Bihar Niji NalKup Yojna 2021

Bihar Niji NalKup Yojna 2021 | बिहार निजी नलकूप योजना 2021

Bihar Niji NalKup Yojna 2021

बिहार निजी नलकूप योजना 2021

Short description :- Bihar Niji NalKup Yojna 2021 बिहार सरकार के द्वारा किसानो के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना का नाम है बिहार निजी नलकूप योजना  | इस योजना के तहत बिहार के किसानो को निजी नलकूप लगाने के लिए राज्य की सरकार अनुदान प्रदान करेगी | हालाँकि इस तरह की योजना राज्य सरकार के तरफ से पहले भी चलाई गयी है | जैसी की बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना |




परन्तु अब इस योजना की जगह पर एक नई योजना की शुरुआत की गयी है जिसका नाम है | इस नई योजना में हो सकता है की मिलने वाले अनुदान को बढ़ा दिया जाये और हो सकता है की और भी सारे फायेदे राज्य के किसानो को प्रदान किये जाये| इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य किसानो को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | इस योजना से जूरी साड़ी जानकारी निचे दी गयी है |

Bihar Niji NalKup Yojna 2021 क्या है ये योजना

बिहार सरकार के द्वारा किसानो के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना का नाम है बिहार निजी नलकूप योजना  | इस योजना के तहत बिहार के किसानो को निजी नलकूप लगाने के लिए राज्य की सरकार अनुदान प्रदान करेगी |इस नई योजना में हो सकता है की मिलने वाले अनुदान को बढ़ा दिया जाये और हो सकता है की और भी सारे फायेदे राज्य के किसानो को प्रदान किये जाये|



बिहार निजी नलकूप योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 70 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 328 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 15000/- अनुदान दिया जाता थाई | वहीं , 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35000/- रुपये तक अनुदान दिया जाता था |

बिहार निजी नलकूप योजना 2021 इसके तहत मिलने वाले लाभ

  • इस योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के किसानो को दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत आवेदन कर किसान अपनी निजी जमीन के लिए नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर पायेगे |




  • यह योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंडो के लिए लाभु की गयी है |
  • बिहार निजी नलकूप योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 70 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 328 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 15000/- अनुदान दिया जाता थाई | वहीं , 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35000/- रुपये तक अनुदान दिया जाता था |

बिहार निजी नलकूप योजना 2021 इसका लाभ लेने के लिए योग्यता

  • आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास उनके नाम से कम से कम 40 डिसिमिल भूमि होनी चाहिय |



  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाती के न्यूनतम 16 % आवेदकों तथा अनुसूचित जनजाति के 1 % आवेदको का चयन प्रत्येक जिले से किया जायेगा |
  • यदि आवेदन अनुसूचित जनजाति से उपलब्ध नहीं होता है | तो ऐसे स्थिति में अनुसूचित जाती को 16% + 1 % यादी 17 % तक आवेदन स्वीकार करने के गुंजाईश होगी |
  • इस योजना के तहत राज्य के लघु और सीमांत किसानो को प्राथमिकता उपलब्ध कराई जाएगी |




  • बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए किसानो के पास कम से कम 0.04 अकड़ यानी 40 डेसिमिल तक की भूमि होनी चाहिए |
  • बिहार निजी नलकूप योजना के लिए सिर्फ एक किसान ही आवेदन कर सकता है | साथ ही उन्हें एक ही बोरिंग सेट अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा |

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे 

Bihar Niji NalKup Yojna 2021 Important document (महत्वपूर्ण दस्तावेज)
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र



  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जमीन के दस्तावेज (जहाँ नलकूप लगाना है)
  • LPC
  • जमीन पर पहले से बोरिंग उपलब्ध नहीं है इसका प्रमाण पत्र
  • अन्य किसी संस्था या सरकारी योजना के तहत बोरिंग के लिए पहले से कोई अनुदान या वित्तीय सहायता नहीं मिला हो |इसके लिए स्वघोषणा पत्र -शपथ पत्र




Bihar Niji NalKup Yojna 2021 Important links
For online apply Click Here
Bihar Pollution Check Center Subsidy 2021 Click Here
Bihar Labor Accident Grant Online Apply 2021 Click Here
Official website Click Here

Comments are closed.

Scroll to Top