Bihar District Level New Bharti 2024

Bihar District Level New Bharti 2024 : जिला स्तर पर 10वीं पास के लिए नई भर्ती आवेदन शुरू

Bihar District Level New Bharti 2024 :- पटना समाहरणालय के जिला बाल संरक्षण इकाई के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar District Level New Bharti 2024 इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar District Level New Bharti 2024 : Overviews
Post Name Bihar District Level Bharti 2024 : जिला स्तर पर 10वीं पास के लिए नई भर्ती आवेदन शुरू
Post Date  31/08/2024
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  मैनेजर/कोऑर्डिनेटर,सामाजिक कार्यकर्त्ता-सह-अर्ली चाइल्डहुड एडूकेटर,नर्स,चिकित्सक ,आया, चौकीदार
Total Post  44
Start Date 30/08/2024
Last Date  18/09/2024
Apply Mode  Offline
Official Website  patna.nic.in
Bihar District Level New Bharti 2024 : Short Details  Bihar District Level New Bharti 2024 : ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar District Level Bharti 2024 : Important Dates

इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |



  • आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 30/08/2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 18/09/2024
  • आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन (डाक)

Bihar District Child Protection Unit Vacancy 2024 : Post Details

Post Name Number of Post
मैनेजर/कोऑर्डिनेटर 04
सामाजिक कार्यकर्त्ता-सह-अर्ली चाइल्डहुड एडूकेटर 04
नर्स 04
चिकित्सक (अंशकालिक) 04
आया (केवल महिला ) 24
चौकीदार 04



Bihar District Level New Bharti 2024 : Education Qualification

  • मैनेजर/कोऑर्डिनेटर :- समाजकार्य /समाजशास्त्र /मनोविज्ञान/विधि अथवा अन्य किसी भी सामाजिक विज्ञानं विषय में स्नातक, अथवा स्नातक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या प्रतिष्ठित संस्थान से बाल संरक्षण/ काउंसलिंग / बाल विकास में डिप्लोमा की डिग्री या सर्टिफिकेट प्राप्त |
  • सामाजिक कार्यकर्त्ता-सह-अर्ली चाइल्डहुड एडूकेटर :-समाजकार्य /मनोविज्ञान या अन्य किसी भी सामाजिक विज्ञान विषय में स्नातक के साथ विषम परिस्थितियों में रहने वाले बच्चो के साथ एक वर्ष का कार्यानुभव |
  • नर्स :- सरकार/भारतीय नर्सिंग परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग संस्थान में नर्सिंग में इंटरमीडिएट /डिप्लोमा
  • चिकित्सक (अंशकालिक) :- एम.बी.बी.एस.
  • आया (केवल महिला ) :- साक्षर (लिखने पढने में सक्षम)
  • चौकीदार :- साक्षर (लिखने पढने में सक्षम)




Bihar District Level New Bharti 2024 : Age Limit

  • मैनेजर/कोऑर्डिनेटर :- 2545 वर्ष
  • सामाजिक कार्यकर्त्ता-सह-अर्ली चाइल्डहुड एडूकेटर :- 2245 वर्ष
  • नर्स :- 45 वर्ष
  • आया (केवल महिला ) :- 2045 वर्ष
  • चौकीदार :- 2045 वर्ष

Bihar District Level Aaya Bharti 2024 : Pay Scale

  • मैनेजर/कोऑर्डिनेटर :- 23,170/-
  • सामाजिक कार्यकर्त्ता-सह-अर्ली चाइल्डहुड एडूकेटर :-18,536/-
  • नर्स :-11,916/-
  • चिकित्सक (अंशकालिक) :- 9930/-
  • आया (केवल महिला ) :- 7944/-
  • चौकीदार :-7944/-




Bihar District Level New Bharti 2024 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र, बायोडाटा, फोटोग्राफ, सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण/अंक पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षण के लाभ हेतु) आवासीय प्रमाण पत्र (आरक्षण के लाभ हेतु) की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति निबंधित डाक द्वारा कार्यालय सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, द्वितीय तल , विकास भवन, गाँधी मैदान, पटना (पिन नं.-800001) के पते पर विहित प्रपत्र में भेज सकते है |

आवेदक निबंधित डाक द्वारा आवेदन पत्र भेजने के क्रम में लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संसथान, पटना में नियोजन हेतु आवेदन पत्र , पद का नाम एवं श्रेणी का उल्लेख करेगे |



Bihar District Level New Bharti 2024 : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
For Form Download  Click HereNew Image
Check Official Notification  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar WCDC Vacancy 2024 Lakhisarai Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top