Bihar Government Short Terms Course :- बिहार सरकार के तरफ से श्रम संसाधन विभाग के तरफ से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण हाजीपुर , वैशाली के तरफ से एक कोर्स की शुरूआती की गयी है | इसके तहत तीन अलग-अलग प्रकार की कोर्स के लिए आवेदन शुरू किये गये है | इसके तहत सरकार के तरफ से युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा | इसके बाद उन्हें इस प्रशिक्षण के पूर्ण करने पर एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जिसके माध्यम से वो खुद का अपना कारोबार शुरू कर सकते है |
Bihar Government Short Terms Course इस कोर्स के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप भी इस कोर्स के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Government Short Terms Course : Overviews
Post Name | Bihar Government Short Terms Course : बिहार सरकार की नई कोर्स सरकार दे रही है रोजगार के लिए प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट |
Post Date | 27/10/2023 |
Post Type | Government Course |
Course Name | Bihar Government Short Terms Course |
Official Notification Issue | 27/10/2023 |
Last Date | 25/11/2023 |
Apply Mode | Offline (Form Download) |
Department | श्रम संसाधन विभाग |
Official Website | Click Here |
Bihar Government Short Terms Course Short Details | Bihar Government Short Terms Course : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण हाजीपुर , वैशाली के तरफ से एक कोर्स की शुरूआती की गयी है | इसके तहत तीन अलग-अलग प्रकार की कोर्स के लिए आवेदन शुरू किये गये है | इसके तहत सरकार के तरफ से युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा | इसके बाद उन्हें इस प्रशिक्षण के पूर्ण करने पर एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जिसके माध्यम से वो खुद का अपना कारोबार शुरू कर सकते है | इस कोर्स के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | |
Bihar Government New Course
ये सभी अल्पअवधि सर्टिफिकेट कोर्स वर्त्तमान में बाजार की मांग के अनुरूप है जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हुनर का विकास कर स्वावलम्बी बन सकते है | महिला प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलम्बी/स्वरोजगार कर सकते है | प्रशिक्षण के दौरान स्वरोजगार हेतु उत्तम वित्तीय प्रबंधन एवं FSSAI निबंधन हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है | जिसका लाभ सभी वर्ग के प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर ले सकते है |
Bihar Government Short Terms Course : Important Dates
इस कोर्स को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है इस कोर्स के लिए आवेदन कब से कब तक कर सकते है | इसकी तिथि के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | अगर आप इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े |
- आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 27/10/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 25/11/2023
अल्पअवधि कोर्स के नाम एवं सीटों की संख्या
अल्पअवधि कोर्स के नाम | सीटों की संख्या |
पापड़ उत्पादन | 30 |
मिल्क एंड मिल्क प्रोड्क्स उत्पादन | 30 |
होम शेफ | 30 |
Bihar Government Short Terms Course : कोर्स की अवधि
पापड़ उत्पादन :- 1 सप्ताह
मिल्क एंड मिल्क प्रोड्क्स उत्पादन :- 20 दिन
होम शेफ :- 20 दिन
Bihar Government Short Terms Course : शैक्षणिक योग्यता
इसके तहत चलाये जाने कोर्स के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदक को कम से कम 8वीं उत्तीर्ण होना होगा | अगर आप 8वीं उत्तीर्ण या उससे अधिक पढ़े लिखे है तो आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है |
Bihar Government Short Terms Course : Official Notice
Bihar Government Short Terms Course : उम्र सीमा
- न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष
- अधिकतम उम्र सीमा :- 40 वर्ष
Bihar Short Terms Course : प्रशिक्षण शुल्क
प्रशिक्षण शुल्क :- सभी अल्पअवधि कोर्स के लिए प्रशिक्षण शुल्क के रूप में 1500/- (एक हजार पांच सौ) मात्र रूपये देय होगा |
आवेदकों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा |
Bihar Government Short Terms Course : प्रशिक्षण से जुडी अन्य जानकारियाँ
- नामाकंन से संबधित अन्य सुचना संस्थान के कार्यालय से अंतिम तिथि तक सभी कार्य दिवस में सुबह 10 : 00 से
- शाम 05 : 00 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है |
- प्रशिक्षण बीच में छोड़ने पर जमा किये गये किसी भी शुल्क पर दावा नहीं /वापस होगा |
- संस्थान की विशेषताएं |
- कुशल एवं अनुभवी प्रशिक्षक |
- कम अवधि वाले सधन प्रशिक्षण कार्यक्रम |
- प्रशिक्षणोंपरांत भी मार्गदर्शन |
- प्रत्येक प्रशिक्षणर्थी पर व्यक्तिगत ध्यान |
- स्वरोजगार हेतु FSSAI निबधन, कुशल वित्तीय प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण |
Bihar Government Short Terms Course : आवेदन प्रक्रिया
इसके तहत चलाये जाने वाले कोर्स के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | जन निजी भागीदारी (PPP-1369) के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाजीपुर , वैशाली में संचालित विभिन्न अल्पअवधि सर्टिफिकेट कोर्स पर वैशाली जिला के छात्र एव छात्राओं से सशुल्क अल्पअवधि सर्टिफिकेट कोर्स करने हेतु आवेदन पत्र दिनांक 25/11/2023 के अपराहन 05 : 00 बजे तक स्पीड पोस्ट/निबंधित तक सेवा द्वारा या हाथो-हाथ भेजने हेतु आमंत्रित किये जाते है |
Bihar Government Short Terms Course : Important Links
Home Page | Click Here |
For Form Download | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Bihar Hai Taiyar Portal 2023 | Click Here |
Official Website | Click Here |
इन्हें भी देखे :-
- Instant E Pan Card Apply 2023 : ऐसे करे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन , सिर्फ 5 मिनट में बनेगा फ्री पैन कार्ड
- India Post Payment Bank Account Open Kaise Kare : IPPB Account Opening 2023 : पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक में ऐसे खोले अपना खाता
- Bihar Alpsankhyak Udyami Yojana Selection List : बिहार उद्यमी योजना Selection List हुआ जारी जल्दी देखे
- PM Kisan 15th Installment Date : इस दिन आ सकता है पीएम किसान का 15वीं क़िस्त का पैसा जल्दी देखे
- Ayushman Card New Enrollment : अब बिना लिस्ट में नाम के सभी का बनेगा आयुष्मान कार्ड
- Bihar Hai Taiyar Portal 2023 : मनचाहे सेक्टर में नौकरी पाने का सुनहरा मौका सरकार ने लौन्च किया नया पोर्टल
- APAAR ID, One Nation One Student ID Registration : भारत के हर स्टूडेंट के लिए आधार कार्ड जैसा अपार कार्ड जारी जाने इसके फायदे
- Jamin Ka Kewala Kaise Nikale Bihar Online : पुराना से पुराना केवाला ऐसे निकाले घर बैठे ऑनलाइन
- Labour Card Online Apply 2023 : बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें देखे पूरी प्रक्रिया
- Sukanya Samriddhi Yojana 2023 | सुकन्या समृद्धि योजना 2023: अपनी बेटी के भविष्य के लिए एक सुनहरा अवसर!
- Bihar Rashtriya Parivar Labh Yojana 2023 : परिवार की सहायता के लिए सरकार देगी 20,000/- रूपये ऐसे करे आवेदन
- Labour Card Scholarship 2023 : बिहार के लेबर कार्ड धारको के बच्चो को सरकार देगी 25,000/- रूपये ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Bihar Fasal Sahayata Yojana Payment Status Check : फसल बिमा योजना का पैसा मिलना शुरू ऐसे चेक करे पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन