Bihar District Court PLV Vacancy 2026 :- बिहार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तरफ से पारा विधिक स्वय सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन शुरू करने को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | Bihar District Court PLV Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : Overviews
| Post Name | Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : बिहार जिला कोर्ट 10वीं पास के लिए सीधी भर्ती – आवेदन शुरू, जल्दी करे |
| Post Date | 28.01.2026 |
| Post Type | Job Vacancy |
| Vacancy Post Name | Para Legal Volunteer |
| Total Post | 48 |
| Apply Date | 21.01.2026 to 10.02.2026 |
| Apply Mode | Offline |
| Official Website | muzaffarpur.nic.in |
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : Important Dates
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : इन पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप Bihar District Court PLV Vacancy 2026 के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |
- विज्ञापन की तिथि :- 21.01.2026
- कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि :- 10.02.2026
Bihar Para Legal Volunteer Bharti 2026 : Post Details
| Post Name | Number of Post |
| पारा विधिक स्वयंसेवक | 48 |
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार को साक्षर होना चाहिए।
- मैट्रिक पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : कौन आवेदन कर सकता है
ऐसे व्यक्ति (महिला / पुरुष / ट्रांसजेंडर) जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रूचि रखते हैं तथा उनके लिए कार्य करना चाहते हैं,आवेदन कर सकते हैं।
इनमें शिक्षक (सेवा निवृत्त शिक्षक सहित), सेवा निवृत सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, छात्र, गैर सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य, स्वयं सेवा समूह, मैत्री समूह, जीविका आदि के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति (अधिवक्ता को छोड़कर)जो स्वयं सेवा में रूचि रखते हैं, आवेदन कर सकते हैं।
पूर्व में चयनित पारा विधिक स्वयं सेवक भी पुनः आवेदन कर सकते हैं।
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : पारा विधिक स्वयंसेवक के कार्य
पारा विधिक स्वयंसेवकों को अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता, विधिक सहायता के लिए, पीड़ितों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बीच सेतु का कार्य, प्राधिकार के प्रबंध कार्यालय एवं विधिक सहायता केन्द्र में विधिक सेवा का कार्य या अन्य कोई कार्य जो जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सौंपे जायें, करना है।
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : आरक्षण
चूँकि पारा विधिक स्वयंसेवक को स्वेच्छा से बिना किसी लाभ के कार्य करना है तथा यह कोई सरकारी पद पर भर्ती नहीं है, अतः पदों का आरक्षण नहीं है।
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : मानदेय
रु. 750/- प्रतिदिन
(यह मानदेय केवल उन दिनों के लिए देय होगा जिस दिन के लिए विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें कोई कार्य करने हेतु सौंपती है |)
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : आवेदन प्रक्रिया
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को विहित प्रपत्र में आवेदन पूरी तरह से भरकर अपनी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओ का प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति लगाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार , मुजफ्फरपुर के कार्यालय में दिनांक 10.02.2026 (संध्या 5 :00 बजे तक) डाक से हाथो-हाथ जमा कर सकते है | इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगे |
आवेदक अपना आवेदन पर अपना फ़ोन / मोबाइल नंबर (यदि कोई हो तो) अवश्य लिखेंगे | आवेदन प्रपत्र में किसी तरह की त्रुटी पायें जाने पर उस आवेदन को बिना सुचना के खारिज किया जायेगा |
अनुलग्नक :-
- आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन पूरी तरह भरकर तथा अपनी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं का प्रमाण पत्र (स्वअभिप्रमाणित) लगाकर अद्योहस्ताक्षरी के पास हाथों-हाथ / निबंधित डाक / स्पीड पोस्ट/ साधारण डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र के साथ अपना आचरण प्रमाण-पत्र भी आवश्यक रूप से संलग्न करेंगे जो विगत छः माह से का न हो ।
- इस आशय का शपथ पत्र भी संलग्न करेंगे कि उन पर किसी प्रकार का कोई मामला न्यायालय विचाराधीन नहीं है तथा उन्हें पूर्व में किसी मामले में न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध नहीं किया गया है।
- आधार कार्ड का स्पष्ट छायाप्रति ।
नोट :-
- आवेदक भारत का नागरिक हो तथा मुजफ्फरपुर का निवासी हो ।
- शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो ।
- अच्छे चरित्र का हो । समाज सेवा में रूचि रखता हो ।
- किसी न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध न किया गया हो तथाउसके विरुद्ध कोई आपराधिक या दिवानी मुकदमा लंबित न हो, इस आशय का घोषणा पत्र आवेदन के साथ जमा करेंगे।
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 : Important Links
| Check Official Notification & Form Download | Click Here![]() |
| Home Page | Click Here![]() |
| Join Telegram | Click Here![]() |
| Join WhatsApp | Click Here![]() |
| RBI Bank Office Attendant Recruitment 2026 | Click Here![]() |
| Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
| Join Telegram | Click Here |
| Join WhatsApp | Click Here |
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
बिहार PLV भर्ती 2026 का आवेदन कैसे करें?
आधिकारिक notification में दिए गए फॉर्म के माध्यम से आवेदन जमा किया जा सकता है।
Bihar District Court PLV Vacancy 2026 में चयन प्रक्रिया क्या है?
योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाता है।
Bihar PLV भर्ती में वेतन कितना मिलेगा?
PLV पदों पर honorarium के आधार पर भुगतान किया जाता है।
आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अंतिम तिथि जांचें।
इन्हें भी देखे :-
- Income Tax Department Recruitment 2026: Stenographer, Tax Assistant & MTS Bharti – Apply Online
- Bihar Security Guard Vacancy 2026 : बिहार में इंटर पास के लिए सिक्यूरिटी गार्ड की नई भर्ती – सुचना जारी
- CSIR NPL Technical Assistant Recruitment 2026: Notification Out, Eligibility, Salary व Apply Online शुरू
- Bihar Pump Operator Recruitment 2025 : BTSC Pump Operator Vacancy 2025 Notification, Apply Online, Eligibility & Salary – Last Date Extended
- Indian Army JAG 124 Entry 2026: Online Form Out! Eligibility, Age Limit, Salary & Last Date – Apply Now
- BPSC Research Officer Recruitment 2026: Notification Out, Apply Online, Eligibility & Last Date
- Yantra India Limited Vacancy 2026: Apply Online for 3979 Trade Apprentice Posts (10th/ITI Pass)
- Bihar Police SI Prohibition Vacancy 2026 : बिहार पुलिस में मद्य निषेध दरोगा की नई भर्ती – ऑनलाइन आवेदन शुरू













