Bihar Labor Accident Grant Online Apply 2021

Bihar Labor Accident Grant Online Apply 2021 | बिहार प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान आवेदन 2021

Bihar Labor Accident Grant Online Apply 2021

बिहार प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान आवेदन 2021

Short description :- Bihar Labor Accident Grant Online Apply 2021  बिहार सरकार के द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गयी है | बिहार से बहुत ही ऐसे लोग है जो बिहार से बाहर मजदूरी का काम करते है | ऐसे में उन मजदूरो के लिए बिहार सरकार ने इस योजना को चलाया है | इस योजना के तहत  बिहार राज्य के प्रवासी मजदुर की देश या विदेश में कहीं भी दुर्घटना या कोरोना से मृत्यु होने पर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा |




ये योजना बहुत पहले ही चला दी गयी है | पर अब इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है | तो अगर आप एक प्रवासी मजदुर है | जल्द से जल्द जा कर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे | इस योजना के तहत आवेदन करने पर उन्हें कुछ रुपये का अनुदान दिया जायेगा | 2020 में इस योजना में कोरोना से महामारी में मौत पर भी अनुदान का प्रावधान किया गया है |



Bihar Labor Accident Grant Online Apply 2021 इस योजना से जूरी साड़ी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप भी एक प्रवासी मजदुर है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

बिहार प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान आवेदन 2021 क्या है ये योजना

बिहार से बहुत ही ऐसे लोग है जो बिहार से बाहर मजदूरी का काम करते है | ऐसे में उन मजदूरो के लिए बिहार सरकार ने इस योजना को चलाया है | इस योजना के तहत  बिहार राज्य के प्रवासी मजदुर की देश या विदेश में कहीं भी दुर्घटना या कोरोना से मृत्यु होने पर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा |




ये योजना बहुत पहले ही चला दी गयी है | पर अब इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है | तो अगर आप एक प्रवासी मजदुर है | जल्द से जल्द जा कर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे | इस योजना के तहत आवेदन करने पर उन्हें कुछ रुपये का अनुदान दिया जायेगा |

बिहार प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान आवेदन 2021 किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना के तहत केवल बिहार राज्य के मजदूरो को इसका लाभ मिलेगा | इस योजना के तहत अगर बिहार का कोई भी मजदुर देश या विदेश में दुर्घटना ग्रस्त होता है | तो बिहार सरकार के तरफ से उन्हें इस योजना के तहत अनुदान में कुछ राशी प्रदान की जाएगी |


बिहार प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान आवेदन 2021

इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

  • राज्य से बाहर काम करने वाले मजदूरो को मिलेगा लाभ |
  • आतंकबादी मामले में शिकार होने पर भी लाभ|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए मजदुर की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होना अनिवार्य है |



  • बिहार राज्य प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान योजना के अंतर्गत मजदूरो को ट्रेन या सड़क दुर्घटना ,विघुत स्पर्श घात , सांप काटने ,पानी में डूबने ,अगलगी ,पेड़ या बिल्डिंग से गिर जाने ,जंगली जानवरों के आक्रमण और आतंकवादी अथवा आपराधिक आक्रमण का शिकार होने पर भी मजदूरो को अनुदान का लाभ मिलेगा |
  • Note :- चोट ,आत्महत्या या मादक द्रव्यों के सवाल के प्रभाव से हुई दुर्घटना कानून का उल्लंघन करने में अगर कोई भी दुर्घटना होती है | तो इस योजना के अंतर्गत मुआवजा नहीं दिया जायेगा |

बिहार प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान आवेदन 2021 इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत बिहार राज्य के प्रवासी मजदुर की देश या विदेश में कहीं भी दुर्घटना या कोरोना से मृत्यु होने पर इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा | इस योजना के तहत आवेदन के 14 दिनों में एक लाभ रुपये का अनुदान दिया जायेगा |




2020 में इस योजना में कोरोना से महामारी में मौत पर भी अनुदान का प्रावधान किया गया है |मृत्यु पर एक लाख रुपये ,दुर्घटना में स्थायी पूर्ण अपंगता की स्थिति में 75,000 हजार रुपये और आंशिक अपंगता पर 37,500 रुपये अनुदान दिया जायेगा |

Bihar Labor Accident Grant Online Apply 2021 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रखंड ,अंचल के आरटीपीएस काउंटर या ऑनलाइन माध्यम इ आवश्यक कागजात के साथ आवेदन देना होगा |



  • इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा |
  • निचे दिए गये लिंक के माध्यम से जाकर आप डायरेक्ट जा कर भी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




बिहार प्रवासी मजदुर दुर्घटना अनुदान आवेदन 2021 Important links
For online apply Click Here
PM Garib kalyan ann yojna Click Here
Official website Click Here

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Comments are closed.

Scroll to Top