Bihar 12th Pass Scholarship 2023

Bihar 12th Pass Scholarship 2023 | इंटर पास छात्र-छात्राओं को मिलेगा इतना पैसा 1st ,2nd ,3rd डिविजन सभी को जल्दी देखे

Bihar 12th Pass Scholarship 2023 :- जैसे की आप सभी जानते की ही बिहार बोर्ड के तरफ से कल ही बिहार इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है | बिहार के ऐसे छात्र-छात्रा जो इंटर पास है | इन सभी को सरकार के तरफ से अलग-अलग प्रकार के योजना के तहत छात्रवृति प्रदान की जाती है | इसके तहत स्टूडेंट्स अलग-अलग प्रकार की योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही अलग-अलग स्कालरशिप योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे |




Bihar 12th Pass Scholarship 2023 तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इसके तहत इंटर पास छात्रो को कौन-कौन सी योजना के तहत लाभ मिलता है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में भी आपको इस post में जानकारी देखने को मिल जाएगी | 

इन्हें भी देखे :-Bihar Fasal Chhati Yojana 2023 | बिहार फसल छति अनुदान फिर से मिलेगा किसानो को पैसा

Bihar 12th Pass Scholarship 2023 Overviews
Post Name Bihar 12th Pass Scholarship 2023 | इंटर पास छात्र-छात्राओं को मिलेगा इतना पैसा 1st ,2nd ,3rd डिविजन सभी को जल्दी देखे
Post Date  22/03/2023
Post Type  Scholarship, Education , Sarkari Yojana
Scheme Name  12th Pass Scholarship (अलग-अलग प्रकार की छात्रवृति योजना)
Who Can Apply ? 12th pass Students
Apply mode Online
Official Website  http://biharboardonline.bihar.gov.in/
Yojana Short Details




इन्हें भी देखे :-AIIMS Patna Recruitment 2023 | AIIMS पटना बहाली जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि जारी

Bihar 12th Pass Scholarship 2023

Bihar 12th Pass Scholarship 2023 भारत सरकार और राज्य सरकार के तरफ से इन पास करने वाले छात्र-छात्रा को अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी स्कालरशिप योजना के तहत लाभ दी जाती है | जैसे की आप सभी जानते की ही बिहार बोर्ड के तरफ से कल ही बिहार इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है |




Bihar 12th Pass Scholarship 2023 ऐसे जो छात्र -छात्रा के लिए सरकार के तरफ से जल्द ही इन सभी योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे | तो अगर आप भी इन सभी योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस post को पूरा जरुर पढ़े | इस post में आपको सरकार के तरफ से इंटर पास छात्रो को दी जाने वाली अलग-अलग प्रकार की सभी योजनाओ के बारे में विस्तार में जानकारी दी गयी है | 



इन्हें भी देखे :-Bihar Krishi Vibhag Recruitment 2023 | बिहार कृषि विभाग में नई बहाली 1041 पदों पर प्रखंड और जिला स्तर भर्ती

Bihar 12th Pass Scholarship 2023 इन सभी योजना का मिलता है लाभ

  1. Bihar 12th Pass Scholarship 2023 बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना :- विस्तार से जाने ?
  2. Bihar 12th Pass Scholarship 2023 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना :- विस्तार से जाने ?
  3. Bihar 12th Pass Scholarship 2023 मुख्यमंत्री मेधावृति योजना :- विस्तार से जाने ?
  4. Bihar 12th Pass Scholarship 2023 CSS (Central Sector Scheme) :- विस्तार से जाने ?
  5. Bihar 12th Pass Scholarship 2023 NSP (National Scholarship Portal) :- विस्तार से जाने ?





इन्हें भी देखे :-Government New Samadhan Portal Launch | देश के सभी श्रमिक के लिए नया पोर्टल लॉन्च

Bihar 12th Pass Scholarship 2023 इन योजना के तहत मिलने वाले लाभ

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना :- इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से SC /ST और BC और EBC के मेधावी छात्रो को छात्रवृति प्रदान की जाती है | ये छात्रवृति उन्हें उनके आगे की पढाई के लिए दी जाती है | इस योजना के तहत उन्हें अलग-अलग प्रकार के कोर्स के अलग-अलग राशी प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत कौन से कोर्स के लिए कितनी राशी दी जाएगी उसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना :- कन्या प्रोत्साहन योजना (मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना) के तहत स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशी के रूप में बिहार सरकार के तरफ से 50,000/- रूपये दिए जायेगे | इस योजना के तहत राज्य के अंगीभूत एवं सरकार से मान्यता प्राप्त संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों/संस्थानो से स्नातक उत्तीर्ण सभी कोटि के छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता के रूपये में एकमुश्त रु. 50,000/- मात्र दिया जाता है |




मुख्यमंत्री मेधावृति योजना :- इस योजना के तहत बिहार राज्य की छात्राओं को इंटर पास करने पर लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत इंटर प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत प्रथम श्रेणी से इंटर उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 15,000/- की राशी दी जाती है | इस योजना के तहत द्वितीय श्रेणी से इंटर उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को 10,000/- रूपये दिए जाते है |

CSS (Central Sector Scheme) :-कॉलेज और विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के पहले तीन वर्षों के लिए स्नातक स्तर पर छात्रवृत्ति की दर 12,000 / – प्रति वर्ष और स्नातकोत्तर स्तर पर 20,000 / – प्रति वर्ष है।

नोट:- छात्रवृत्ति की दर पहले तीन वर्षों के लिए रु.10,000/- प्रति वर्ष है। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के संबंध में नवीनीकरण छात्रवृत्ति, भले ही वास्तविक रिलीज वित्त वर्ष 2022-23 में होता है।


