Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 : बिहार के सभी किसानो के लिए फार्मर रजिस्ट्री का तीसरे चरण का महाअभियान शुरू

Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026

Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 :- बिहार के सभी किसानो के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है | बिहार फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन को लेकर फिर से महाअभियान चलाया जा रहा है | ऐसे में जिन भी किसान ने अभी तक अपना फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वो सभी जल्द से जल्द जाकर अपना फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन करवाये | फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन को लेकर महाअभियान कब से कब तक चलेगा, फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन करने के क्या फायदे है |

Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | तो अगर आप एक बिहार सरकार के किसान है और अपना फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | बिहार फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 : Overviews
Post Name Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 : बिहार के सभी किसानो के लिए फार्मर रजिस्ट्री का तीसरे चरण का महाअभियान शुरू
Post Date 31.01.2026
Post Type Sarkari Yojana, Krishi Vibhag
Scheme Name फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन
Update Name फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन महाअभियान का तृतीय चरण
महाअभियान की तिथि ? 2 फरवरी से 6 फरवरी 2026
Farmer ID Registration Mode? Online/Offline
Official Website bhfr.agristack.gov.in

Bihar Farmer Registry MahaAbhiyan

Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 बिहार फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन को लेकर फिर से महाअभियान चलाया जा रहा है | आपको बता दे की ये अभियान का तृतीय चरण होने वाला है | ऐसे में जिन भी किसान ने अपना फार्मर आईडी अभी तक नहीं बनवाया है वो जल्द से जल्द जाकर अपना फार्मर आईडी बनवाये | बिहार फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन को लेकर महाअभियान इस बार 2 फरवरी से 6 फरवरी 2026 तक चलाया जायेगा |



महाअभियान का तृतीय चरण 2 फरवरी से 6 फरवरी 2026

सभी CSC/ वसुधा केन्द्रों पर पंजीकरण का सुविधा नि:शुल्क

Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026

 

Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 : बिहार फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के फायदे

  • पी.एम. किसान सम्मान निधि सहित अन्य सरकारी योजनाओ का लाभ
  • फसल बिमा , के.सी.सी. सहायता अनुदान , फसल नुकशान पर वास्तविक क्षति का लाभ
  • सभी योजनाओ का लाभ एक डिजिटल पहचान के साथ



Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • स्वयं के नाम से जमाबंदी




Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 : बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • अपने पंचायत के कृषि समन्वयक / किसान सलाहकार / राजस्व कर्मचारी से सम्पर्क करें |
  • अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाएँ |
  • CSC ऑपरेटर द्वारा किसान रजिस्ट्री कराएँ
  • किसान स्वयं से भी पंजीकरण कर सकते है |




Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 : ऐसे करे फार्मर आईडी के लिए खुद से ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “Log In as” के सेक्शन में Farmer के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने नए विकल्प खुलकर आयेगे |
  • जहाँ आपको “Create New User Account” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Aadhar Number डालकर Consent पर टिक करके Submit पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 : हेल्पलाइन

प्रमंडलीय स्तरीय फार्मर रजिस्ट्री हेल्पलाइन नंबर :-

  • सारण एवं भागलपुर :- 8696888824
  • पटना एवं पूर्णिया :- 9852827828
  • दरभंगा :- 9470247293
  • सहरसा :- 9470880581
  • तिरहुत :- 8789578914
  • मगध :- 7250004667
  • मुंगेर :- 7979858887

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :- आप अपने प्रखंड के कृषि पदाधिकारी/ अंचलाधिकार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी / जिला कृषि पदाधिकारी



Bihar Farmer Registry Mahaabhiyan Third Phase 2026 : Important Links
Farmer ID Online Apply ( Self) Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Farmer ID Download Click HereNew Image
Officia Website ClickHereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Farmer Registry MahaAbhiyan क्या है?

यह बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक विशेष अभियान है, जिसके तहत सभी किसानों की Farmer Registry तैयार की जा रही है ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

Farmer Registry का तीसरा चरण कब शुरू हुआ है?

Farmer Registry का तीसरा चरण (Phase-3) शुरू हो चुका है, जिसमें शेष किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है।

Farmer Registry कराना क्यों जरूरी है?

Farmer Registry कराने से किसानों को ✅ कृषि योजनाओं का लाभ ✅ सब्सिडी ✅ फसल बीमा ✅ किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं में आसानी होती है।

Farmer Registry के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

बिहार राज्य का कोई भी किसान, जिसके पास कृषि भूमि है या जो खेती करता है, Farmer Registry के लिए आवेदन कर सकता है।

Farmer Registry के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?

आधार कार्ड भूमि संबंधी दस्तावेज बैंक पासबुक मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो

Farmer Registry कैसे कराई जाती है?

किसान ऑनलाइन पोर्टल या नजदीकी CSC केंद्र के माध्यम से Farmer Registry करवा सकते हैं।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top