बिहार मध्यान भोजन और किताब पैसा कक्षा 1 तो 8

Short description:बिहार सरकार ने कक्षा 1 से ले कर 8 तक के सभी बच्चो को मध्यान भोजन और किताब के लिए पैसा उनके खाते में भेजने का निर्णय लिया था ऐसे में उन सभी छात्रों को उनका पैसा मिलना शुर हो चूका है | जो भी छात्र कक्षा 1 से 8 के अन्दर पढ़ते है उनको करोना को देखते हुए उनके मध्यान भोजन का पैसा उनके खाते में भेजा जा रहा है.

मध्यान भोजन का पैसा

करोना के कारण बच्चो को स्कूल जाने से रोक है ऐसे में स्कूल में मिलने वाला मध्यान भोजन जो सभी बच्चो को मिलता था वो बंद हो चूका है ऐसे में बिहार सरकार ने ऐलान किया था की सभी बच्चो को उनके मध्यान भोजन का पैसा उनके खाते में ही भेज दिया जाएगा DBT के माध्यम से तो अब से यही प्रक्रिया अपनाना शुरू हो चूका है बच्चो को उनका पैसा मिलने लगा है हम आपको प्रूफ के साथ दिखयेंगे की किस प्रकार से बच्चो को पैसा मिल रहा है और अगर आप या आपके कोई बच्चे कक्षा 1 से 8 तक में पढ़ते है तो आप किस प्रकार से चेक कर सकते है की आपके बच्चे का पैसा मिला है या नहीं.

किताब का पैसा

बिहार में वैसे बच्चे जो सरकारी स्कूल में पढ़ते है उनको सरकार के द्वारा उनके किताब और कॉपी खरीदने के लिए कुछ पैसे दिए जाते है ऐसे में उन सभी बच्चो को भी उनका किताब का पैसा मिल चूका है अगर आपको चेक करना है की आपका पैसा अभी तक मिला है या नहीं तो निचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर के आप चेक कर सकते है.

ऐसे करे चेक

  1. निचे दिए गए चेक स्टेटस लिंक पे क्लिक करे.
  2. अपने बैंक का नाम के कुछ अक्षर लिखे उसके बाद आपको आपके बैंक का नाम दिखाई देगा उसे चुने.
  3. उसके बाद आपको आपके बैंक खाते का नंबर डालना होगा. उस नंबर को दुबारा डाले .
  4. उसेक बाद निचे लिखे कुछ captcha होगा उसे निचे डाले और उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करे.

उसके बाद आपको कुछ प्रकार से आपके पैसे के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

pfms

उपर आप देख सकते है की किस प्रकार से इनका पैसा आया हुआ है और डेट और योजना के बारे में भी जानकारी दिया हुआ है जिस से ये साफ हो जाता है की पैसा किताब और मध्यान भोजन का ही है|

Important Link
Check Status Click Here
Check Status link 2 Click Here
Official Website Click Here

 

Scroll to Top