Short description – बिहार सरकार द्वारा चुनाव से ठीक पहले नौकरी को लेकर बहुत बार ऐलान किया है | जिसके तहत बहुत सारी नौकरिया के बारे में जानकारी दिया गया है |इनके अनुसार अलग अलग पदों पर निक्युक्तिया निकाला गया है |
इसके तहत 3710 पदों पर भर्तियो माँगा गया है | जिसके तहत स्वास्थ विभाग और पटना हाईकोर्ट और शिक्षण और गैर शिक्षण संस्थान में भी बहुत सारी vacency निकाली गयी है साथ ही समस्तीपुर डिविजनल कोर्ट के लिए भी बहुत सारी vacenvy निकाली गयी है |
इसके तहत और बहुत सारी पदों पर vacency निकाली गयी है | इसके अनुसार अलग अलग जगहों पर अलग अलग पदों पर vacency निकाली गयी है |
स्थान | कुल पदों की संख्या |
हाईकोर्ट | 980 |
स्वास्थ विभाग | 2669 |
पदों का विवरण –
- पटना हाईकार्ट – जिसमे पटना हाईकोर्ट में वर्ग चार के 720 पद, लाइब्रेरियन के 26 पद, प्रसनल असिस्टेंट और स्टोनोग्राफर के 145 पद , विविध स्वर्ण संवर्ग के चार पद , ड्राईवर के 7 पद के आलावा मानदेय 61 लीगल असिस्टेंट के पद को सृजन को भी मंजूरी दी गयी है
- समस्तीपुर – समस्तीपुर डिविजनल कोर्ट के लिए 13 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गयी है |
- स्वास्थ विभाग – जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल collage और हॉस्पिटल मधेपुरा में एमबीबीएस की 100 सीटो के लिए 356 पद की मंजूरी प्रदान की गयी है | इसमें 86 पद collage के लिए और 270 पद collage और हॉस्पिटल के शामिल है और इसमें पारा मेडिकल के संस्थानों 28 और 7 मेडिकल collage में चल रहे संस्थानों में 1235 पदों पर शिक्षणिक और गैर शिक्षणिक पदों पर भर्ती को मंजूरी मिली है |
- पावापुरी – पावापुरी मेडिकल collage और हॉस्पिटल में M.B.B.S. की सीटो को बढ़ा कर 100 से 150 करने के लिए MCI के मानक के अनुरूप 539 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है .
बिहार परिचारी/सहायक बहाली ज्यादा जाने:- क्लिक करे