Bihar krishi yantr yojna apply 2020

Short description बिहार सरकार द्वारा बिहार के किसानो के लिए कृषि यन्त्र खरीदने पर अनुदान देने की घोषणा की है | इसके तहत जो भी किसान कृषि के जुरे यंत्र  ख़रीदना चाहते है उन्हें इन यन्त्र के खरीद पर अनुदान दिया जाएगा | इस अनुदान को लेने के लिए किसान को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा |इस अनुदान में किसानो को कृषि यंत्रो को खरीदने के लिए 40 से 70 प्रतिशत तक का अनुदान मिलगा | इस से येसे किसान जो पैसे के कमी के कारण कृषि के जूरी यंत्रो को खरीदने में अक्षम थे वो भी कृषि यन्त्र खरीद कर अपने कृषि को और बेहतर कर सकते है | इस योजना का लाभ वो किसान नही ले सकते जो पहले इस योजना का लाभ ले चुके है | वो किसान जिनके पास कृषि करने के लिए जमीन नही है वो किसान इस योजना का लाभ नही ले सकते है |इस से जूरी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे | 
  • इस योजना से होने वाले लाभ –
  •   किसानो के किसान श्रेणी और कृषि यंत्रो के आधार पर 40% से 70% तक का अनुदान दिया जाएगा |
  •   जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते है वो ऑनलाइन आवेदन कर कृषि यन्त्र खरीद सकते है |
  •    इस योजना से किसानो को बहुत कम पैसे में भी जरुरी कृषि यन्त्र प्राप्त हो जाएगा |                                                   
  • किन किसानो को मिल सकता है इस योजना का लाभ –
  • केवल वो किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते है जिनके पास कृषि योग्या भूमि है
  • किसान इनकम टैक्स के दायरे में नही आता हो |
  • किसानो पहले येसे किसी योजना का लाभ नही लिया हो |
Important Dates
Online Application Start Date:-20/09/2020 Application End Date:- 15/01/2021
Important papers –
  • किसान आधार कार्ड /परिचयपत्र
  • बैंक पास बुक
  • आयप्रमाणपत्र
  • मूलनिवास
  • किसान की फोटो
  • जमीन की नक़ल (जमाबंदी /खेतोनी )
  • अन्य आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज
Important links-
Official website Click here
Online apply Click here
krishi kalyan online aavedan  Click here 
Scroll to Top