम जानकारी सामने आई है | जैसा की आप सभी जानते है की सरकार के तरफ से सभी लेबर कार्ड धारको को वर्ष में 5000/- रूपये प्रदान किये जाते है | Bihar Labour Card Payment List 2022 ये पैसे उन्हें दो अलग-अलग योजनाओं के तहत दिए जाते है | इन योजनाओं का लाभ केवल उन लेबर कार्ड धारको को दिए जाते है जिनका नाम सरकार द्वारा जारी लिस्ट में शामिल होता है |




Bihar Labour Card Payment List 2022 तो अगर आप भी एक लेबर कार्ड धारक है और जानना चाहते है की आपको इस योजना के तहत पैसा मिलेगा या नहीं तो जल्द से जल्द इस लिस्ट में अपने नाम की जाँच करे | इस लिस्ट को कैसे check करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | Bihar Labour Card Payment List 2022 इस लिस्ट को check करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



Bihar Labour Card Payment List 2022 अगर आप बिहार राज्य के श्रमिक है और अब तक आपने लेबर कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके तहत क्या-क्या लाभ मिलेगा इसके लिए क्या योग्यता रखी गयी है इससे जुडी सारी जानकारी आपको निचे विस्तार में मिल जायेगा | बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 




इन्हें भी देखे :-Smart Ration Card Download | Smart Ration Card Kaise Download Kare

Bihar Labour Card Payment List 2022 क्या होता है लेबर कार्ड

Bihar Labour Card Payment List 2022 लेबर कार्ड के एक खास प्रकार का कार्ड होता है | जिसे राज्य सरकार के तरफ से प्रदान किया जाता है | ये कार्ड केवल उन लोगो को दिया जाता है निर्माण कामगार मजदुर होते है | इस लेबर के कार्ड के माध्यम से उन्हे एक अलग पहचान दिया जाता है | जिससे की योग्य श्रमिको सरकार के तरफ से उचित लाभ प्रदान किया जा सके | 



Bihar Labour Card Payment List 2022 जिससे की लेबर कार्ड के माध्यम से उन्हें सरकार द्वारा श्रमिको के लिए चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके |तो अगर आप एक निर्माण कामगार मजदुर है तो जल्द से जल्द लेबर कार्ड के लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन करने आवेदन की स्थिति की जाँच करने आदि का लिंक निचे मिल जायेगा |




इन्हें भी देखे :-PM Kisan 12th Instalment Date 2022 | जानें PM किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त कब आएगी

Bihar Labour Card Payment List 2022

Bihar Labour Card Payment List 2022 जब किसी श्रमिक का लेबर कार्ड बनाया जाता है तो सरकार के तरफ से उन्हें हर वर्ष 5000/- रूपये प्रदान किये जाते है | इसके लिए सरकार के तरफ से एक लिस्ट जारी किया जाता है जिन भी श्रमिक का नाम इस लिस्ट में शामिल होता है उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है |



Bihar Labour Card Payment List 2022  श्रमिको को ये पैसे लेबर कार्ड के तहत चलाये जाने वाले दो अलग-अलग प्रकार के योजनाओं के तहत दिए जाते है | उन दोनों योजना के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इसके आलावा बिहार सरकार के तरफ से लेबर कार्ड धारको को अलग-अलग प्रकार के बहुत सारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है जिसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |

  • Bihar Labour card yojana  वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,000/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी
  • Bihar Labour card yojana  बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:– इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित दी जाएगी





इन्हें भी देखे :-Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2022 | सरकार देगी गाय,भैस खरीदने के लिए पैसा | मिलेगा 2 लाख रूपये तक अनुदान ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Labour Card Payment List 2022 लेबर कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ

  • मातृत्व लाभ :- Bihar Labour Card Online Apply 2022 के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है | यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है |
  • शिक्षा के लिए वितिये सहायता :-नुय्नतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस|



  • विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अंतररस्टये विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है |
  • साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर
  • औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार |
  • भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार |लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा |
  • पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा | बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो |
  • विकलांगता पेंशन :- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को
  • मृत्यु लाभ :- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो | अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा |




  • परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो |
  • पितुत्व लाभ :- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा |
  • नकद पुरस्कार :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:- वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी
  • बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:- इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
  • वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,500/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |




इन्हें भी देखे :-National Means-cum-merit Scholarship Scheme 2023 | राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना 2023 आवेदन शुरू

Bihar Labour Card Payment List 2022 ऐसे चेक करे लेबर कार्ड पेमेंट लिस्ट

  • Bihar Labour Card Payment List 2022 लेबर कार्ड के तहत मिलने वाले पैसे के लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसकी जाँच करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Register Labour का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको District/Area/Municipal Corporation और Ward No.जैसे जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद आपको Search पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने Bihar Labour Card Payment List 2022 खुलकर आ जाएगी |
  • अगर आपका नाम इस Bihar Labour Card Payment List 2022 में होगा तो आपको इस योजना के तहत 5000/- रूपये का लाभ जरुर दिया जायेगा |





इन्हें भी देखे :-Bihar Beej Anudan Online Apply Rabi Fasal 2022-23 | बिहार बीज अनुदान आवेदन रबी फसल 2022-23

