BEd Course Closed

BEd Course Closed : अब 2 वर्षीय बीएड कोर्स हुआ बंद ऑफिसियल नोटिस जारी पूरी जानकारी देखे

BEd Course Closed :- ऐसे छात्र-छात्रा जो B.Ed. का कोर्स करना चाहते है उन सभी के लिए एक बहुत ही बड़ी अपडेट सामने आई है | इसके अनुसार B.Ed. के कोर्स को बंद कर दिया गया है | जिसे लेकर सरकार के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | ऐसे छात्र-छात्रा जो B.Ed. का कोर्स करना चाहते है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है सरकार के तरफ से B.Ed. कोर्स करने से जुडी सारी जानकारी ऑफिसियल नोटिस में जारी की गयी है | अगर आप B.Ed. का कोर्स करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

BEd Course Closed  इसके तहत कौन से B.Ed.  कोर्स को बंद किया गया है और ऐसे छात्र-छात्रा जो B.Ed. करना चाहते है उन्हें क्या करना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | इसे लेकर जो ऑफिसियल नोटिस जारी किया गया है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | BEd Course Closed के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये पर क्लिक कर देखे |


BEd Course Closed : Overviews
Post Name BEd Course Closed : अब 2 वर्षीय बीएड कोर्स हुआ बंद ऑफिसियल नोटिस जारी पूरी जानकारी देखे
Post Date 06/01/2024
Post Type Course Closed
Course Name B.Ed. कोर्स
Official Notification Issue 04 January 2024
Check Official Notice Link Mention in Article
Official Website rehabcouncil.nic.in
BEd Course Closed : Short Details BEd Course Closed : इसके अनुसार B.Ed. के कोर्स को बंद कर दिया गया है | जिसे लेकर सरकार के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | ऐसे छात्र-छात्रा जो B.Ed. का कोर्स करना चाहते है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है सरकार के तरफ से B.Ed. कोर्स करने से जुडी सारी जानकारी ऑफिसियल नोटिस में जारी की गयी है | अगर आप B.Ed. का कोर्स करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

BEd Course Closed

ये नोटिस उन सभी अभ्यर्थियों के लिए जाती किये गये है जो Special Education के तहत दो वर्षीय B.Ed. का कोर्स करना चाहते है | सरकार के तरफ से जारी नोटिस के अनुसार ऐसे Special Education के तहत दो वर्षीय B.Ed. के कोर्स को बंद कर दिया गया है | सामान्य दो वर्षीय B.Ed. पर इसका किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ेगा | तो ऐसे छात्रा-छात्रा जो सामान्य दो वर्षीय B.Ed. करना चाहते है वो सामान्य B.Ed. कर सकते है |



BEd Course Closed : क्या होता है Special Education के तहत B.Ed. कोर्स

सरकार के तरफ से दिव्यांग बच्चो को पढाने के लिए Special Education के तहत B.Ed. का कोर्स चलाया जाता है | ऐसे अभ्यर्थी जो दिव्यांग बच्चो को पढ़ाना चाहते है उन्हें इस कोर्स को करना होता है जिसके बाद ही वो दिव्यांग बच्चो को पढ़ाने के योग्य माने जाते है | इस कोर्स को करने में 2 वर्ष का समय लगता है किन्तु अब इस 2 वर्षीय कोर्स को बंद कर दिया गया है | ऐसे अभ्यर्थी जो इस कोर्स के तहत B.Ed. करना चाहते है तो किस प्रकार से इस B.Ed. कोर्स को कर सकते है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | 


BEd Course Closed : अब ऐसे कर सकते है Special Education के तहत B.Ed.

जैसा की आप सभी जानते है की दिव्यांग बच्चो को पढ़ाने के लिए Special Education के तहत B.Ed. का कोर्स चलाया जाता है | जिसके लिए दो वर्ष का समय निर्धारित किया गया था किन्तु अब इस कोर्स को बंद कर दिया गया है | तो अगर आप दिव्यांग बच्चो को पढ़ाने के लिए B.Ed. करना चाहते है तो जानकारी के अनुसार अब अगर आप Special Education के तहत B.Ed. करना चाहते है तो इसका कोर्स अब चार वर्षो के लिए होगा | जिसके बारे में ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |



BEd Course Closed : Official Notice

BEd Course Closed

BEd Course Closed Official Notification in English

  • In order to upgrade the competency of teachers, the National Council for Teacher Education (NCTE) has launched the Integrated Teacher Education Programme (ITEP) under the New Education Policy (NEP) 2020 in which the duration of B.Ed. programme has been increased from two years to four years and discontinued giving approval of two years B.Ed. programme from the academic session 2023-24.
  • This Council has decided not to grant new approvals to any institutions for running two year B.Ed. (Special Education) programme(s) from the academic session 2024-25. The Council is in the process of developing a new training programme on the pattern of NCTE soon, as per NEP 2020.




  • All the institutions/colleges/universities who desire to run the. Integrated B.Ed. Special Education of 4 year duration (in line of the Integrated Teacher Education Programme-ITEP of NCTE) may apply afresh for the next academic session once the online portal is opened.

BEd Course Closed Official Notice in Hindi

शिक्षकों की योग्यता को उन्नत करने के लिए, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) शुरू किया है जिसमें बी.एड. कार्यक्रम को दो साल से बढ़ाकर चार साल कर दिया गया है और दो साल की बीएड की मंजूरी देना बंद कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से कार्यक्रम।



इस काउंसिल ने किसी भी संस्थान को दो वर्षीय बीएड कोर्स चलाने के लिए नई मंजूरी नहीं देने का फैसला किया है। (विशेष शिक्षा) कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2024-25 से। परिषद जल्द ही एनईपी 2020 के अनुरूप एनसीटीई की तर्ज पर एक नया प्रशिक्षण कार्यक्रम विकसित करने की प्रक्रिया में है।

सभी संस्थान/कॉलेज/विश्वविद्यालय जो चलाने की इच्छा रखते हैं। एकीकृत बी.एड. 4 साल की अवधि की विशेष शिक्षा (एनसीटीई के एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम-आईटीईपी के अनुरूप) ऑनलाइन पोर्टल खुलने के बाद अगले शैक्षणिक सत्र के लिए नए सिरे से आवेदन कर सकती है।



BEd Course Closed : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
SARDAR UNITY TRINITY QUIZ 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top