Aadhar Authentication History Check

Aadhar Authentication History Check | कहीं आपके आधार कार्ड का भी तो नहीं हो रहा है गलत इस्तेमाल

Aadhar Authentication History Check

कहीं आपके आधार कार्ड का भी तो नहीं हो रहा है गलत इस्तेमाल

Aadhar Authentication History Check :- आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है | इससे व्यक्ति हर जानकारी के बारे में पता होता है | आधार कार्ड को समय-समय पर अपनी जरूरत के हिसाब से अपडेट करवाया जाता है | कभी सुधार तो कभी अपने निवास स्थान की जानकारी में बदलाव के लिए | लेकिन कही कोई और व्यक्ति तो नहीं है जो आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है |




ऐसे स्थिति में ये जरुरी होता है आप अपने आधार कार्ड की जाँच कर ले | इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अपना आधार कार्ड की हिस्ट्री जानने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :-Jan Samarth Portal Registration 2022 | Jan Samarth Portal Loan Online Apply | जन समर्थ पोर्टल लॉन्च अब घर बैठे मिलेगा सभी को लोन | सरकार की पोर्टल लॉन्च

Aadhar Authentication History Check

आधार कार्ड को व्यक्ति के बैंक खाते में जोड़ा गया है | जिससे की उन्हें बैंकिंग से जुड़े कामो के सुविधा हो | लेकिन देश में आये दिन ऑनलाइन फ्रॉड और पैसे निकालने की घटना सामने आती रहती है| तो अगर आप एक आधार कार्ड धारक है तो जल्द से जल्द अपनी आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करे | जिससे आपको ये पता चलेगा |




आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहीं हो रहा है या नहीं | इसमें आपको आपके आधार कार्ड के अपडेट के बारे में जानकारी दी जाएगी | जिससे आप आसानी ये चेक कर सकते है की आपने ये सभी अपडेट करवाए है या नहीं और अगर आपने ये अपडेट नहीं करवाए है तो जल्द से जल्द इस पर कारवाई की मांग कर सकते है | 



इन्हें भी देखे :-LPG Subsidy stopped | Gas Subsidy band | अब नहीं मिलेगा रसोई गैस पर सब्सिडी जल्दी देखे

 ऐसे करे Aadhar Authentication History Check

  • आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 
  • वहां जाने के बाद My Aadhar के विकल्प जाना होगा | 



  • वहां जाने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आयेगे | 
  • जहाँ आपको Aadhar Services के विकल्प में Aadhar Authentication History के लिंक पर क्लिक करना होगा | 
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | 
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी डालनी होगी | 
  • इसके बाद आपको OTP वेरीफाई करना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड से जुडी सारी जानकारी आ जाएगी | 
  • इसमें आप अधिकतम 50 बार की अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री देख सकते है | 




Aadhar Authentication History Check Important links 
ज्यादा जानकारी के लिए Telegram पर जुड़े यहाँ क्लिक करे 
For Aadhar Authentication history Check  Click Here
PFMS New Portal Launch 2022 Click Here
Elabharthi Jeevan Pramaan Patra Date Extended Click Here
Official website  Click Here




FAQ’s –Aadhar Authentication History Check

  • How can I check my Aadhar authentication history?

Authentication History service is hosted on UIDAI Website at URL https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history. Resident can check his/her Aadhaar Authentication history from UIDAI Websites by using his/her Aadhaar Number/VID and following the directions on website.

  • What is the password for Aadhaar authentication history?

Combination of the first 4 letters of name in CAPITAL and the year of birth (YYYY) as password.

Scroll to Top