Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : बिहार होम गार्ड भर्ती ये सभी कागजात लगेगा – जल्दी बनवा लो

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document :- बिहार में होम गार्ड के पदों पर बंपर भर्ती चल रही है | ऐसे बहुत सारे आवेदक है जो इसके लिए आवेदन करना चाहते है किन्तु उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है की इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी | तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करते समय आपको कौन-कौन से दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे |

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : अगर आप होम गार्ड के पदों के लिए आवेदन करते समय लगने वाले दस्तावेज के बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान से जरुर पढ़े | बिहार होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : Overviews
Post Name  Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : बिहार होम गार्ड भर्ती ये सभी कागजात लगेगा – जल्दी बनवा लो
Post Date  14/04/2025
Post Type  Job Vacancy , Apply Documents
Vacancy Post Name  Home Guard
Total Post  15,000
Apply Date  27/03/2025 to 16/04/2025
Apply Mode  Online
Official Website onlinebhg.bihar.gov.in
Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : Short Details  Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : ऐसे बहुत सारे आवेदक है जो इसके लिए आवेदन करना चाहते है किन्तु उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है की इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी | तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करते समय आपको कौन-कौन से दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे |

Bihar Home Guard Documents : Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ होने की तिथि :- 27/03/2025
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 16/04/2025 मध्य रात्रि
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन




Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : Post Details

Post Name Number of Post
Home Guard 15,000

Bihar Home Guard Documents Required In Hindi

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 


  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • स्थायी निवास प्रमाण-पत्र
  • जन्मतिथि से संबधित मैट्रिक/समकक्ष प्रमाण-पत्र
  • इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र
  • इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा अंक प्रमाण-पत्र
  • अन्य शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • आरक्षण के दावे हेतु प्रमाण पत्र (यदि आरक्षण का दावा करते है तो)

Bihar Home Guard Physical Date 2025 : Bihar Police Home Guard Physical Date & Center List Out : बिहार होम गार्ड भर्ती इस दिन होगा फिजिकल सुचना जारी

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : स्वच्छ नामांकन हेतु अर्हताएं

  • अभ्यर्थी बिहार के स्थायी निवासी होंगे |
  • उम्र :- दिनांक 01/01/2025 तक सभी वर्गों के पुरुष, महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 19 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए |
  • शैक्षणिक योग्यता :- अभ्यर्थी को उच्च माध्यमिक (इंटरमीडिएट/इंटर) अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • शारीरिक योग्यता :- अभ्यर्थी को शरीरिक रूप से कठिन मैदानी कार्य के लिए सक्षम होना चाहिए |




शारीरिक मापदण्ड :- 

(क) ऊँचाई :- सभी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी (पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के जिलों को छोड़कर) के लिए न्यूनतम ऊँचाई 05 फीट 04 इंच (162.56 से.मी.) होनी चाहिए | पूर्णियां एवं कोसी प्रमंडल के जिलो (पूर्णियां , अररिया , किशनगंज , कटिहार , सहरसा , सुपौल एवं मधेपुरा जिला के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 05 फीट 02 इंच (157.5 से.मी.) होनी चाहिए |

(ख) सीना :- सभी वर्गों के पुरुष अभ्यर्थी (पूर्णिया एवं कोसी प्रमंल्ड के जिले के पुरुष अभ्यर्थी को छोड़कर) के लिए सीना बिना फुलाए 31 इंच (79 से.मी.) होनी चाहिए | पूर्णियां एवं कोसी प्रमंडल के जिलों (पूर्णिया, अररिया, किशनगंज , कटिहार, सहरसा , सुपौल एवं मधेपुरा जिला) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए सीना 30 इंच (76 से.मी.) होनी चाहिए |
सभी वर्गों के महिला अभ्यर्थी के लिए सीना मापी नहीं होगी |

नोट :- थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदण्ड तथा शरीरिक दक्षता परीक्षा का मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे |

चरित्र :- अभ्यर्थी का नैतिक चरित्र स्वच्छ होना चाहिए |

गृहरक्षको के स्वच्छ नामांकन इस शर्त के साथ किया जायेगा की अभ्यर्थी कम से कम तीन वर्ष की सेवा गृह रक्षा वाहिनी , बिहार को देने पर सहमत है |



Bihar Police Constable Exam 2025 Study Guide PDF | 1000+ PYQ | VVI Questions & Practice Sets – Best E-Book PDF

Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको For New Application form (Apply) के विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Bihar Home Guard Vacancy 2025 Document : Important Links
Bihar Police Pervious year Question PDF
Click HereNew Image
Bihar police Best E-Book PDF Download Click HereNew Image
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Check Center List Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top