Bihar ITI New Vacancy 2021

Bihar ITI New Vacancy 2021

Bihar ITI New Vacancy 2021

Short description :- Bihar ITI New Vacancy 2021  श्रम संसाधन विभाग ने आईटीआई में सवानिवृत्त पदाधिकारी के लिए संविदा पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है | विभागीय संकल्प के मुताबिक पदाधिकारियो का वेतनमान नियमित पदादिकरियो के अनुरूप रहेगा | विभाग के मुताबिक ,आईटीआई में प्रसनिक नियंत्रण उपनिदेशक , प्राचार्य और उपप्राचार्य द्वारा होता है | प्राचार्य और उपप्राचार्य के पदों के लिए भर्ती निकाली गयी है |




Bihar ITI New Vacancy 2021  तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े | इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | जैसे ही इन पदों के लिए आवेदन किया जाएगी | आपको हमारी वेबसाइट के माध्यम सबसे पहले जानकारी दी जाएगी |



सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में बिहार औघोगिक प्रशिक्षण सेवा का पुनर्गठन किया गया है | जिसमे प्राचार्य पद को सीधी भर्ती से हटा कर पूरी तरह से संवीग्रीय प्रोन्नति का पद कर दिया गया है | अब केवल उपप्राचार्य वेतन स्तर -9 के पद पर ही सीधी नियुक्ति हो सकेंगे | इसमें बक का 75 % सीधी भर्ती से और 25 प्रतिशत फीडर कैडर के रूप में बिहार औधोगिक प्रशिक्षण अनुदेशक संवर्ग के पदाधिकारीयो की प्रोन्नति से नियुक्ति होगी |



Post details 

Post name Number of post
उपप्राचार्य (वेतन स्तर -9) 124
उपप्राचार्य 76




Age limit 

इन पदों के लिए उम्र सीमा चयन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष होगी विशेष परिस्थिति में 65 वर्ष के बाद भी 67 वर्ष किया जा सकेगा | लेकिन वैसे पदों , जिसकी सेवानिवृति की उम्र 65 वर्ष है | पर संविदा के आधार पर नियोजन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 70 वर्ष होगी |



Important links
Bihar Medical Officer Vacancy 2021 Click here
Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana 2021 Click here
Official website Click here
Scroll to Top