Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025: बिहार में सुधा दूध एजेंसी लेने का सुनहरा मौका – रिटेलर भर्ती आवेदन शुरू

Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025

Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 :- बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (COMFED – Sudha Dairy) के तरफ से Shop Retailer को लेकर भर्ती निकाली गई है | आपको बता दे की ऐसे व्यक्ति जो Shop Retailer का काम करना चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 : Overviews
Post Name 

Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025: बिहार में सुधा दूध एजेंसी लेने का सुनहरा मौका – रिटेलर भर्ती आवेदन शुरू

Post Date  23/11/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  Shop Retailer
Apply Date  21/11/2025 to 30/12/2025
Apply Mode  Online
Official Website sudha.coop

Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 : Important Dates

Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 : इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • Start date for apply :- 21/11/2025
  • Last date for apply :- 30/12/2025
  • Apply Mode :- Offline

Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 : Post Details

पद का नाम  वेतन 
Shop Retailer 15000-25000/- रुपये प्रति माह (Tentative)



स्थल की सूची जहाँ के लिए आवेदन आमंत्रित है

स्थल  जिला का नाम
अनुमंडलीय अस्पताल परिसर, राजगीर नालन्दा
प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नूरसराय नालन्दा
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, सरमेरा नालन्दा
रेफरल अस्पताल परिसर, कल्याणबिगहा नालन्दा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय नूरसराय नालन्दा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, चण्डी नालन्दा
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, एकंगरसराय नालन्दा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, बिहार शरीफ नालन्दा
जिला पशु चिकित्सालय परिसर, बिहार शरीफ नालन्दा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, नगरनौसा नालंदा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, परबलपुर नालंदा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, अस्थावों नालदा
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय थण्डी नालंदा
पाण्डुपोखर परिसर, राजगीर नालंदा
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र काशीचक नवादा
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र हिसुआ नवादा



प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, गोविन्दपुर नवादा
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, वारसलिगंज नवादा
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, पकरीदरावों नवादा
प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, रोह नवादा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, पकरीवरावों नवादा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, अकबरपुर नवादा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, सिरदल्ला नवादा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, अरियारी शेखपुरा
प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, बरबिघा शेखपुरा

Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 : पात्रता

  •  शैक्षणिक योग्यता :- मैट्रिक पास /10th Pass
  • बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • स्थानीय भाषा बोलना और समझना आना चाहिए|




Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 : Important Documents

  • 1) पासपोर्ट आकार का फोटो
  • 2) पहचान पत्र /अधार कार्ड की छाया प्रति (अनिवार्य)
  • 3) शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छाया प्रति
  • 4) बैंक पासबुक (बचत अथवा चालू) जमा विवरण की छाया प्रति (अनिवार्य)
  • 5) पैन कार्ड की छाया प्रति (अनिवार्य)
  • 6) निशान (V) लगायें निर्धारित अग्रधन राशि का बैंक ड्राफट, निबंधन राशि का बैंक ड्राफट अथवा ऑफ लाईन निविदा प्रपत्र लेने पर मनि रसीद कि मुल प्रति (अनिवार्य)
  • 7) चरित्र प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
  • 8) स्थाई निवास प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
  • 9) चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • 10) एक लाख रू0 का (1,00,000) फिक्स डिपोजिट अथवा संबंधित बैंक द्वारा आवेदक के नाम से निर्गत बैकर्स सर्टिफिकेट की छाया प्रति (अनिवार्य)
  • 11) आवेदक का स्व घोषणा प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
  • 12) तकनीकी बीड एवं वित्तिय बीड दोनो अलग-अलग लिफाफा में शीलबन्द कर पुनः दोनों लिफाफा को एक बड़ा लिफाफा में सील बंद कर भेजा जाएगा।
  • 13) निविदा फॉर्म कुल छः (06) पृष्टो में है।
  • 14) शैक्षणिक योग्यता (साक्षर) (कृप्या प्रमाण पत्र का स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करे)
  • 15) उम्र (निविदा जमा करने की अंतिम तिथि उम्र न्यूनतम 21 वर्ष …कृपया जन्म प्रमाण पत्र, कोई अन्य दस्तवेज या दसवीं पास का स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करें जिसमें जन्म तिथि उल्लेखित है।)
  • 16) स्व घोषण प्रमाण पत्र.. (आवेदक द्वारा संलग्नित स्वघोषित प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • 17) क्या आवेदक स्वस्थ है। हाँ / नहीं कृपया उपयुक्त में सही (v) का निशान लगावें)




Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 : आवेदन भेजने का पता :  नालंदा डेयरी, बिहारशरीफ डेयरी प्रोजेक्ट (बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लि० की इकाई) विजवनपर, पो राणा बिगहा, बिहारशरीफ ई-मेल-nalandadatry@gmall.com

(आवेदनकर्ता निर्धारित रजिस्ट्रेशन फी रू0 1,000/- (एक हजार रू0) एवं अग्रधन की राशि रू0 10,000/- (दस हजार रू0) का डिमांड ड्राफट जो अलग-अलग हो जो “बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्युसरी फेडरेशन लि०” (BIHAR STATE COOPERATIVE MILK PRODUCERS FEDERATION LTD) के पक्ष में तथा बिहारशरीफ में भुगतेय हो ।



Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 : Important Links
Check Official Notification & Form Download Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
LIC Bima Sakhi Vacancy 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Sudha Milk Shop Retailer Vacancy 2025 क्या है?

यह बिहार में सुधा डेयरी द्वारा जारी रिटेलर भर्ती है, जिसके तहत मिल्क शॉप/एजेंसी का लाइसेंस दिया जाता है।

Sudha Milk Agency के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन ऑनलाइन या आधिकारिक डेयरी केंद्र पर जाकर किया जा सकता है। नोटिफिकेशन में लिंक उपलब्ध होता है।

Sudha Milk Retailer बनने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए?

आधार कार्ड, PAN Card, पता प्रमाण, फोटो, दुकान का स्थान, किराया या मालिकाना पेपर आदि।

क्या Sudha Milk Shop खोलने के लिए कोई फीस लगती है?

हाँ, सुरक्षा जमा, रजिस्ट्रेशन और अन्य चार्जेस लगाए जा सकते हैं (स्थान और प्लांट के अनुसार अलग-अलग)।

सुधा मिल्क रिटेलर बनने से कमाई कितनी होती है?

कमाई पूरी तरह बिक्री पर निर्भर करती है। अधिक ग्राहक वाले क्षेत्र में अच्छी आय होती है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top