Bihar Krishi Yantrik Mela 2024

Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 : बिहार कृषि यांत्रिकरण मेला 2024 सभी यंत्रो पर मिलेगा 80% तक अनुदान

Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 :- बिहार सरकार के कृषि विभाग के तरफ से राज्यस्तरीयकृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024) का आयोजन किया जा रहा है | इस मेले में सरकार के तरफ से किसानो को कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए आवेदन दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसान निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर जाकर इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | ऐसे बहुत सारे किसान है जो कृषि यंत्रो पर अनुदान प्राप्त करना चाहते है किन्तु अनुदान मिलने में उन्हें परेशानी होती है इसी को देखते हुए सरकार के तरफ से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है |

Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो वो निर्धारित तिथि से इसके तहत लगने वाले मेले में भाग लेकर इसके तहत लाभ प्राप्त कर सकते है | इस मेले में आप किस प्रकार से भाग ले सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस मेला में भाग लेना चाहते है तो इस आर्टिकल  को पूरा जरुर पढ़े | इस मेले के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 : Overviews
Post Name Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 : बिहार कृषि यांत्रिकरण मेला 2024 सभी यंत्रो पर मिलेगा 80% तक अनुदान
Post Date 09/02/2024
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name बिहार कृषि यांत्रिक अनुदान
मेला का नाम राज्यस्तरीयकृषि यांत्रिकरण मेला (एग्रो बिहार-2024)
विभाग बिहार कृषि विभाग
मेला लगने की तिथि 8 से 11 फरवरी, 2024
Official Website farmech.bih.nic.in
Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 Short Details Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 इस मेले में सरकार के तरफ से किसानो को कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए आवेदन दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसान निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर जाकर इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | ऐसे बहुत सारे किसान है जो कृषि यंत्रो पर अनुदान प्राप्त करना चाहते है किन्तु अनुदान मिलने में उन्हें परेशानी होती है इसी को देखते हुए सरकार के तरफ से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है |

Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 : राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला

  • कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कुल 110 प्रकार के कृषि यंत्रो पर अनुदान अनुमान्य है |
  • यंत्रवार अनुदान की जानकारी विभागीय वेबसाइट / जिला कृषि कार्यालय / प्रखंड कृषि कार्यालय / कृषि समन्वयक से प्राप्त कर सकते है |
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानो के लिए अधिक अनुदान का प्रावधान है |
  • कार्यक्रम से कार्यान्वयन में खुलापन एवं पारदर्शिता सुनिशिच्त करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रबंधन किया गया है |
  • कृषको से कृषि यंत्रो के लिएय प्राप्त योग्य आवेदनों में से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवेदक का चयन कर स्वीकृति पत्र (परमिट) निर्गत किया जायेगा |




  • बीस हजार रूपये या उससे कम अनुदान वाले कृषि यंत्रो पर निबंधित गैर-रैयत कृषक (वास्तविक खेतिहर) भी अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • यंत्र का मेल एवं मॉडल तथा आपूर्तिकर्त्ता प्रतिष्ठान का चयन किसान द्वारा स्वयं करने का प्रावधान किया गया है |
  • वे अपनी इच्छानुसार कृषि विभाग द्वारा सूचीबध्द में क्रय करेगे |
  • उन यंत्रो पर विधिवत निर्धारित अनुदान अनुमान्य होगा |

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana : कृषि यांत्रिक अनुदान योजना के तहत मिलने वाले लाभ

किसानो को कृषि यंत्री पर 40% से 80% तक अनुदान दिया जायेगा | इसके तहत राज्य के सभी वर्गों के किसानो को लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत कौन से यंत्र पर कितना अनुदान दिया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी आप इसके तहत जारी लिस्ट में देख सकते है | इसके SMAM योजना के तहत छोटे ट्रैक्टर (18.20 पी.टी.ओं. एच.पी.) सहित कुल 09 प्रकार के कृषि यंत्रो पर किसानो को अनुदान दिया जाना है |


Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 : मेला लगने का समय और स्थान

  • कृषि यांत्रिकरण मेला लगने की तिथि :- 8 से 11 फरवरी, 2024
  • समय :- प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 7 बजे तक
  • स्थान :- गाँधी मैदान, पटना
  • नोट :- मेला में प्रवेश गाँधी मैदान के गेट नं. 10 (राम गुलाम चौक के सामने) से किया जा सकता है |

Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 : मेले में किसानो को दिए जायेगे ये फायदे

इस मेले में सरकार के तरफ से कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कृषि यंत्रो पर अनुदान दिए जायेगे इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे कृषि योजनाओ के तहत किसानो को लाभ देने के लिए कृषि मेला का आयोजन किया जाता है | ऐसे किसान जो कृषि यांत्रिक अनुदान योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आप इस मेले में भाग ले कर इसके लिए लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |



Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 : मेला का मुख्य आकर्षण

  • देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओ द्वारा आधुनिक यंत्रो का प्रदर्शन |
  • आधुनिकतम कृषि यंत्रो के बारे में जानकारी देने हेतु प्रतिदिन किसान पाठशाला का संचालन |
  • स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानो के लिए कृषि यंत्र क्रय करने पर सरकारी अनुदान देने का प्रावधान |
  • प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन |




Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 : Official Notice 

Bihar Krishi Yantrik Mela 2024

Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 : कृषि यांत्रिकरण योजना

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से कुल 110 प्रकार के कृषि यंत्रो पर अनुदान देय है | जिसमे खेत की जुताई , बुआई , निकाई -गुड़ाई , सिंचाई, कटाई , दौनी , इत्यादि तथा गन्ना एवं उद्यान से संबधित कृषि यंत्र भी शामिल किये गये है | इसके तहत OFMAS Portal पर सूचीबध्द विक्रेता से ही सूचीबध्द यंत्र क्रय करने पर कृषको के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है |




केंद्र प्रायोजित सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन योजना (SMAM) 2023-24 अंतर्गत कुल 6443.71 लाख (चौसठ करोड़ तेतालीस लाख एकहत्तर हजार) रूपये की लागत से कृषि यंत्रो , कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र बैंक एवं स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना हेतु अनुदान दिया जाना है |



Bihar Krishi Yantrik Mela 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Official Notification Click Here New Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
इन्हें भी देखे :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top