Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice : जमीन सर्वे ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि ख़त्म, अब ऐसे होगा आवेदन नोटिस जारी

Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice

Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice :- बिहार जमीन सर्वे को लेकर एक नया नोटिस जारी किया गया है | जैसा की आप सभी को पता है की जमीन सर्वे के लिए स्वघोषणा जमा करने की अंतिम तिथि ख़त्म हो चुकी है | ऐसे में जमीन सर्वे को लेकर जानकारी सामने आई है जिसमे ये बताया गया है की भूमि सुर्वेक्षण हेतु स्वघोषणा तथा वंशावली जमा करने को लेकर रैयतों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वघोषणा एवं वंशावली ऑनलाइन जमा करने की सुविधा अभी भी उपलब्ध कराई जा रही है | रैयतों से अनुरोध है की शीघ्र अपने कागजात ऑनलाइन जमा करें |

Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice :ऐसे रैयत जिन्होंने से अभी तक अपना सर्वे का स्वघोषणा अपलोड नहीं किया है तो जल्द से जल्द जाकर स्वघोषणा अपलोड करे | आप किस प्रकार से सर्वे को लेकर स्वघोषणा अपलोड कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी है | अगर आपने भी सर्वे को लेकर स्वघोषणा अपलोड करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | जमीन सर्वे को लेकर स्वघोषणा अपलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Bhumi Survey Online Apply New Notice : Overviews
Post Name Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice : जमीन सर्वे ऑनलाइन फॉर्म भरने का अंतिम तिथि ख़त्म, अब ऐसे होगा आवेदन नोटिस जारी
Post Date 02/04/2025 
Post Type Jamin Survey New Update
Update Name Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice
Survey Form Apply Mode Online/Offline
Official Website dlrs.bihar.gov.in
Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice : Short Details Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice : जमीन सर्वे के लिए स्वघोषणा जमा करने की अंतिम तिथि ख़त्म हो चुकी है | ऐसे में जमीन सर्वे को लेकर जानकारी सामने आई है जिसमे ये बताया गया है की भूमि सुर्वेक्षण हेतु स्वघोषणा तथा वंशावली जमा करने को लेकर रैयतों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वघोषणा एवं वंशावली ऑनलाइन जमा करने की सुविधा अभी भी उपलब्ध कराई जा रही है | रैयतों से अनुरोध है की शीघ्र अपने कागजात ऑनलाइन जमा करें |

Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice

Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice : बिहार जमीन सर्वे को लेकर नया नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | जिसमे ये जानकारी दी गयी है की जमीन सर्वे को लेकर अंतिम तिथि को बढाया नही गया है किन्तु अभी भी ऑनलाइन के माध्यम से सर्वे को लेकर स्वघोषणा जमा किया जा सकता है | लेकिन अगर सर्वे को लेकर स्वघोषणा जमा करने की अंतिम तिथि को बढाया नहीं गया तो ऑनलाइन के लिए स्वघोषणा जमा करने ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 दिनों का समय दिया जायेगा | अगर आपने भी स्वघोषणा जमा नहीं किया था तो जल्द से जल्द जाकर स्वघोषणा जमा करे | 



Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice : महत्वपूर्ण तिथि

Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice : बिहार भूमि सर्वे को लेकर स्वघोषणा अपलोड करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है | निर्धारित तिथि के बाद कोई भी रैयत अपना स्वघोषणा जमा नहीं कर सकते है | बिहार भूमि सर्वे को लेकर स्वघोषणा जमा करने की अंतिम तिथि क्या रखी गई थी इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है |



 बिहार भूमि सर्वे को लेकर स्वघोषण की तिथि :- 31 मार्च 2025

Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice : ऐसे करे भूमि सर्वे के लिए ऑनलाइन

  • सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले स्वघोषण & वंशावली प्रपत्र को डाउनलोड करके इसे सही प्रकार से भरना होगा |
  • इसके बाद आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको स्व-घोषण हेतु प्रपत्र-2 यहाँ से समर्पित करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको जिला select करके Go के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Note :- स्वघोषणा & वंशावली प्रपत्र डाउनलोड करने के लिंक आपको इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में मिल जायेगा |

Bihar Jamin Survey Online Apply New Official Notice

Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice

Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice : विस्तृत प्रक्रिया

  • दिए गये लिंक के माध्यम से स्वघोषणा हेतु प्रपत्र-2 डाउनलोड करें तथा प्रिंट आउट करा कर सभी विवरण भरें |
  • उसी प्रकार वन्शाव्लिल या बंटवारानामा की आवश्यकता होने पर प्रपत्र 3 (1) को डाउनलोड कर सभी विवरण भरें |
    “स्वघोषणा हेतु प्रपत्र 2 समर्पित करें” लिंक पर क्लिक करके अपना जिला चुने |
  • प्रपत्र में आवेदक अपना विवरण (नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर इत्यादि) भरें तथा Verify Mobile पर Click करें |
  • आपको मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा , उसे भरकर मोबाइल नंबर पर सत्यापन करें |
  • अपना जिला, अंचल मौजा इत्यादि चुनते हुए खाता नंबर, खेसर नंबर तथा जमीं के मालिक का नाम दर्ज करें |
    आवश्यकतानुसार “Add more holder” बटन पर click कर खाता, खेसरा को जोड़े |
  • प्रपत्र-2, आवश्यकतानुसार प्रपत्र 3 (1) तथा लगान रसीद/ ऑनलाइन जमाबंदी पंजी सहित जमीं के हित अर्जित करने का साक्ष्य (जैसे-विक्रय पत्र, खतियान , बंटवारानामा इत्यादि) इन सभी दस्तावेजो का एक साथ पीडिएफ बना लें, जिसका साइज़ 3 एमबी से कम हो |
  • उपरोक्त पीडीऍफ़ को “Save” बटन के माध्यम से स्वघोषणा प्रपत्र समर्पित कर Referance ID भविष्य के उपयोग हेतु सुरक्षित रख लें |
  • अपलोड की गई स्वघोषणा तथा वंशावली को Refereance ID के सहयोग से पोर्टल पर पुन: सर्च किया जा सकता है |




Bihar Jamin Survey Online Apply New Notice : Important Links
Jamin Survey Online Apply Click HereNew Image
स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र-2 डाउनलोड करें Click HereNew Image
वंशावली हेतु प्रपत्र-3(1) डाउनलोड करें Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
PM Awas Yojana Gramin 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top