Bihar Free Tablet/Phone

Bihar Free Tablet/Phone | बिहार सरकार की नई योजना बच्चो को मिलेगा टैबलेट और फ़ोन

Bihar Free Tablet/Phone

बिहार सरकार की नई योजना बच्चो को मिलेगा टैबलेट और फ़ोन

Short description :-  Bihar Free Tablet/Phone देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए | बिहार एंव अन्य जगहों पर सारे स्कूल बंद कर दिए गए है | जिससे की स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र और छात्राओं को पढाई का बहुत ही अधिक नुकसान हो रहा है | ऐसे में बिहार सरकार के द्वारा बच्चो को घर से ही पढ़ाने का निर्णय लिया गया है | लेकिन इसके लिए सभी स्टूडेंट्स के पास डिजिटल डिवाइस होना अनिवार्य है | लेकिन बिहार में बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स जो पैसे की वजह से डिजिटल डिवाइस नहीं खरीद सकते है | इसे देखते हुए हुए बिहार सरकार जल्द ही योजना लाने वाली है | इस योजना के तहत बिहार के सरकार स्कूलों में पढने वाले सभी बच्चो को मुफ्त में टैबलेट/फ़ोन देने का मन बना रहा है | क्या है ये योजना इस योजना के तहत किन्हें लाभ मिलेगा और कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है | इस से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar Free Tablet/Phone  क्या है ये योजना

इस योजना के तहत जल्द ही बिहार के सरकार स्कुलो में पढ़ने वाले बच्चे को डिजिटल डिवाइस दे सकती है | इसको लेकर राज्य सरकार का शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है | बिहार सरकार ने पिछले ही सप्ताह केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष पुरजोर ढंग से वर्तमान दौर में सरकार स्कुलो के बच्चे की निरंतर प्रगति और उनकी पढाई के लिए डिजिटल डिवाइस की जरूरत को रखा था |

Bihar Free Tablet/Phone इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत बिहार के सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चे मुफ्त में टैबलेट/फ़ोन देने का मन बना रहा है |बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा -1 से 12 तक नामांकित बच्चो की संख्या दो करोड़ दस लाख के करीब है |इनमे पहली से आठवीं में ही 1.68करोड़ बच्चे है , जबिक 9वी से 12वी तक करीब 42 लाख |

डिजिटल डिवाइस के रूप लैपटॉप वितरित किया जाना संभव नहीं हो सकता है | पर यदि 6हजार का स्मार्टफ़ोन या फिर दस हजार का टेबलेट दिया जाय तब भी 11-12 हजार करोड़ रुपये की दरकार होगी |

Bihar Free Tablet/Phone किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा -1 से 12 तक नामांकित बच्चो की संख्या दो करोड़ दस लाख के करीब है |इनमे पहली से आठवीं में ही 1.68करोड़ बच्चे है , जबिक 9वी से 12वी तक करीब 42 लाख | डिजिटल डिवाइस के रूप लैपटॉप वितरित किया जाना संभव नहीं हो सकता है | 

पर यदि 6हजार का स्मार्टफ़ोन या फिर दस हजार का टेबलेट दिया जाय तब भी 11-12 हजार करोड़ रुपये की दरकार होगी | केंद्र की मंजूरी मिली तो मौजूदा सत्र में 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स को डिजिटल डिवाइस देने की शुरुआत की जा सकती है यदि राशी अधिक स्वीकृत हुई तो कक्षा छह से 12 तक के बच्चो को स्मार्टफ़ोन या टैब मिल सकता है |हालाँकि तब भी लाभुको स्टूडेंट्स की संख्या करीब एक करोड़ हो जाएगी |

Bihar Free Tablet/Phone Important links
Bihar E-Library Class 1 To 12 Click here
Bihar Metric Inter Protsahan rashi Click here
Medhavi National Scholarship Scheme 2021 Click here
Official website Click here

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये विडियो को एक बार जरुर देखे |

Comments are closed.

Scroll to Top