Bihar EWS Certificate Apply Online

Bihar EWS Certificate Apply Online : अब ऐसे करे EWS सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 2025 की नई प्रक्रिया

Bihar EWS Certificate Apply Online :- ऐसे बहुत सारे व्यक्ति जो सामान्य जाति वर्ग के है किन्तु उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है | उन सभी को को सरकार के तरफ से EWS Certificate दिया जाता है | इस सर्टिफिकेट के होने से आपको नौकरी, एडमिशन, सरकारी योजना एवं अन्य अलग-अलग प्रकार के कामो में 10% तक आरक्षण दिए जाते है | ऐसे बहुत सारे व्यक्ति EWS Certificate बनवाना चाहते है | तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से EWS Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bihar EWS Certificate Apply Online इसके साथ ही कौन-कौन से व्यक्ति EWS Certificate के लिए आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप EWS Certificate के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | EWS Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारेमे और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar EWS Certificate Apply Online : Overviews
Post Name Bihar EWS Certificate Apply Online : अब ऐसे करे EWS सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 2025 की नई प्रक्रिया
Post Date 18/02/2025
Post Type Certificate Apply 
Service Name EWS Certificate Apply
Certificate Name Economically Weaker Section Certificate (EWS Certificate) 
Apply Mode Online
Official Website serviceonline.bihar.gov.in
Bihar EWS Certificate Apply Online : Short Details Bihar EWS Certificate Apply Online : उन सभी को को सरकार के तरफ से EWS Certificate दिया जाता है | इस सर्टिफिकेट के होने से आपको नौकरी, एडमिशन, सरकारी योजना एवं अन्य अलग-अलग प्रकार के कामो में 10% तक आरक्षण दिए जाते है | ऐसे बहुत सारे व्यक्ति EWS Certificate बनवाना चाहते है | तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से EWS Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Bihar EWS Certificate Apply Online 2025

राज्य में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो सामान्य जाति वर्ग से आते है | किन्तु सामान्य जाति वर्ग से होने की वजह से उन्हें किसी प्रकार का कोई भी आरक्षण नहीं दिया जाता है | जैसा की आप सभी जानते है सामान्य जाति वर्ग में भी बहुत सारे परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है | जिसे देखते हुए सरकार के तरफ से Economically Weaker Section Certificate (EWS Certificate)  को लाया गया है | इस EWS Certificate के माध्यम से सामान्य जाति वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को 10% का आरक्षण दिया जाता है | ये आरक्षण उन्हें एडमिशन, नौकरी एवं अन्य अलग-अलग प्रकार के कामो में दिए जाते है | 



Bihar EWS Certificate Apply Online : कौन बनवा सकते है EWS Certificate :-

  • ऐसे व्यक्ति जो सामान्य जाति से है किन्तु आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग परिवार का सदस्य हो |
  • ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार की सालाना आय 8 लाख रूपये से कम हो |
  • ऐसे व्यक्ति जिनके पास 1 हजार वर्ग फीट से कम आवासीय फ़्लैट या मकान होना चाहिए |
  • आवेदक का किसी दुसरे जिले में कोई सम्पत्ति नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास नगर पालिका में 100 गज से ज्यादा आवासीय भूखंड या आवास नहीं होना चाहिए |



Bihar EWS Certificate Apply Online : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन :- 

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “ऑनलाइन आवेदन दें” के सेक्शन में “लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ” में “सामान्य प्रशासन विभाग” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको “आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने तीन विकल्प खुलकर आयेगे |
  • जहाँ आपको “अंचल स्तर पर” पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा |
  • जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • आवेदन Submit होने के बाद आपको एक रसीद मिलेगा |
  • जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |




Bihar EWS Certificate Apply Online : ऐसे चेक करे अपने आवेदन की स्थिति :-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “नागरिक अनुभाग” के सेक्शन में “आवेदन की स्थिति देखें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ Through Application Reference Number और Through OTP/Application Details का विकल्प मिलेगा |
  • आप जिस भी माध्यम से स्थिति की जाँच करना चाहते है आपको उसका चयन करना होगा |
  • इसके बाद आपको केप्चा डालकर Submit पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |




Bihar EWS Certificate Apply Online : ऐसे करे सर्टिफिकेट डाउनलोड :- 

  • सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर “नागरिक अनुभाग” सेक्शन में जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको *Application Ref. Number, *Applicant Name (In English) और केप्चा डालकर Download सर्टिफिकेट पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपका सर्टिफिकेट खुलकर आ जायेगा |
  • जिसे आप चेक & डाउनलोड कर सकते है |




Bihar EWS Certificate Apply Online : Important Links
For Online Apply Click HereNew Image
Check Application Status Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
Join WhatsAppClick HereNew Image
Central OBC NCL Certificate Apply Online 2025Click HereNew Image
Official WebsiteClick HereNew Image

Join Us On Social Media

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top