Aadhaar Verification New Rules 2025 :- आधार कार्ड के सभी धारको के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है | अब से आपको होटल ,कार्यक्रम आयोजकों एवं अन्य अलग-अलग प्रकार की संस्था जो आपसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी मांगती है | आधार सत्यापन के नए नियम के अनुसार अब से आपको उन्हें आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने की आवश्यकता नहीं होगी |
Aadhaar Verification New Rules 2025 भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण का मानना है की ऐसे ही कोई व्यक्ति आपके आधार कार्ड से जुड़ी को नहीं ले सकता है इससे व्यक्ति के निजी जानकारी का दुरुपयोग हो सकता है | जिसे देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के तरफ से आधार सत्यापन को लेकर ये नया नियम बनाया गया है | अगर आप एक आधार कार्ड धारक है तो आपको आधार सत्यापन को लेकर इस नए नियम के बारे में जानकारी होनी चाहिए | आधार सत्यापन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Aadhaar Verification New Rules 2025 : Overviews
| Post Name | Aadhaar Verification New Rules 2025 : आधार कार्ड का फोटोकॉपी हुआ बंद, नया नियम हुआ लागू – जल्दी देखे |
| Post Date | 09/12/2025 |
| Post Type | Aadhar New Update |
| Update Name | आधार सत्यापन के नियमों में बदलाव |
| Update for? | Aadhar Verification |
| App New Name? | Aadhaar |
| Official Website | myaadhaar.uidai.gov.in |
Aadhaar Verification New Rules 2025
आधार वेरिफिकेशन को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के तरफ से जल्द ही नए नियम लाये जायेगे | इस नए नियम के अनुसार अब होटल, कार्यक्रम आयोजकों और ऐसी अन्य संस्था जहाँ आवेदन कार्ड की फोटो ली जाती है, उन्हें अब से आधार कार्ड की फोटो लेने की आवश्यकता नहीं होगी | अब से होटल, कार्यक्रम आयोजकों और ऐसी अन्य संस्था को आधार वेरिफिकेशन करने के लिए सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा जिसके बाद ही उन्हें आधार वेरिफिकेशन करने की अनुमति दी जाएगी | आधार वेरिफिकेशन को लेकर क्या नियम लाये जा रहे है और इससे आम नागरिको को क्या लाभ मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |
Aadhaar Verification New Rules 2025 : क्यों लाया जा रहा ये नया नियम
आपको बता दे की आधार की फोटो लेकर रखना आधार कानून का उल्लंघन है और इससे लोगो की निजी जानकारी के दुरपयोग का खतरा बढ़ जाता है |
प्राधिकरण के अनुसार अक्सर होटल, कार्यक्रम आयोजकों और अन्य सेवा प्रदाताओ को ऑनलाइन आधार सत्यापन में दिक्कत होगी है , क्योकि कभी-कभी सर्वर डाउन होने से प्रक्रिया रुक जाती है | नई व्यवस्था में ऐसे बाधाएं नहीं आएँगी , क्योकि उन्हें एक विशेष डिजिटल लिंक दिया जायेगा, जिसके जरिये वो अपन सिस्टम में ही आधार सत्यापन कर सकेंगे |
Aadhaar Verification New Rules 2025 : अब इन जगहों पर नहीं देना होगा आधार कार्ड की फोटोकॉपी
आपको बता दे की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार से जुड़े नियमो में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रहा है | अब से होटल, कार्यक्रम आयोजको और ऐसे अन्य संस्थाओं को आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उसे रखने की अनुमति नहीं होगी |
प्राधिकरण के सीईओं भुवनेश कुमार ने बताया की आधार की फोटो लेकर रखना आधार कानून का उल्लंघन है और इससे लोगो की निजी जानकारी के दुरपयोग का खतरा बढ़ जाता है | इस समस्या को रोकने के लिए प्राधिकरण जल्द ही नया नियम अधिसूचित करेंगा, जिसमे आधार से ऑफलाइन सत्यापन करने वालो का पंजीकरण अनिवार्य किया जायेगा |
Aadhaar Verification New Rules 2025 : अब क्यूआर कोड और ऐप से होगा सत्यापन