NSP (National Scholarship Portal :- इस योजना के तहत कोई भी छात्र एक बार अगर NSP की पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेता है | तो उस भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी प्रकार की छात्रवृति योजना का लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए NSP के तरफ से एक कटऑफ लिस्ट जारी किया जाता है | ये लिस्ट तीन संकाय को ध्यान में रख कर जारी किया जाता है | जो भी छात्र/छात्रा इस कटऑफ लिस्ट में आते है वो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है |




इन्हें भी देखे :-E Shram Card List : ई-श्रम कार्ड लिस्ट जारी ऐसे चेक करे आपको मिला या नहीं 1000/- रुपया

Bihar 12th Pass Scholarship 2023 इन योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना :-

इस योजना के तहत केवल बिहार राज्य के निवासी छात्रो को ही लाभ मिलेगा |
इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदक को मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए |
इस योजना के तहत लाभ केवल ST, SC, BC और ECB वर्ग के छात्रो को दिया जायेगा |
इस योजना के तहत बालक/बालिका दोनों को लाभ दिया जायेगा |

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना :-

बिहार के स्थायी निवासी हो |
इस योजना के तहत केवल राज्य के बालिकाओ को दिया जाएगा |
इस योजना के तहत परिवार के केवल 2 बालिकाओ को ही लाभ दिया जायेगा |
इस योजना के तहत केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार को दिया जाता है इसलिए परिवार में अगर कोई सरकारी नौकरी है तो बलिका को लाभ नहीं दिया जायेगा |
Note :- कन्या उत्थान योजना स्नातक के तहत विवाहित और अविवाहित दोनों लडकियों को लाभ दिया जाता है | (किन्तु कन्या उत्थान योजना इंटर के तहत केवल अविवाहित लडकियों को लाभ दिया जाता है |)



मुख्यमंत्री मेधावृति योजना :-

Mukhyamantri Medhavriti Yojana के तहत लाभ 12वीं पास छात्राओं को दिया जाता |
इस योजना के तहत स्कालरशिप केवल बालिकाओ को दिया जायेगा |
इस योजना के तहत लाभ केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्राओं को दिया जायेगा |
इस योजना के तहत प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी से इंटर पास करने वाली छात्राओं को दिया जाता है |

CSS (Central Sector Scheme) :-

Students who are above 80th percentile of successful candidates in the relevant stream from the respective Board of Examination in Class XII of 10+2 pattern or equivalent
Pursuing regular degree courses and not correspondence or distance mode or pursuing Diploma courses;
Pursuing courses at colleges/institutions recognized by All India Council for Technical Education and respective Regulatory Bodies concerned;

Not availing benefit of any other scholarship schemes including State run scholarship schemes/ fee waiver & reimbursement scheme;
Students with gross parental/family income upto Rs. 4.5 lakh per annum are eligible for scholarship under the scheme. Income certificate will be required only for the fresh applicants;
Note :- अगर आपने बिहार बोर्ड से 2022 में इंटर पास किया है और आपका नाम Bihar Board NSP के cut-off लिस्ट में है तभी आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |



NSP (National Scholarship Portal) :-

इस योजना के तहत इंटर पास छात्रो को अपना रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिलेगा | इस योजना के तहत तीन संकाय के छात्र/छात्राएं आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने इसके लिए लिए कोटिवार छात्रों के लिए कटऑफ जारी किया जाता है | इसमें सामान्य के साथ ओबीसी और एससी और और एसटी कोटि के छात्रो को भी मौका मिलता है |




इन्हें भी देखे :-Bihar Block Librarian Vacancy 2023 | बिहार सामुदायिक कॉरियर विकास केंद्र लाइब्रेरियन बहाली मैट्रिक पास जल्दी देखे

Bihar 12th Pass Scholarship 2023 Important documents

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • बोनाफाईड सर्टिफिकेट
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • आदि





इन्हें भी देखे :-Bihar Pre Matric Scholarship 2023 | प्री-मैट्रिक स्कालरशिप कक्षा 1 से 10 तक के छात्रो को मिलेगा छात्रवृति आवेदन शुरू

Bihar 12th Pass Scholarship 2023 आवेदन प्रक्रिया

Bihar 12th Pass Scholarship 2023 इन सभी योजनाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है | जिसके लिए सरकार के तरफ से अलग-अलग समय पर इसके लिए आवेदन करने की तिथि निर्धारित की जाती है | जिसके बाद छात्रो को इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना होता है | जिसके बाद उन्हें इन योजनाओं के तहत लाभ दिया जाता है |

Bihar 12th Pass Scholarship 2023





Bihar 12th Pass Scholarship 2023 इस बार वर्ष 2023 में इंटर पास छात्रो का रिजल्ट कल ही जारी किया गया है अब जल्द से इन सभी योजनाओं के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे | जैसे ही इन योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किये जायेगे आपको सबसे पहले इससे जुडी जानकारी हमारी वेबसाइट पर देखने को मिलेगा |



Bihar 12th Pass Scholarship 2023 Important links
Bihar Board Inter Result 2023 Click Here
india post gds 2nd merit list 2023 Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Board 10th Result 2023 LIVE Updates Click Here
Official website Click Here




Who can apply online for Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2023?

This time only girl who has passed Inter with first class can apply for the Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2023

When will the Bihar Board 12th First division Scholarship 2023 start?

We will update this in the coming days.

Who is eligible for Bihar Board Inter Scholarship 2022?

All Category Girls Students of Bihar Board 12th Exam passed in 2021 and 2022, will be eligible for this scholarship.

Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2022 के लिए आवेदन कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

बिहार के वह बच्चे जिन्होंने बिहार बोर्ड से Inter 1st Division के साथ पास की है।

Scroll to Top