Bihar Graduation Pass Scholarship Payment

Bihar Graduation Pass Scholarship Payment : ग्रेजुएशन पास 50 हजार इस दिन मिलेगा सूचना हुआ जारी

Bihar Graduation Pass Scholarship Payment :- बिहार सरकार के तरफ से बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत एक अप्रैल 2021 से 30 सितम्बर , 2023 तक जिन बालिकाओ के स्नातक अंतिम वर्ष से उत्तीर्णता के रिजल्ट आये थे, उन्हें अपलोड कर दिया गया है | जिन भी छात्राओं ने इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था किन्तु उन्हें अब तक प्रोत्साहन योजना का पैसा नहीं दिया गया है | ऐसे में छात्राओं को इस बात का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है की उनका पैसा कब दिया जायेगा, इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पेमेंट लिस्ट में उनका नाम है या नहीं | अगर आप ये जानना चाहते है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है |

Bihar Graduation Pass Scholarship Payment क्यों इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कब तक आपको पैसा मिलेगा , कितने विद्यार्थियों को पैसा दिया जायेगा और पेमेंट लिस्ट में अपने नाम की जाँच कैसे करनी है | तो अगर आपने भी इस योजना के तहत  लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | जिससे की आपको इससे जुडी सारी जानकारी मिल सके | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Graduation Pass Scholarship Payment : Overviews
Post Name  Bihar Graduation Pass Scholarship Payment : ग्रेजुएशन पास 50 हजार इस दिन मिलेगा सूचना हुआ जारी
Post Date  05/07/2024
Post Type  Sarkari Yojana, Scholarship, Education
Scheme Name  बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना
Apply Mode  Online
Check Payment List  Online
Official Website medhasoft.bih.nic.in/MKUYSnatak2021
Bihar Graduation Pass Scholarship Payment : Short Details  Bihar Graduation Pass Scholarship Payment : एक अप्रैल 2021 से 30 सितम्बर , 2023 तक जिन बालिकाओ के स्नातक अंतिम वर्ष से उत्तीर्णता के रिजल्ट आये थे, उन्हें अपलोड कर दिया गया है | जिन भी छात्राओं ने इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था किन्तु उन्हें अब तक प्रोत्साहन योजना का पैसा नहीं दिया गया है | ऐसे में छात्राओं को इस बात का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है की उनका पैसा कब दिया जायेगा, इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने के बाद पेमेंट लिस्ट में उनका नाम है या नहीं | तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है |

Bihar Graduation Pass Scholarship Payment

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को सरकार के तरफ से 50,000/- रूपये दिए जाते है | किन्तु इस बार एक लाभ स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को अब तक प्रोत्साहन राशी का पैसा नहीं मिला है | ये संख्या सितम्बर 2023 की है | इसके बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल अभी तक नहीं खोला गया है | विभागीय जानकारों के मुताबिक लंबित एक लाख से अधि छात्राओं में से सबसे पहले आवेदन करने वाली करीब 40 हजार छात्राओं को प्रोत्साहन राशी के भुगतान के लिए करीब 200 करोड़ के आवंटन की मांग की गयी है |



Bihar Graduation Pass Scholarship Payment : कब तक मिलेगा स्कॉलरशिप का पैसा

ऐसे छात्राएं जिन्होंने स्नातक उत्तीर्ण प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था | उन्हें इसके तहत पैसा मिलने का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है | ऐसे में छात्राएं ये जानना चाहती है की उनका पैसा कब दिया जायेगा | आपको बता दे की विभाग के स्तर पर भुगतान के लिए बजट की मांग की गयी है | इसका मतलब है की जल्द से जल्द सभी छात्राओं को इसका पैसा दिया जायेगा | इसके तहत पैसा आपको पैसा कब मिलेगा इसके बारे में जानने के लिए आपको पेमेंट लिस्ट की जाँच करनी होगी जहाँ आपको स्टेटस देखने को मिल जायेगा |


Bihar Graduation Pass Scholarship Payment : इसके तहत मिलने वाले लाभ

सरकार के तरफ राज्य की सभी छात्राएं जब स्नातक उत्तीर्ण करती है तो सरकार के तरफ से उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कुछ पैसे दिए जाते है इस योजना के तहत सरकार के तरफ से स्नातक उत्तीर्ण करने पर 50,000/- रूपये दिए जाते है | इस योजना के तहत पहले केवल 25,000/- रूपये दिए जाते है किन्तु अब इस योजना के तहत छात्राओं को 50,000/- को दिए जाते है |



Bihar Graduation Pass Scholarship Payment : Paper Notice

photo 2024 07 05 12 50 48 min e1720166711224

Graduation Scholarship Payment List Check : ऐसे चेक करे स्नातक प्रोत्साहन योजना पेमेंट लिस्ट

  • इस पेमेंट लिस्ट में अपने नाम की जाँच करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Payment का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प खुलकर आयेगे |
  • जहाँ आपको List of Student For Payment के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको University और List No Select करके View पर क्लिक कर देना है |
  • जिसके बाद University wise पेमेंट लिस्ट खुलकर आ जाएगी |




Bihar Graduation Pass Scholarship Payment : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Payment List Click HereNew Image
Check Paper Notice Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Board Inter NSP Scholarship 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top