Bihar Labour Card Payment List 2022 लेबर कार्ड के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक मजदुर वर्ग का होना चाहिए तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • आवेदक भारत का नागरिक और बिहार का रहने वाला या प्रवासी मजदुर होना चाहिए |
  • आवेदक को बिहार के किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट में काम करता होना चाहिए|
  • मजदुर जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक का के रूप में काम किया हो |




इन्हें भी देखे :-Mukhyamantri Vridha Pension Yojana Online Apply 2022 | Bihar Vridha Pension Yojana Online Apply 2022 | मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना

Bihar Labour Card Payment List 2022 Important document

  • आवेदक का आधार कार्ड की छायाप्रति
  • आवेदक का बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • आवेदक 2 फोटो
  • आवेदक आवासीय प्रमाण पत्र
  • आवेदक उम्र प्रमाण पत्र
  • आवेदक घोषणा पत्र
  • आवेदक नियोजन द्वारा 90 Days कार्य करने का प्रमाण पत्र





इन्हे भी देखे :-Ration Card New Update 2022 | अब इस महीने तक मिलेगा मुफ्त राशन जल्दी देखे

Bihar Labour Card Payment List 2022 ऐसे करे लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • Bihar Labour card yojana  इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपके सामने Labour registration का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिल जायेगा |
  • उस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा |
  • जिसे आपको भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करके इस फॉर्म को जमा कर देना है |




इन्हें भी देखे :-Voter Card Mobile Number Link | Voter Card Unique Mobile Number Link

Bihar Labour Card Payment List 2022 ऐसे चेक करे अपने आवेदन की स्थिति
  • Bihar Labour card yojana  लेबर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन के माध्यम से ये check कर सकते है का आपका आवेदन अभी कहा है |
  • आपका लेबर कार्ड बन कर तैयार हुआ है या नहीं |
  • इसके लिएआपको लेबर कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Labour registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको आवेदन की स्थिति check करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |





इन्हें भी देखे :-PM Kisan Payment Update | PM Kisan Waiting For Approval By State | इन किसानो को मिलेगा पैसा

Bihar Labour Card Payment List 2022 ऐसे करे लेबर कार्ड के तहत चलाये जाने वाले योजना के लिए आवेदन
  • Bihar Labour card yojana  बिहार लेबर कार्ड के तहत बहुत सारी योजनाये चलाई जाती है |
  • किन्तु इसके तहत कुछ ऐसी योजना है जिसका लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा |
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले लेबर कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Scheme Application का विकल्प मिलेगा |



  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको Apply For Scheme का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको अपना लेबर कार्ड number डालकर Show करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा |
  • इस फॉर्म आपको लेबर कार्ड के तहत चलाये जाने वाले सभी योजना जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है उनके विकल्प मिलेगे |
  • आप जिस भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उस का चुनाव करना होगा |
  • इसके बार आपको उस योजना के तहत मांगे जाने वाली सारी जानकारी और दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा |
  • इसके बाद आपको इस आवेदन को submit कर देना है |
  • इसके बाद आपको एक निबंधन संख्या प्रदान किया जायेगा जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |





इन्हें भी देखे :-how to download old voter id card | old voter id card download online | अब पुराने वोटर कार्ड को भी कर सकते है ऑनलाइन डाउनलोड जल्दी देखे

Bihar Labour Card Payment List 2022 ऐसे चेक करे अपने आवेदन की स्थिति
  • Bihar Labour card yojana  आपने लेबर कार्ड योजना के तहत जिस भी योजना के लिए आवेदन किया है घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आप उस योजना की स्थिति की जाँच कर सकते है |
  • इसके लिए आपको आवेदन करने के बाद प्राप्त निबंधन संख्या की जरूरत होगी |



  • लेबर कार्ड योजना के तहत योजना के लिए आवेदन किये गये |
  • आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद Scheme Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको Check Scheme Application Status का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको Registration No. डाल Show पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |




Bihar Labour Card Payment List 2022 Important links
For Payment List Check Click Here
For Labour card online Registration Click Here
Labour card Yojna Onine apply Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Ration Card Online Apply 2022 Click Here
Official website Click Here



Bihar Labour Card Payment List 2022 FAQ

Q:- What is the Official Website to Make Bihar Labour Card ? (Bihar Labour Card Payment List 2022)

Ans :- Citizen of Bihar who works as a Labour in Bihar are eligible to make Labour Card and they can visit the official website bocw.bihar.gov.in to apply online for Labour Card

Q:- How to Download Bihar Labour Card Online ?(Bihar Labour Card Payment List 2022)

Ans :- Follow below steps to download Labour Card Online –
1. Visit on the official website – bocw.bihar.gov.in
2. Click on “View Registration Status”
3. Now, Enter Mobile Number and Aadhar Card Number
4. Labour Card will be displayed
5. Finally, Download the Labour Card

Q:- How to Check Bihar Labour Card Application Status ?(Bihar Labour Card Payment List 2022)

Ans :- Follow below steps to check application status of Labour Card –
1. Visit on the official website – bocw.bihar.gov.in
2. Click on “View Registration Status”
3. Now, Enter Mobile Number and Aadhar Card Number
4. Application Status of Labour Card will be displayed

Q:- How to Download Bihar Labour Card Online ?(Bihar Labour Card Payment List 2022)

Ans :- For downloading the Labour Card, you can visit on the official website – bocw.bihar.gov.in

Scroll to Top