Aadhaar QR New APP Launch 2022

Aadhaar QR New APP Launch 2022 | अब ऑफलाइन कर सकते है आधार का सत्यापन

Aadhaar QR New APP Launch 2022

अब ऑफलाइन कर सकते है आधार का सत्यापन

Aadhaar QR New APP Launch 2022 :-  देश में लगभग सभी के पास उनका अपना आधार कार्ड है | लेकिन ऐसे बहुत से व्यक्ति जो अपना गलत आधार बना कर उसका इस्तेमाल कर रहे है | ऐसे में इसकी पहचान करना बहुत ही मुश्किल है की कौन सा आधार सही है और कौन सा आधार गलत | इससे लोगो को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है |




इसके लिए लोगो के तरफ से आधार कार्ड सत्यापित करने की मांग की जा रही थी | इसी को देखते हुए UIDAI के तरफ से एक एप्प लॉन्च किया गया है | इस एप्प के माध्यम से आप किसी भी आधार कार्ड को सत्यापित करके ये जान सकते है की ये आधार सही है या नहीं | इस एप्प की सबसे अच्छी बात है की इस एप्प का इस्तेमाल आप ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते है |



तो अगर आपके पास आधार कार्ड है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है | इस एप्प से जुडी सारी जानकारी जैसे इसके क्या-क्या फायदे है , इसका इस्तेमाल कैसे करना है ये सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस एप्प का इस्तेमाल करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 




इन्हें भी देखे :-NSP Pre Matric Scholarship 2022 | NSP Scholarship Online Apply | प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू @scholarships.gov.in

Aadhaar QR New APP Launch 2022

Unique Identification Authority of India (UIDAI) के तरफ से एक एप्प लॉन्च किया गया है | इस एप्प को सभी आधार कार्ड धारको के लिए लॉन्च किया है | इस एप्प का नाम है Aadhaar QR Code Scanner | इस एप्प के माध्यम से आप किसी भी आधार कार्ड में मौजूद जानकारी को सत्यापित कर सकते है | इस एप्प का इस्तेमाल आप ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते है |



इन्हें भी देखे :-CSC Birth Certificate Online Apply 2022 | जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन राज्यों के लिए शुरू

Aadhar New APP Launch 2022 इस एप्प के माध्यम से मिलने वाली सुविधा 

  • Unique Identification Authority of India (UIDAI) के द्वारा इस एप्प को लॉन्च किया गया है  |
  • इस एप्प के माध्यम से आप ऑफलाइन के माध्यम से ही आधार कार्ड को सत्यापित कर सकते है | 




  • इस एप्प के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति की जानकारी को सत्यापित कर सकते है | 
  • अगर आप किसी भी व्यक्ति से किसी काम के लिए आधार कार्ड की मांग करते है तो आप इस एप्प के माध्यम से चेक कर सकते है |
  • उस व्यक्ति के द्वारा आपको सही जानकारी दी गयी है या नहीं | 
  • बहुत से ऐसे व्यक्ति को जो गलत आधार का इस्तेमाल करते है तो आप इस एप्प के माध्यम से चेक कर सकते है ये आधार सही है या नहीं | 




इन्हें भी देखे :-Bihar Ration Card Download 2022 | बिहार राशन कार्ड ऐसे करे खुद से ऑनलाइन डाउनलोड

Aadhaar QR New APP Launch 2022 ऐसे करे ऑफलाइन आधार का सत्यापन
  • इस एप्प के माध्यम से ऑफलाइन आधार का सत्यापन करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्प को डाउनलोड करना होगा |
    इस एप्प को आप Google Play Store या App Store से डाउनलोड करना होगा |
  • इसके बाद आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है |
  • इस एप्प के होम पेज पर आपको आधार कार्ड कार्ड सत्यापित करने का विकल्प मिल जायेगा | 
  • जिसके माध्यम से आप आधार को सत्यापित कर सकते है | 
  • जिसके बाद आपको ये जानकारी प्राप्त हो जाएगी की ये आधार सही है या नहीं |




Aadhaar QR New APP Launch 2022 Important links
ज्यादा जानकारी के लिए Telegram पर जुड़े यहाँ क्लिक करे
For app download Click Here
Uidai face Aadhaar Download New App Click Here
Aadhar Card Photo Change Online Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top