Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana 2021

Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana 2021

Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana 2021

Short description :- Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana 2021 इस योजना के तहत सभी मैट्रिक छात्र -छात्राओं को कुछ पैसे इनाम के रूप में दिए जाते है |मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधा वृति योजना एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति योजना  हेतु | 





Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana 2021 वार्षिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी कोटि छात्र-छात्राओं हो तथा अनुसूचित जाति जनजाति कोटि के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन आवेदन का इस योजना का लाभ ले सकते है |इस योजना के तहत उच्च शिक्षा की प्रोत्साहित करने एवं छात्र छात्राओं के आगे निर्भर बनाने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बहुत सारी योजनाओ को लाभ दिया जाता है |



Mukhyamantri balak/balika Protsahan Yojana 2021  इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Important dates 
  • Start date for online apply :- 
  • Last date for online apply :- NO

   योजनाओं के नाम और उनके तहत दिए जाने वाले लाभ 

  • मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्सहन योजना :-
  • इस योजना के अंतर्गत समान्य वर्ग के बालिका एवं पिछड़ा वर्ग के बालिका को लाभ दिया जाता है |इस योजना के तहत प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण हुए बालिकाओ को 10000 रु की राशी दी जाती है |
  • मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना :-
  • इस योजना का लाभ उच्च जाति के अल्पसंख्यक सहिक बालक को भी लाभ दिया जाता है | प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण है | और जिनकी बार्षिक आय 150000 से कम हो उन्हें 10000 की राशी दी जाती है |




  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघा वृति योजना :- 
  • इस योजना का लाभ पिछड़ा वर्ग के बालक को दिया जाता है | वैसे छात्र जिन्होंने के प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण किया है | और जिनकी पारिवारिक आय 150000 तक हो इन्हें 10000 की राशी दी जाती है |
  • मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग में धन वृद्धी योजना :-
  • इस योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक /बालिका को लाभ दिया जाता है जो प्रथम श्रेणी से मैत्रिच्क उत्तीर्ण हुए है | इस के तहत छात्रो को 10000 रुपये दिए जाते है |



  • मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मेधाभृति योजना :-
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाती एवं अनुशुचित जनजाती कोटि के ऐसे बालक /बालिका जिन्होंने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण किया है | उन्हें 10000 रुपये दिए जाते है | साथ ही द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण करने पर 8000 रुपये दिए जाते है |
Important document 
  • Registration no 
  • Date of birth /total mark (maitric)



  • Aadhaar :- Number & Name 
  • Bank account 
  • IFSC code
  • Bank account holder name
  • Mobile number 
  • Income certificate 



Important links 
For applicant Login Click here
Student Status Click here
Student List Click here
भारत सरकार की नई अपडेट अब घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस Click here
Official Website Click here
Scroll to Top