Bihar Diesel Anudan New Update

Bihar Diesel Anudan New Update | अब 60 नहीं इतना मिलेगा डीजल अनुदान में पैसा

Bihar Diesel Anudan New Update

अब 60 नहीं इतना मिलेगा डीजल अनुदान में पैसा

Bihar Diesel Anudan New Update :-  बिहार सरकार के तरफ से कुछ दिनों पहले ही डीजल अनुदान के लिए आवेदन शुरू किया गया है | ऐसे किसान जो डीजल की मदद से अपनी खेती कर रहे है | उन्हें बिहार सरकार के तरफ से डीजल से खेती करने के लिए डीजल की खरीद के लिए प्रति लीटर कुछ पैसे अनुदान के रूपये में दिए जाते है | इसे लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक नई जानकारी सामने आई है |




इसके अनुसार बिहार सरकार के तरफ से डीजल की खरीद पर मिलने वाला प्रति लीटर अनुदान की राशी को बढ़ा दिया गया है | तो अगर आप भी बिहार राज्य के किसान है तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है | इसके तहत मिलने वाली अनुदान की राशी को कितना बढाया गया है कैसे आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Bihar Minority Scholarship 2022 Online Apply | Bihar Chhatravriti Yojana 2022

Bihar Diesel Anudan New Update

बिहार डीजल अनुदान को लेकर कुछ नए बदलाव किये गये है | इसके अनुसार कृषि डीजल अनुदान की राशी को बढ़ा दिया गया है | अब तक किसानो को क्रय किये गये डीजल पर 60/- रूपये प्रति लीटर के दर से अनुदान दिया जाता था किन्तु बिहार सरकार एक तरफ से इसे बढ़ा कर 75/- रूपये कर दिया गया है | इससे किसानो को प्रति लीटर 15 रूपये और दिए जायेगे | जिससे किसानो को डीजल खरीदने में सहूलित होगी |




इन्हें भी देखे :-Bihar Board 12th Registration Online Form Re-Open | इंटर परीक्षा 2023 के लिए दुबारा रजिस्ट्रेशन शुरू

Bihar Diesel Anudan New Update Important date

बिहार डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन :- 29 जुलाई ,2022 से शुरू |


इन्हें भी देखे :- Bihar Board 10th Registration Online Form Re-Open | दुबारा मैट्रिक रजिस्ट्रेशन शुरू

Bihar Diesel Anudan New Update इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • खरीफ फसलो की डीजल पम्पसेट से सिंचाई के लिए क्रय किये गए डीजल पर 60 रुपये प्रति (नए बदलाव के बाद प्रति लीटर 75/- रूपये की)  लीटर की दर से 600 रूपये प्रति एकड़ ,प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा |
  • धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रूपये प्रति एकड़ |
  • खरीफ फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी ,तेलहनी ,मौसमी सब्जी ,औषधीय एवं
  • सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 रूपये प्रति एकड़ |
  • प्रति किसान अधिकतम 08 एकड़ के लिए डीजल अनुदान देय होगा |





इन्हें भी देखे :-Bihar Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2022 | Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2022 | बिहार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना 2022 | बिहार बेरोजगारी भत्ता 2022

Bihar Diesel Anudan New Update किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

  • वैसे किसान जो दुसरे की जमीन पर खेती करते है (गैर-रैयत), उन्हें प्रमाणित /सत्यापित करने के लिए सम्बंधित वार्ड सदस्य एवं कृषि समन्वयक के द्वारा पहचान की जाएगी |
  • सत्यापित करते समय यह ध्यान रखा जायेगे की वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले |
  • केवल वैसे ही किसान इस योजना के तहत आवेदन करे ,जो वास्तव में डीजल का उपयोग कर सिंचाई कर रहे है |



  • डीजल का क्रय कर वास्तव में सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है ,की जाँच संबधित कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा |
  • अधिकृत पेट्रोल पम्प से डीजल क्रय के उपरांत डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर) जिसमे किसान का 13 अंक का पंजीकरण संख्या का अंतिम दस अंक अंकित हो मान्य होगा |
  • दिनांक 30/10/2022 तक सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल के लिए यह मान्य होगा |
  • इस योजना का लाभ ऑनलाइन पंजीकृत किसानो को ही दिया जायेगा |





इन्हें भी देखे :-My Scheme Portal 2022 | My Scheme New Portal योजनाओं के लिए नया पोर्टल लॉन्च

Bihar Diesel Anudan New Update Important document

  • किसान पंजीयन संख्या
  • फोटो
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • डीजल विक्रेता की रसीद
  • बैंक खाता पासबुक




इन्हें भी देखे :-Smart Ration Card Download | Smart Ration Card Kaise Download Kare

Bihar Diesel Anudan ऐसे करे आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले DBT के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जिसके माध्यम से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |




Bihar Diesel Anudan New Update Important links
For online apply  Click Here
गैर-रैयत प्रपत्र फॉर्म डाउनलोड Click Here
Download paper notice  Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Fasal Sahayata Yojana 2022 Click Here
Official website  Click Here




Bihar Diesel Anudan New Update FAQ

Q:- बिहार डीजल अनुदान योजना क्या हैं?
Ans :- खरीफ, 2022 में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए खरीफ फसलों को डीजल चालित पम्पसेट से पटवन करने के लिए बिहार सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है।

Q:- Bihar Diesel Anudan (डीजल अनुदान) Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से प्रारम्भ होगा?
Ans :- 29 जुलाई 2022 से।

Scroll to Top