Bihar Home Voting 2025 : Bihar Election Home Voting 2025 – बिहार चुनाव में शुरू हुई नई Home Voting सुविधा, अब घर बैठे डाल सकेंगे वोट

Bihar Home Voting 2025

Bihar Home Voting 2025 :- बिहार चुनाव 2025 को लेकर निर्वाचन आयोग के तरफ से एक नई सुविधा शुरू की गई है | इस सुविधा को Home Voting सुविधा के नाम से शुरू की गई है | Home Voting के अंतर्गत मतदाता घर बैठे मतदान कर सकते है | उन्हें अपना मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी | अगर आप भी बिहार चुनाव 2025 में मतदान करने वाले है और निर्वाचन आयोग की इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो आपके इसके लिए आवेदन करना होगा |

Bihar Home Voting 2025 जिसके बाद ही अधिकारियो द्वारा आपके घर आकर आपका मत लिया जायेगा | Home Voting क्या और ये सुविधा क्यों शुरू की गई है और आप किस प्रकार से Home Voting सुविधा का लाभ ले सकते है इसके बारे में पूरी जानकरी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इस सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | Home Voting सुविधा का लाभ लेने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Home Voting 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Home Voting 2025 : Bihar Election Home Voting 2025 – बिहार चुनाव में शुरू हुई नई Home Voting सुविधा, अब घर बैठे डाल सकेंगे वोट
Post Date  18/10/2025 
Post Type  Govenment New Service
Update Name  Bihar Election 2025 Home Voting
Service Name  Home Voting
आयोग  निर्वाचन आयोग 
Official Website ceoelection.bihar.gov.in

Bihar Election Home Voting 2025

Bihar Home Voting 2025 : राज्य में ऐसे बहुत सारे मतदाता है जो अलग-अलग कारणों की वजह से मतदान केंद्र पर जाने में असमर्थ है | ऐसी स्थिति को देखते हुए निर्वाचन आयोग के तरफ से Home Voting की सुविधा शुरू की गई है | ऐसे व्यक्ति जो किसी भी कारण से मतदान केंद्र पर नहीं जा सकते है वो इस सुविधा का लाभ लेकर घर बैठे मतदान कर सकते है | Home Voting सुविधा का लाभ कौन-कौन ले सकते है और Home Voting सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 



क्या होता है Bihar Home Voting 2025

Home Voting का मतलब है — मतदाता को मतदान केंद्र (Polling Booth) पर जाने की ज़रूरत नहीं होती। चुनाव अधिकारी उसकी घर पर जाकर वोट डालने की व्यवस्था करते हैं।

Bihar Home Voting 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • अधिसूचना जारी करना (Phase I) :- 10 अक्टूबर 2025
  • अधिसूचना जारी करना (Phase II) :-13 अक्टूबर 2025
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि (Phase I) :-17 अक्टूबर 2025
  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि (Phase II) :- 20 अक्टूबर 2025
  • नामांकन पत्रों की जांच (Phase I) :- 18 अक्टूबर 2025
  • नामांकन पत्रों की जांच (Phase II) :- 21 अक्टूबर 2025
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि (Phase I) :-20 अक्टूबर 2025
  • नाम वापस लेने की अंतिम तिथि (Phase II) :- 23 अक्टूबर 2025
  • मतदान (Phase I) :- 6 नवंबर 2025
  • मतदान (Phase II) :- 11 नवंबर 2025
  • मतगणना / परिणाम :- 14 नवंबर 2025



Bihar Home Voting 2025 : किन्हें मिलेगा Home Voting सुविधा का लाभ

  • 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक
  • विकलांग (PWD) मतदाता
  • गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति, जिन्हें बाहर जाना संभव नहीं




Bihar Home Voting 2025 : ऐसे ले Home Voting सुविधा का लाभ

ऐसे व्यक्ति जो Home वोटिंग की सुविधा का लाभ लेना चाहते है | उन्हें सबसे पहले फॉर्म 12D भरकर जमा करना होगा | ये फॉर्म उन्हें चुनाव अधिसूचना के पांच दिनों के भीतर जमा करना होगा | ये फॉर्म उन्हें रिटर्निंग अधिकारी को जमा करना होगा | इस फॉर्म को आपके बीएलओं जमा करेगे | इस फॉर्म को जमा करने के बाद आगे की कारवाई अधिकारियो द्वारा की जाएगी | जिसके बाद आपको ये जानकारी मिलेगी की आपका वोट आपके घर आकर कब लिया जायेगा | जिसके बाद अधिकारियो द्वारा निर्धारित तिथि से आपके घर पर आकर Home Voting कराई जाएगी | 



Bihar Home Voting 2025 : इन 8 चरणों में मिलेगी Home Voting की सुविधा

  1. इसका लाभ उठाने के लिए मतदाताओ को चुनाव अधिसूचना के पांच दिनों के भीतर फॉर्म 12D भरकर रिटर्निंग अधिकारी को जमा करना होगा |
  2. दिव्यांग मतदाताओ को फॉर्म 12D के साथ-साथ अपनी दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा |
  3. बीएलओ निर्वाचन के घर से फॉर्म 12D एकत्र करेगा |
  4. यदि उम्मीदवार इस प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए अपने प्रतिनिधियों को नियुक्त करना चाहे तो उन्हें ऐसे निर्वाचनो की सूची भी उपलब्ध कराई जाएगी |
  5. इसके बाद मतदान अधिकारी सुरक्षाकर्मियों की टीम के साथ आपके घर आपका मत लेने आयंगे |
  6. मतदाता को वोट लेने के लिए आने वाली टीम की सुविधा पहले ही दे दी जाती है |
  7. इतना ही नहीं ट्रांसपेरेंसी के लिए यह पूरी प्रोसेस रिकॉर्ड भी की जाती है |
  8. उन्हें SMS के माध्यम से सूचित किया जाएगा की किन तारीखों को home वोटिंग फैसिलिटी रहेगी |




Bihar Home Voting 2025 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Final Voter List 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top