PM Kisan Yojana New Rule : पीएम किसान योजना महत्वपूर्ण सुचना जारी – इन सभी किसानो का लाभ हुआ बंद , नया नियम लागू

PM Kisan Yojana New Rule

PM Kisan Yojana New Rule :- देश के सभी किसानो के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ है | आपको बता दे की ये जानकारी पीएम किसना योजना के तहत दी गई है | देश में ऐसे बहुत सारे किसान है जिनका की पीएम किसान योजना का लाभ पूरी तरह से रोक किया जायेगा | जिसेक बारे में पीएम किसान के ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी दी गई है |

PM Kisan Yojana New Rule ऐसे कौन-से किसान है जिनका की पीएम किसान योजना का लाभ रोका जायेगा और इसे लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप ऐसे किसान है जो पीएम किसान योजना के तहत लाभ ले रहे है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | पीएम किसान योजना को लेकर जारी नए अपडेट के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


PM Kisan Yojana New Rule : Overviews
Post Name  PM Kisan Yojana New Rule : पीएम किसान योजना महत्वपूर्ण सुचना जारी – इन सभी किसानो का लाभ हुआ बंद , नया नियम लागू
Post Date  08/11/2025
Post Type  Sarkari Yojana , New Update 
Scheme Name  PM Kisan Yojana 
Update Name  PM Kisan Yojana New Rule : इन सभी किसानो का लाभ हुआ बंद
Benefit Amount  6000/- Per Year
Official Website pmkisan.gov.in

PM Kisan Yojana New Rule

PM Kisan Yojana New Rule : देश के ऐसे बहुत सारे किसान है जो पीएम किसान योजना का लाभ लेते है ऐसे में बहुत सारे किसानो का लाभ बंद किया जा रहा है | तो ऐसे में अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ लेते है तो इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए की कहीं आपका लाभ को बंद नहीं किया जा रहा है | इसके साथ ही पीएम किसान का लाभ क्यों बंद किया जा रहा है और इसे लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर क्या जानकारी दी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



PM Kisan Yojana New Rule : इन सभी किसानो का रोका जायेगा पीएम किसान का लाभ

PM Kisan Yojana New Rule : आपको बता दे की विभाग को पीएम किसान योजना को लेकर ये जानकारी मिल रही थी की बहुत सारे ऐसे व्यक्ति जो पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे है , किन्तु वो योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है | ऐसे में विभाग के तरफ से ये नई अपडेट जारी की गई है | जिसके मुताबिक अब बहुत सारे ऐसे किसान है जिनका पीएम किसान का लाभ रोक दिया जायेगा |



PM Kisan Yojana New Rule : क्यों जारी की गई ये नई अपडेट

जैसा की आप सभी जानते है की ये योजना केवल किसानो के लिए चलाई जाती है | इसके साथ ही योजना के तहत लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की जाती है | किन्तु बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है जो किसान नहीं है या फिर किसी भी वजह से योजना के तहत निर्धारित पात्रता को पूरा नहीं करते है फिर भी वो योजना के लाभ ले रहे है | ऐसे में विभाग के तरफ से उन अपात्र लाभार्थियों को ये नया अपडेट जारी किया गया है | जिससे की केवल योग्य व्यक्तियों को ही पीएम किसान योजना का लाभ मिल सके |


PM Kisan Yojana New Rule : महत्वपूर्ण नोट

विभाग ने कुछ संदिग्ध मामलों की पहचान की है जो पीएम-किसान योजना के दिशानिर्देशों में उल्लिखित बहिष्करण मानदंडों के अंतर्गत आ सकते हैं। इनमें शामिल हैं, उदाहरण के लिए:

  • (i) वे किसान जिन्होंने 01-02-2019 के बाद भूमि का स्वामित्व प्राप्त किया है,
  • (ii) ऐसे मामले जहाँ परिवार के एक से अधिक सदस्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं (जैसे, पति और पत्नी दोनों, एक वयस्क सदस्य और नाबालिग, आदि)।

ऐसे मामलों के लिए लाभ भौतिक सत्यापन पूरा होने तक अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं।

किसानों से अनुरोध है कि वे अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान वेबसाइट/मोबाइल ऐप या किसान ई-मित्र चैटबॉट के “अपनी स्थिति जानें” (केवाईएस) पर अपनी पात्रता स्थिति की जाँच करें।



PM Kisan Yojana New Rule : Important Note

The Department has identified certain suspected cases that may fall under the exclusion criteria outlined in the PM-KISAN scheme guidelines. These include, for example:

  • (i) Farmers who acquired land ownership after 01-02-2019,
  • (ii) Cases where more than one family member is receiving benefits (e.g., both husband and wife, an adult member and minor, etc.).

The benefits for such cases have been temporarily withheld till physical verification is completed.

Farmers are requested to check their eligibility status on Know Your Status (KYS) of PM KISAN website/ mobile app or Kisan eMitra chatbot for further details.



PM Kisan Yojana Payment Hike 2025 : बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब पीएम किसान में मिलेगा ₹9000 – बड़ी घोषणा

PM Kisan Yojana New Rule : पीएम किसान योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता 

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी है
  • भूमि स्वामी किसान होना चाहिए
  • किसान के नाम पर खेती योग्य जमीन (agricultural land) होनी चाहिए।
  • किराए पर खेती करने वाले या मजदूर किसान पात्र नहीं हैं।
  • भूमि रिकॉर्ड राज्य सरकार के अनुसार सही होना चाहिए
  • किसान का नाम राज्य सरकार के भूमि रिकॉर्ड (land records) में दर्ज होना चाहिए।
  • सभी श्रेणी के किसान पात्र हैं
  • छोटे और सीमांत किसान (Small & Marginal Farmers) दोनों को लाभ मिलेगा।
  • संयुक्त परिवार के लिए एक ही आवेदन मान्य होगा (एक परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे — इन सभी को एक ही लाभार्थी माना जाएगा)




PM Kisan Yojana New Rule : पीएम किसान योजना के तहत लाभ लेने के लिए अपात्र 

  • केंद्र या राज्य सरकार के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी
  • संविधान पदाधिकारी (constitutional post holders)
  • संसद सदस्य, विधायक, नगर निगम या पंचायत प्रमुख
  • आयकरदाता (जो Income Tax भरते हैं)
  • Doctor, Engineer, CA, Lawyer जैसी पेशेवर सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति
  • Institutional Land Holders (जिनकी भूमि किसी संस्था/ट्रस्ट के नाम है)




PM Kisan Yojana New Rule : Important Links
Check Official Notice  Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
पीएम किसान योजना में नया नियम क्या लागू हुआ है?

सरकार ने नए नियम के तहत अपात्र किसानों की सूची तैयार की है। जिन किसानों के दस्तावेज़ या आधार लिंकिंग में गड़बड़ी है, उनका लाभ अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

किन किसानों का पीएम किसान योजना का लाभ बंद किया गया है?

जिन किसानों के पास कृषि योग्य जमीन नहीं है, या जिनका आयकर रिटर्न दाखिल किया गया है, उनके खाते से पीएम किसान का लाभ रोक दिया गया है।

पीएम किसान योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

किसान https://pmkisan.gov.in पर जाकर “Beneficiary Status” सेक्शन में अपना आधार नंबर डालकर अपने भुगतान की स्थिति देख सकते हैं।

यदि पीएम किसान की किस्त बंद हो गई है तो क्या करें?

किसान नजदीकी CSC केंद्र या कृषि विभाग में जाकर अपनी e-KYC, आधार व बैंक विवरण को अपडेट करें। सत्यापन के बाद लाभ फिर से शुरू हो जाएगा।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top