ऐसी संस्था जो आधार वेरिफिकेशन करना चाहते है उन्हें पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा | पंजीकरण के बाद उन्हें एक नई तकनीक की सुविधा दी जाएगी, जिसमे किसी की पहचान को सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करके या प्राधिकरण के नए आधार ऐप से जोड़कर आसानी से सत्यापित किया जा सकेगा |
इससे कागज पर आधार की कॉपी लेने की जरूरत पूरी तरह से ख़त्म हो जाएगी |

Aadhaar Verification New Rules 2025 : ऐप के माध्यम से आधार कार्ड धारक कर सकते है ये सभी काम
आधार ऐप के माध्यम से आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में अपडेट/सुधार कर सकते है | अपने आधार कार्ड में अपडेट/सुधार के लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी | आधार ऐप के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड में कौन-कौन सी जानकारियो में अपडेट/सुधार कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |
- नाम
- पता
- लिंग
- जन्म तिथि
- मोबाइल नंबर लिंग/अपडेट
- ईमेल
Aadhaar Verification New Rules 2025 : Important Links
| Check Notice | Click Here![]() |
| Home Page | Click Here![]() |
| Join Telegram | Click Here![]() |
| Join WhatsApp | Click Here![]() |
| Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare Online | Click Here![]() |
| Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
| Join Telegram | Click Here |
| Join WhatsApp | Click Here |
Aadhaar Verification New Rules 2025 क्या हैं?
UIDAI ने नए नियमों के तहत आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेना और उसे स्टोर करना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। अब आधार सत्यापन केवल डिजिटल या अधिकृत ऐप के माध्यम से होगा।
क्या आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना अब Illegal है?
हाँ, नए नियमों के अनुसार किसी संस्था या व्यक्ति द्वारा आधार की फोटोकॉपी लेना या रखना आधार कानून का उल्लंघन माना जाएगा।
अब आधार सत्यापन कैसे होगा?
अब सत्यापन केवल डिजिटल माध्यम से होगा जैसे: QR Code Scan UIDAI Approved Aadhaar App Aadhaar e-KYC System
क्या होटल, इवेंट या अन्य स्थानों पर आधार की फोटो कॉपी देनी पड़ेगी?
नहीं, अब होटल, इवेंट आयोजक, ट्रैवल एजेंसियाँ आदि आधार की फोटोकॉपी नहीं मांग सकेंगी। उन्हें UIDAI द्वारा दिए गए डिजिटल लिंक से ही सत्यापन करना होगा।
क्या नया Aadhaar Verification App लॉन्च होने वाला है?
हाँ, UIDAI एक नया Aadhaar Verification App टेस्ट कर रहा है, जिससे QR Scan और Family Aadhaar Linking की सुविधा मिलेगी।
इन्हें भी देखे :-
- Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Link Kare Online : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर घर बैठे ऑनलाइन लिंक होना शुरू, नए ऐप से
- Aadhar Card Update 2025 : अब घर बैठे बदले अपना आधार! नाम–पता–मोबाइल नंबर अपडेट करने की नई प्रक्रिया आज से शुरू – जानें पूरा तरीका
- New Aadhar Card : आधार कार्ड में बड़ा बदलाव: अब आधार कार्ड में होगा सिर्फ फोटो और QR कोड
- Aadhar Card Document Update Kaise Kare : आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अपडेट अभी करे बिल्कुल फ्री, नया सूचना हुआ जारी
- Aadhar Seeding Bank Account Online : अब घर बैठे किसी भी बैंक खाता में करे आधार सीडिंग (NPCI) ऑनलाइन
- Aadhar Card New Rule for Bihar 2025: अब जन्म के साथ ही होगा आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन – बिहार में नया नियम लागू, जानें पूरी जानकारी
- Aadhar Card Update Without Document – New Rule : आधार कार्ड में बड़ा बदलाव, अब बिना दस्तावेज के होगा सुधार वो भी घर बैठे
- Aadhar Card Download Without OTP – अब बिना OTP सिर्फ Face दिखाकर डाउनलोड करें Aadhaar Card | नई सुविधा शुरू













