Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024

Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : Bihar B.ED Entrance Exam 2024 Online Apply : बिहार बी.एड. एडमिशन इस दिन से होगा आवेदन शुरू

Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 :- ऐसे विद्यार्थी जो Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2024  के तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करना चाहते है | तो उन सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि को लेकर जानकारी सामने आई है | इसके तहत आवेदन को लेकर आवेदन कब से शुरू किये जायेगे इसके बारे में समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गयी है |

Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है , इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : Overviews
Post Name  Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : Bihar B.ED Entrance Exam 2024 Online Apply : बिहार बी.एड. एडमिशन इस दिन से होगा आवेदन शुरू
Post Date  04/03/2024
Post Type  Entrance Exam , Education
Exam Name  Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2024 
Total Post  37350
Start Date  Mention in Article
Last Date  Mention in Article
Apply Mode  Online
Official Website  biharcetbed-lnmu.in/index.php
Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 Short Details  Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : Bihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED)-2024  के तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करना चाहते है | तो उन सभी के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि को लेकर जानकारी सामने आई है | इसके तहत आवेदन को लेकर आवेदन कब से शुरू किये जायेगे इसके बारे में समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गयी है |

Bihar B.ED Entrance Exam 2024

समाचार पत्रों के माध्यम से ये जानकारी दी गयी है इस बार मार्च के दुसरे सप्ताह में ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है | पिछले साल राज्य के 14 विश्वविद्यालयों के 342 कॉलेजोन की 37350 हजार सीटों पर नामांकन प्रक्रिया हुई थी | इस बार 340 से अधिक 37 हजार या उससे अधिक सीटों पर नामांकन होने की उम्मीद है |



Bihar BEd Entrance Exam 2024 : Important Dates

इसके लिए आवेदन कब से शुरू किये जायेगे इसकी तिथि के बारे में अधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है | किन्तु समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गयी है की मार्च के दुसरे सप्ताह में नामाकंन के लिए आवेदन इ प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी | इसके लिए आवेदन करने की तिथि को लेकर जैसे ही कोई आधिकारिक जानकारी आती है तो उस जानकारी को इस आर्टिकल में अपडेट कर दिया जायेगा |


  • Start date for online apply :- मार्च के दुसरे सप्ताह में (संभावित तिथि)
  • Last date for online apply :-Updated Soon
  • Apply Mode :- Online
  • Exam Date :-Updated Soon

Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : Application Fee

इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को अलग-अलग जाति वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में पूरी जनकारी निचे विस्तार में दी गयी है |



  • General/Others :- 1000/-
  • EBC/BC/EWS/Women/Disabled :- 750/-
  • SC/ST :- 500/-
  • Payment Mode :- Online

Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : Education Qualification

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को स्नातक कम से कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण हों चाहिए |
  • 55% अंको के साथ मास्टर इन साइंस , सोशल साइंस , मानवता और इंजीनियरिंग , और टेक्नोलॉजी उत्तीर्ण किया हो ||
  • इसके तहत आवेदन को लेकर पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग वर्गों को सरकारी नियमानुसार शैक्षणिक योग्यता में छुट दी जाएगी |




Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : Paper Notice

Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024

Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : Important Documents

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदकों को कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से वो इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है |

  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता पासबुक
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो)




Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : राज्य में बी.एड संस्थानों की स्थिति

विश्वविद्यालय का नाम कॉलेज सीट
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय 33 3,000
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा 12 1,250
बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर 58 6,250
जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा 15 1,500
के.एस .डी.एस.यू, दरभंगा 1 100
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा 33 3,750
मगध विश्वविद्यालय 48 5,900
एम.एम.एच.पी विश्वविद्यालय, पटना 32 3,200
मुंगेर विश्वविद्लाय, मुगेर 05 300
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना 58 6,600
पटना विश्वविद्यालय, पटना 3 300
पूर्णियां विश्वविद्यालय 10 1,100
तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर 15 1,600
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा 20 2,400




Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे |
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Online Registration/ Login Links का सेक्शन मिलेगा |

Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024

  • जहाँ आपको Online Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Bihar BEd Admission Entrance Exam 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Coming SoonNew Image
Check Paper Notice  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
OFSS Bihar Board 11th Admission 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
What is the last date for Bihar BEd 2023?

Bihar B. Ed CET 2023 Application Form will be released on February 20, 2023 on the official website. Eligible candidates can fill out the application form till March 15, 2023, without any late fee. However, candidates can fill out the application form till March 20, 2023, with a late fee of INR 500.

How many B Ed seats are there in Bihar?

Bihar B. Ed CET Counselling 2024 is conducted by Lalit Narayan Mithila University for the admission round. The counselling round enables a candidate to get admission to 32,500 seats offered by 10 universities. Admission to these universities is based on the candidate's performance in the written examination.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top