Bihar Diesel Anudan Yojana 2024

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 Online Apply : Bihar Diesel Anudan Kharif 2024-25 : बिहार डीजल अनुदान खरीफ मौसम के लिए शुरू बड़ी खुशखबरी

जाने इस पोस्ट में क्या है

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 :- बिहार के सभी किसानो के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है | इसके अनुसार बिहार में डीजल अनुदान 2024 -25 के लिए आवेदन जल्द से शुरू किये जायेगे | इसेक तहत सरकार के तरफ से खरीफ मौसम के फसल के डीजल अनुदान दिए जाते है | इस योजना को लेकर कृषि विभाग के तरफ से एक सौ पचास करोड़ रूपये का कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय को स्वीकृति दी गयी है |

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 के तहत किस प्रकार से लाभ दिए जाते है , इसके तहत किन्हें लाभ दिया जाता है और इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : Overviews
Post Name  Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 Online Apply : Bihar Diesel Anudan Kharif 2024-25 : बिहार डीजल अनुदान खरीफ मौसम के लिए शुरू बड़ी खुशखबरी
Post Date  20/06/2024
Post Type  Sarkari Yojana , Krishi Vibhag 
Scheme Name  Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25
Apply Mode  Online
Department  कृषि विभाग , बिहार 
योजना को लेकर कुल स्वीकृत राशि  एक सौ पचास करोड़ रूपये
Official Website  dbtagriculture.bihar.gov.in
Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : Short Details  Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : इसके अनुसार बिहार में डीजल अनुदान 2024 -25 के लिए आवेदन जल्द से शुरू किये जायेगे | इसेक तहत सरकार के तरफ से खरीफ मौसम के फसल के डीजल अनुदान दिए जाते है | इस योजना को लेकर कृषि विभाग के तरफ से एक सौ पचास करोड़ रूपये का कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय को स्वीकृति दी गयी है |

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : डीजल अनुदान को लेकर कैबिनेट में दी गयी जानकारी

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : कैबिनेट बैठक में कृषि विभाग के तरफ से ये जानकारी दी गयी है की वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य में अनियमित मॉनसून / सूखे / अल्पवृष्टि जैसे स्थिति में फसलो की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत लाभ दिया जायेगा | इसके तहत धान , मक्का जुट, दलहनी , तेल्हानी , मौसमी सब्जी , औषधीय एवं सुगन्धित पौधों की सिंचाई हेतु डीजल अनुदान योजना के कार्यान्वयन के लिए 15000 लाख (एक सौ पचास करोड़) रु. की लागत पर योजना का कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय की स्वीकृति |



Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : इसके तहत मिलने वाला लाभ

  • खरीफ फसलो की सिंचाई डीजल पम्पसेट से करने के लिए क्रय किये गये डीजल पर 75 रूपये प्रति लीटर की दर से 750 रूपये प्रति एकड़ , प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा |
  • धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ देय होगा |
  • खरीफ फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी , तेलहानी , मौसमी सब्जी , औषधीय एवं सुगन्धित
  • पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ देय होगा |
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए देय होगा |
  • यह अनुदान सभी प्रकार के किसानो को देय होगा |



Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • वैसे किसान जो दुसरे की जमीन पर खेती करते है (गैर-रैयत), उन्हें प्रमाणित /सत्यापित करने के लिए सम्बंधित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जाएगी |
  • सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगे की वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले |
  • केवल वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करे ,जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे है |
  • डीजल का क्रय कर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है ,की जाँच संबधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा |
  • अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरांत डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर) जिसमे किसान का 13
  • अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो मान्य होगा |
  • इसका लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही दिया जायेगा |




Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : Official Notice 

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : Important Documents

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |



  • किसान पंजीयन संख्या
  • फोटो
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • डीजल विक्रेता की रसीद
  • बैंक खाता पासबुक
  • डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा |

Bihar Diesel Anudan Kharif 2024 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे |
  • इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको डीजल अनुदान खरीफ (24-25) के सेक्शन में आवेदन करे का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको अनुदान का प्रकार और पंजीकरण दर्ज करे जैसी जानकारी डालकर Search करना होगा |
  • इसके बाद आपके इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा |
  • जिसके माध्यम से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |




Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Official Notice Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Land Survey 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here

डीजल सब्सिडी क्या है?

इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए डीजल खरीदने पर 80% अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत बिहार के उन किसानों को भी लाभ प्रदान किया जाएगा जो दूसरे की भूमि पर खेती करते हैं। रैयत एवं गैर रैयत दोनों किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

क्या डीजल छूट के लिए कोई ऐप है?

जब आप मडफ्लैप का उपयोग करते हैं, तो आप न केवल डीजल, डीईएफ और अन्य ईंधन प्रकारों पर बड़ी बचत करते हैं, बल्कि आप प्रत्येक गैलन पंप पर अविश्वसनीय ईंधन पुरस्कार भी कमा सकते हैं।

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top