Short description :-Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bahali Bhagalpur 2022 बिहार कृषि विभाग के तरफ से अलग-अलग समय पर अलग-अलग जिले में सचीव की बहाली निकाली जा रही है | इसके बारे में हम लगातार आपको जानकारी दे रहे है | एक बार फिर से बिहार के एक जिले में सचीव के पद की भर्ती निकाली गयी है | ये भर्ती भागलपुर जिले में निकाली गयी है |
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकरी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
बिहार कृषि विभाग सचिव बहाली (भागलपुर) आवेदन प्रक्रिया
आवेदन का विहित प्रपत्र एवं सचिव चयन एवं जल छाजन समिति के सदस्यों का चयन संबंधित अर्हता एवं मर्गार्शिका कार्यलय सहायक निदेशक (शषय), भूमि संरक्षण ,परिसर तिलकामांझी लालबाग ,भागलपुर से प्राप्त किया जा सकता है |
आवेदन पत्र भेजने का पता :-आवेदन विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र कार्यालय सहायक निदेशक (शषय), भूमि संरक्षण ,भागलपुर-सह-पी0 आई0 ए0 WDC PMKSY-2.0 , कृषि भवन परिसर तिलकामांझी लालबाग ,भागलपुर 812001 में कार्यालय अवधि में श्री मुकेश कुमार WDT एवं श्री उज्जवल कुमार भर्ती डाटा एंट्री ऑपरेटर के समक्ष जमा कर सकते है | या उक्त पते पर निबंधित डाक से इस तरह भेज सकते है|
कृषि विभाग सचिव :-सचिव चयन हेतु न्यूनतम शैक्षेनिक योग्यता B.Com, B.Sc, B.A उत्तीर्ण होगी | B.com अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी | अभ्यर्थी नहीं उपलब्ध होने पर I.Com, I.Sc, I.A उत्तीर्ण आवेदकों पर उसी क्रम में विचार किया जायेगा |