Bihar Job Camp 2025 : 10वीं/12वीं पास के लिए पटना में जॉब कैंप का आयोजन, नौकरी का शानदार मौका – जाने पूरी डिटेल्स

Bihar Job Camp 2025

Bihar Job Camp 2025 :- बिहार श्रम संसाधन विभाग के तरफ से जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली जाएगी | इस जॉब कैंप को लेकर श्रम संसाधन विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | ऐसे युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे है उन्हें लिए एक बहुत ही अच्छा मौका होने वाला है | इसके तहत भर्ती कौन-कौन से पद के लिए निकाली जाएगी , इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar Job Camp 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसेक बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इसके लिए आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Job Camp 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Job Camp 2025 : 10वीं/12वीं पास के लिए पटना में जॉब कैंप का आयोजन, नौकरी का शानदार मौका – जाने पूरी डिटेल्स
Post Date 06/12/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  Diploma Trainee & Field Officer
Apply Date 09/12/2025 to 17/12/2025
Apply Mode  Offline 
Official Website state.bihar.gov.in/labour

Bihar Job Camp 2025

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना के तरफ से दिनांक -09.12.2025 , 10.12.2025 एवं 17.12.2025 को सुबह 11:00 बजे दोपहर 3:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा | इसके तहत भर्ती कौन-कौन से पदों के लिए निकाली गई है | जॉब कैंप का आयोजन कब, कहाँ और किस प्रकार से किया जायेगा इसके बारे में निचे विस्तार में दी गई है | 



Bihar Job Camp 2025 : जॉब कैंप लगने की तिथि

  • 09.12.2025
  • 10.12.2025
  • 17.12.2025



Bihar Job Camp 2025 : जॉब कैंप का विवरण

कंपनी का नाम जॉब कैंप की तिथि जॉब कैंप का स्थान
Subroc Ltd Chennai Plant 09.12.2025 अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना, छठा तल्ला, A-ब्लॉक नियोजन भवन , नियर इनकम , टैक्स गोलंबर – 800001
Subroc Ltd Chennai Plant 10.12.2025 सरकारी आई.टी.आई. पटना सिटी |
Adi Chitrapupta Finance, Limited 17.12.2025 “विश्वासी महिला विकास समिति, ऐनखान रोड , बजरंगी आयल मिल के पीछे , दुल्हिन बाजार, पटना |




Bihar Job Camp 2025 : Education Qualification

  • Diploma Trainee :- Diploma & ITI
  • Field Officer :-12th Pass

Bihar Job Camp 2025 : Age Limit 

  • Diploma Trainee :-
  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 25 years.
  • Field Officer :-
  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 30 Years.




Bihar Job Camp 2025 : Pay Scale 

  • Diploma Trainee :- 16800/-
  • Field Officer :- 11000/- ESI + PF + Gratuity

Bihar Job Camp 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी निचे विस्तार में दी गई है | 

इसके तहत भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र की छाया प्रति, बायोडाटा, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ निर्धारित स्थल पर ससमय उपस्थित होकर नि:शुल्क जॉब कैंप भाग लेना होगा |



Bihar Job Camp 2025 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
BTSC Work Inspector Recruitment 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Job Camp 2025 क्या है?

यह एक रोजगार कैंप है जहाँ 10वीं/12वीं पास युवाओं को विभिन्न प्राइवेट व सरकारी पार्टनर कंपनियों में नौकरी का मौका दिया जाता है।

Bihar Job Camp 2025 कहाँ आयोजित होगा?

यह कैंप पटना में निर्धारित स्थान पर आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी नोटिस में दी गई है।

इस जॉब कैंप में कौन आवेदन कर सकता है?

10वीं, 12वीं पास उम्मीदवार और ITI/Diploma धारक भी आवेदन कर सकते हैं (यदि नोटिस में हो)।

जॉब कैंप में कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?

आधार कार्ड, रिज़्यूमे, पासपोर्ट फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, मोबाइल नंबर आदि।

क्या इस जॉब कैंप में आवेदन शुल्क है?

सामान्यतः ऐसे कैंप नि:शुल्क होते हैं। उम्मीदवार बिना किसी शुल्क के शामिल हो सकते हैं।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top