Bihar DElEd Admission 2026: Online Form, Eligibility, Age Limit & Last Date – Complete Admission Details

Bihar DElEd Admission 2026

Bihar DElEd Admission 2026 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड.) पाठ्यक्रम के सत्र 2026-28 में नामांकन के लिए डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | ऐसे विद्यार्थियों को इस बार होने वाली डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2026 में भाग लेना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar DElEd Admission 2026 : Overviews
Post Name  Bihar DElEd Admission 2026: Online Form, Eligibility, Age Limit & Last Date – Complete Admission Details
Post Date  11/12/2025
Post Type  Admission, Education
Exam Name  डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2026
Apply Date  11 दिसम्बर 2025 से 24 दिसम्बर 2025 तक
Apply Mode Online 
Official Website dledsecondary.biharboardonline.com

Bihar DElEd Admission 2026

 बिहार बोर्ड के तरफ से बिहार डी.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2026 को लेकर आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इसके लिए आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 



Bihar DElEd Admission 2026 : Important Dates

Bihar DElEd Admission 2026 : इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 


  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 11 दिसम्बर 2025
  • आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 11 दिसम्बर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 24 दिसम्बर 2025
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन
  • डी.एल.एड.का मूल पंजीयन समिति के वेबसाइट पर जारी करने की तिथि :- 10 जनवरी 2026
  • राज्य के सभी डी.एल.एड. संस्थानों में नामांकन हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2025 के आयोजन की तिथि :- 19 जनवरी 2026 से 18 फरवरी 2026

Bihar DElEd Admission 2026 : Application Fee

Bihar DElEd Admission 2026 : इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को अलग-अलग जाति वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 



  • General/OBC/BC :- 960/-
  • SC/ST/PH :- 760/-
  • Payment mode :- Online

Bihar DElEd Admission 2026 : Education Qualification

  • उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं।
  • नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी।
    (iii) 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे।
  • डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन लेने हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वैसे अभ्यर्थी भी आवेदन जमा कर सकेंगे जो वर्ष, 2024 की उच्च माध्यमिक (+2 ) अथवा उसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होंगे लेकिन डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन उच्च माध्यमिक (+2 ) अथवा उसके समकक्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 05 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी का होगा ।
  • निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक- 12 / विविध-11 / 2016 (अंश) – 715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते है. वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फौकानिया के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे |




Bihar DElEd Admission 2026 : Important Documents

  • मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत क्रीमीलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा सामान्य कोटि के अभ्यर्थी (EWS) का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार
    द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • दिव्यन्गता का दावा करने की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • बिहार राज्य निवासी सेवारत / सेवानिवृत / दिवंगत / भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र/ आश्रित अविवाहित
  • पुत्री का दावा करने वाले अभ्यर्थी के लिए समक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र




Bihar DElEd Admission 2026 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=>इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

=>वहां जाने के बाद आपको “Click Here For New Registration” का विकल्प मिलेगा |

=>जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा |

=>जिसके माध्यम से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=>इसके बाद आपको इसका Login ID और Password मिलेगा |

=>जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |

=>इसमें आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद आपको अपने आवेदन को जमा कर देना है |

=>इसके बाद आपको आपको एक रसीद मिलेगा |

=> जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |



Bihar DElEd Admission 2026 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Student Credit Card Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
What is the Bihar DElEd Admission 2026 Online Form date?

The Bihar DElEd 2026 online form will be released by BSEB as per the official schedule. Candidates should check the official website regularly.

What is the eligibility for Bihar DElEd Admission 2026?

Candidates must have passed 12th/Intermediate from a recognized board with the required minimum marks.

What is the age limit for Bihar DElEd 2026?

The minimum age is 17 years; upper age limit varies as per category norms set by BSEB.

How to apply for Bihar DElEd Admission 2026?

Candidates can apply online through the official BSEB DElEd portal by filling out the registration form and uploading required documents.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top