Ration Card E-Kyc Last Date

Ration Card E-Kyc Last Date : इस दिन तक करवाना होगा राशन कार्ड में e-KYC नहीं तो होगा राशन कार्ड रद्द , नोटिस जारी

Ration Card E-Kyc Last Date :- देश के सभी राशन कार्ड धारको को अपना e-KYC करवाने के लिए कहा गया है | बिहार सरकार के तरफ से राशन कार्ड में ekyc करवाने के लिए तिथि भी निर्धारित की गयी है | इसके तहत विभाग के तरफ से एक नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | जिसमे सभी राशन कार्ड धारको को अपना EKYC करवाने के लिए कहा गया है | इसके साथ ही राशन कार्ड में EKYC करवाने के लिए अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है |

राशन कार्ड धारक अगर इस निर्धारित तिथि तक अपने राशन कार्ड में EKYC नहीं करवाते है तो उनके राशन कार्ड को बंद कर दिया जायेगा और उन्हें इसके तहत मिलने वाला लाभ भी रोक दिया जायेगा | इसके तहत ऑफिसियल नोटिस जारी कर किया कुछ जानकारी दी गयी है , राशन कार्ड धारक कब अपने राशन कार्ड में EKYC करवा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |



Ration Card E-Kyc Last Date अगर आप भी अपने राशन कार्ड में e-KYC करवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | अपने राशन कार्ड में EKYC किस प्रकार से करवाना है इसके बारे में निचे जानकारी देख सकते है | राशन कार्ड में EKYC करवाने के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक के माध्यम से इसका ऑफिसियल नोटिस देखे | 

Ration Card E-Kyc Last Date : Overviews
Post Name  Ration Card E-Kyc Last Date : इस दिन तक करवाना होगा राशन कार्ड में e-KYC नहीं तो होगा राशन कार्ड रद्द , नोटिस जारी
Post Date 11/06/2024
Post Type  Sarkari Yojana , New Updat 
Scheme Name  Ration Card Yojana 
Update Name  Ration Card e-KYC
e-KYC Mode  Offline
e-KYC Last Date  30 September 2024
Official Website  epds.bihar.gov.in
Ration Card E-Kyc Last Date : Short Details  Ration Card E-Kyc Last Date : बिहार सरकार के तरफ से राशन कार्ड में ekyc करवाने के लिए तिथि भी निर्धारित की गयी है | इसके तहत विभाग के तरफ से एक नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | जिसमे सभी राशन कार्ड धारको को अपना EKYC करवाने के लिए कहा गया है |  राशन कार्ड धारक अगर इस निर्धारित तिथि तक अपने राशन कार्ड में EKYC नहीं करवाते है तो उनके राशन कार्ड को बंद कर दिया जायेगा और उन्हें इसके तहत मिलने वाला लाभ भी रोक दिया जायेगा|

Bihar Ration Card E-Kyc Last Date

विभाग के तरफ से जारी नोटिस के माध्यम से ये कहा गया है की खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत सभी राशन कार्डधारियों को सूचित किया जाता है की निर्धारित तिथि तक निकटतम जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दूकान पर अधिष्ठापित PoS मशीन के माध्यम से निशुल्क में e-KYC करवा ले | अन्यथा जिन लाभुको द्वारा निर्धारित अवधि में e-KYC नहीं कराया जाता है तो उक्त लाभुको का नाम राशन कार्ड से स्वत: विलोपित हो जायेगा तथा वैसे लाभुको को अनुदानित खाद्यान्न लेने से वंचित होना पड़ेगा |




इसके साथ ही ये जानकारी भी दी गयी है की राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों का e-KYC कराना अत्यावश्यक है |

Ration Card E-Kyc Last Date : Important Dates

 बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग e-KYC करने की अंतिम तिथि :-30 September 2024 रखी गयी है | अगर आप बिहार राशन कार्ड धारक है तो बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के तरफ से राशन कार्ड में ekyc करवाना के लिए अंतिम तिथि 15 जून तक रखी गयी है |


किन्हें करवाना होगा Ration Card E-Kyc

ऐसे राशन कार्ड धारक जो जानना चाहते है की राशन कार्ड ekyc करवाना होगा | तो आपको बता दे की नए निर्देश के मुताबिक सभी राशन कार्ड धारको को ekyc करवाना होगा | राशन कार्ड में जितने भी व्यक्ति का नाम उपलब्ध है उन सभी को अपने राशन कार्ड में ekyc करवाना होगा |



Ration Card E-Kyc Last Date : Official Notice 

Ration Card E-Kyc Last Date

Ration Card E-Kyc Last Date : Important Documents

राशन कार्ड में ekyc करवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप राशन कार्ड में ekyc करना चाहते है तो आपको अपने साथ ये सभी दस्तावेज लेकर जाना होगा | 



  • राशन कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड

Ration Card E-Kyc प्रक्रिया

वैसे को राशन डीलर को घर-घर जाकर EKYC करने के लिए कहा गया है | किन्तु राशन डीलर आपके घर पर आये ऐसा कम ही संभव है | ऐसे में आपको राशन कार्ड EKYC करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी डीलर के पास जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको डीलर से EKYC करने के लिए कहना होगा | फिर राशन डीलर द्वारा POS मशीन ( जिस पर अंगूठा लगाकर आप राशन उठाते है) पर अंगूठा रखकर EKYC कर देंगे |

Note :- वैसे को बिहार एवं अन्य राज्यों में ऑफलाइन के माध्यम से ही राशन कार्ड EKYC करवा सकते है किन्तु 1 या 2 ऐसे राज्य है जहाँ ऑनलाइन के माध्यम से राशन कार्ड EKYC करवा सकते है |



Ration Card E-Kyc Last Date : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Official Notice Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
E-Shram Se New Ration Card Kaise Banaye Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top