Bihar Jal Mitra Vacancy 2024

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 : बिहार में आई जल मित्र के 5000 पदों पर बंपर भर्ती 10वीं पास करे आवेदन (Upcoming Vacancy)

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 :- बिहार के युवाओ के लिए बड़ी खुशखबरी आई है | बिहार में नल जल योजना के तहत एक बहुत ही बंपर भर्ती आई है | ये भर्ती 5000 पदों पर भर्ती आने वाली है | ये भर्ती नल जल योजना में जल मित्र के पदों पर आने वाली है |  इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कब से कब तक शुरू किये जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन किस प्रकार से लिए जायेगे और नियुक्ति की प्रक्रिया क्या होगी इसके बारे में आप इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देख सकते है |इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 : Overviews
Post NameBihar Jal Mitra Vacancy 2024 : बिहार में आई जल मित्र के 5000 पदों पर बंपर भर्ती 10वीं पास करे आवेदन (Upcoming Vacancy)
Post Date01/08/2024
Post TypeJob Vacancy (Upcoming)
Vacancy Post Nameजल मित्र (पलंबर)
Total Post5000
Scheme Nameहर घर नल जल योजना
आवेदन शुरू होने की प्रक्रियादिसम्बर से पहले
Official Websitestate.bihar.gov.in
Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 : Short DetailsBihar Jal Mitra Vacancy 2024 : ये भर्ती 5000 पदों पर भर्ती आने वाली है | ये भर्ती नल जल योजना में जल मित्र के पदों पर आने वाली है |  इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कब से कब तक शुरू किये जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024

इस भर्ती को लेकर ये जानकारी दी गयी है की हर घर नल जल योजना के तहत हर जिले के प्रखंड स्तर पर सभी गाँवो , पंचायतो में दिसम्बर तक पांच हजार जल मित्रो यानी पलंबर का प्रशिक्षण मिलेगा | इसको लेकर पीएचइडी और श्रम संसाधन विभाग में समझौता हुआ है |



Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 : Important Dates

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग के तरफ से दिसम्बर तक जल मित्रो को प्रशिक्षण दिया जायेगा | इसका मतलब है की दिसम्बर से पहले इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिए जायेगे | तो अभी दिसम्बर के 3-4 महीने का समय बचा हुआ है इसका मतलब है की विभाग के तरफ से इन्ही 3-4 महीनो में इन पदों पर भर्ती को लेकर पहले ऑफिसियल नोटिस जारी किये जायेगे जिसके बाद इसके लिए आवेदन भी शुरू कर दिए जायेगे |


Bihar Nal Jal Yojana Vacancy 2024 : Post Details

Post NameNumber of Post
Jal Mitra जल मित्र (पलंबर)5000




Bihar Jal Mitra Bharti 2024 : Education Qualification

इन पदों पर भर्ती को लेकर क्या शैक्षणिक योग्यता रखी जाएगी इसके बारे में अधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है | किन्तु नल जल योजना के तहत निकाली गयी पुरानी भर्ती के अनुसार ये कहा जा सकता है की इन पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी जा सकती है  |

Jal Mitra  :- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से  कम से कम 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए (अनुमानित शैक्षणिक योग्यता)



Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 : Official Notice 

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 : इसके तहत मिलने वाले फायदे

इन पदों पर भर्ती को लेकर युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा | जैसे ही युवा इस प्रशिक्षण को पूरा कर लेते है तो उन्हें सरकार के तरफ से एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा | जिसका इस्तेमाल भविष्य में कभी भी कहीं भी (देश-विदेश) में नौकरी के लिए कर सकते है | 



Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के आवेदन किस प्रकार से लिए जायेगे इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी साफ़ जानकारी नहीं दी गयी है | किन्तु बताया गया है की इसके तहत हर जिले के प्रखंड स्तर पर सभी गाँवो , पंचायतो में दिसम्बर तक पांच हजार जल मित्रो यानी की पलंबर का प्राशिक्षण मिलेगा | तो ऐसे हो सकता है की इन पदों पर भर्ती गाँव या पंचायत स्तर से लिए जाये |




किन्तु अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको अभी थोड़ा इंतजार करना होगा क्योकि सरकार के तरफ से जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन को लेकर जानकारी दी जाएगी | जिसके बाद आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 : नियुक्ति प्रक्रिया

इसके तहत गाँव-पंचायत स्तर पर अभ्यर्थियों का चयन कर वाटर मैनेजमेंट एंड प्लंबिंग स्किल कोउन्सिल्ग को प्रशिक्षण हेतु भेजेगा, जिसके उपरांत अभ्यर्थियों को काउन्सली द्वारा प्रखंड और ग्राम स्तर पर ही प्रशिक्षित किया जायेगा | इसमें बिहार कौशल विकास मिशन की भूमिका अनुश्रवण और सुचौर प्रंबधन के साथ ससमय प्रशिक्षण कराने हेतु सहयोगी की होगी | यह प्रशिक्षण 10 दिनों का होगा जिसमे कुल 80 घंटो का प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है , जिसमे 50 घंटे का प्रायोगिक एवं 30 घंटे का सैद्धांतिक प्रशिक्षण करा कर दक्ष बनाया जायेगा |



Bihar Jal Mitra Vacancy 2024 : Important Links
Home PageClick HereNew Image
Check Paper NoticeClick HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
Bihar Mukhyamantri Shram Shakti Yojana 2024Click HereNew Image
Official WebsiteClick HereNew Image

Join Us On Social Media

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top