Bihar KCC Mega Camp 2025

Bihar KCC Mega Camp 2025 : बिहार के किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी KCC मेगा शिविर का आयोजन इस दिन से, सभी को मिलेगा लाभ

Bihar KCC Mega Camp 2025 :- बिहार के सभी किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी आई है | बिहार में सहकारिता विभाग के तरफ से के.सी.सी. ऋण को लेकर मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इस शिविर के माध्यम से राज्य का कोई भी किसान किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते है | इस मेगा शिविर को लेकर सहकारिता विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | अगर आप भी के.सी.सी. ऋण लेना चाहते है तो इस मेगा शिविर में जाकर ऋण के लिए आवेदन करे |

Bihar KCC Mega Camp 2025 इसके तहत मेगा शिविर का आयोजन कब किया जायेगा और मेगा शिविर में भाग लेने के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी के इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर इस शिविर के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | के.सी.सी. ऋण के लिए आवेदन करने और मेगा शिविर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar KCC Mega Camp 2025 : Overviews
Post Name  Bihar KCC Mega Camp 2025 : बिहार के किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी KCC मेगा शिविर का आयोजन इस दिन से, सभी को मिलेगा लाभ
Post Date  16/01/2025 
Post Type  Sarkari Yojana 
Camp Name  के.सी.सी. ऋण मेगा शिविर
Camp Date  22/01/2025
Department  सहकारिता विभाग
Official Website  esahkari.bih.nic.in
Bihar KCC Mega Camp 2025 : Short Details  Bihar KCC Mega Camp 2025 : इस शिविर के माध्यम से राज्य का कोई भी किसान किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते है | इस मेगा शिविर को लेकर सहकारिता विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | अगर आप भी के.सी.सी. ऋण लेना चाहते है तो इस मेगा शिविर में जाकर ऋण के लिए आवेदन करे |

Bihar KCC Loan Camp 2025

Bihar KCC Mega Camp 2025 : बिहार के सहकारिता विभाग के तरफ से मेगा शिविर का आयोजन किया जायेगा | इसके तहत राज्य के सभी सहकारी बैंकों के सभी शाखाओ द्वारा के.सी.सी. ऋण का वितरण एवं नवीकरण हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है | राज्य का कोई भी किसान इस मेगा शिविर में जाकर के.सी.सी. ऋण के लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप पहले से के.सी.सी. ऋण के लिए आवेदन कर चुके है तो आप अपने ऋण का नवीकरण कर सकते है | इस शिविर के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे मे पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 



Bihar KCC Mega Camp 2025 : Important Dates

Bihar KCC Mega Camp 2025 : इस योजना के तहत लाभ को लेकर मेगा शिविर का आयोजन कब किया जायेगा इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके तहत होने वाले शिविर में भाग लेकर लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | 


  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 16/01/2025 
  • मेगा शिविर का आयोजन :- 22/01/2025

Bihar KCC Mega Camp 2025 : मेगा शिविर में होने वाले कार्य

Bihar KCC Mega Camp 2025 : इस मेगा शिविर में किसानो को के.सी.सी. ऋण दिया जायेगा | इसके साथ ही ऐसे किसान जिन्होंने ने पहले के.सी.सी. ऋण लिया है उन सभी का ऋण नवीकरण (Renewal) किया जायेगा |



Bihar KCC Mega Camp 2025 : इन्हें मिलेगा के.सी.सी. ऋण योजना का लाभ

Bihar KCC Mega Camp 2025 : इस शिविर के माध्यम से पैक्स के अतिरिक्त सब्जी उत्पादक एवं डेयरी कार्य में संलग्न कृषको को के.सी.सी. ऋण का वितरण किया जायेगा |



Bihar KCC Mega Camp 2025 : ऐसे करे मेगा शिविर के माध्यम से लोन के लिए आवेदन

जो भी किसान इस मेगा शिविर के माध्यम से के.सी.सी. ऋण (लोन) के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निर्धारित तिथि से नजदीकी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा स्थित शिविर में पहुंचकर अवसर का लाभ उठाएँ |



Bihar KCC Mega Camp 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज 

Bihar KCC Mega Camp 2025 इसके तहत लोन के लिए आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इसके तहत लोन के लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | 



  • आवेदन पत्र
  • दो पासपोर्ट आकार के फोटो
  • आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट आदि (इसमें से कोई एक)
  • पता जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि
  • राजस्व प्राधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भूमि का प्रमाण
  • फसल पैटर्न (उगाई गई फसलें) रकबे के साथ
  • 1.60 लाख रुपये/3.00 लाख रुपये से अधिक की ऋण सीमा के लिए प्रतिभूति दस्तावेज, जैसा लागू हो। ·मंजूरी के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज
Bihar KCC Mega Camp 2025 : के.सी.सी. ऋण पर लगने वाला ब्याज

सी शिविर के माध्यम से सहकारी बैंकों द्वारा 7% ब्याज दर पर के.सी. ऋण उपलब्ध कराया जता है | कृषको द्वारा ससमय ऋण का भुगतान करने पर मात्र 3% ही ब्याज देय होगा |



Bihar KCC Mega Camp 2025 : Important Links
Check Official Notification  Click Here New Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Kisan Credit Card Online Apply 2025 Click Here New Image
Official Website Click Here New Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top