CSC ID Registration 2025 : CSC ID कैसे लें? जानें CSC ID के लिए जरूरी पात्रता, दस्तावेज़ व रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

CSC ID Registration 2025

CSC ID Registration 2025 :- देश में ऐसे पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा बहुत ही जो अपना खुद का काम शुरू करना चाहते है तो उन सभी के लिए CSC केंद्र खोलना बहुत ही फायदे होने वाला है | CSC केंद्र खोलने के लिए आपको CSC ID की आवश्यकता होती है जिसके लिए आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | एक बार आपको CSC ID आपको मिल जाता है तो आप अपने क्षेत्र के आम नागरिको को अलग-अलग प्रकार की सरकारी योजना, बैंकिंग जैसे सुविधा प्रदान करके कमाई कर सकते है |

CSC ID Registration 2025 : CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है , CSC ID के क्या फायदे होते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार दी गई है | अगर आप भी अपना CSC ID लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | CSC ID के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


CSC ID Registration 2025 : Overviews
Post Name  CSC ID Registration 2025 : CSC ID कैसे लें? जानें CSC ID के लिए जरूरी पात्रता, दस्तावेज़ व रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया
Post Date  16/10/2025
Post Type  Information
Update Name  CSC ID Registration 
Apply Mode  Online
Official Website cscregister.csccloud.in

CSC ID Registration 2025

CSC ID Registration 2025 : अगर आप भी CSC ID लेकर अपना CSC केंद्र खोलना चाहते है तो ये आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है | CSC ID लेने से क्या-क्या फायदे मिलते है , CSC ID के लिए आवेदन करने के करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी | CSC ID के लिए आवेदन करने से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में विस्तार से देखने को मिल जाएगी | जिससे की आप बिना किसी परेशानी के CSC ID के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



CSC के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं :- 

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेजो की सेवाएं
  • बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं
  • शिक्षा से संबधित सेवाएं
  • बिमा और रोजगार योजनाओ की सेवाएं
  • स्वास्थ्य योजनायें और सहायता सेवाएं



CSC ID Registration 2025 : CSC ID लेने के फायदे

सरकारी सेवाओं की पहुंच :- CSC के ज़रिए आप सरकार की लगभग सभी ऑनलाइन सेवाएँ लोगों तक पहुँचा सकते हैं — जैसे :- आधार कार्ड अपडेट, पैन कार्ड आवेदन, वोटर आईडी, पासपोर्ट सेवा, बिजली बिल भुगतान, पेंशन वेरिफिकेशन, बीमा योजनाओं का पंजीकरण

कमाई का साधन (Income Source) :- CSC ID प्राप्त करने के बाद आप CSC VLE (Village Level Entrepreneur) बन जाते है, जिन्हें हर सेवा पर कमीशन दिया जाता है | जो की कमाई का जरिया है |

Banking & Financial Services :- CSC ID लेने के बाद आप Banking & Financial Services भी आम नागरिको को प्रदान कर सकते है | जिसमे आप आम नागरिको को आधार Enabled Payment System (AEPS), Money Transfer, Account Opening,Loan और Insurance सेवाएँ दे सकते है |

E-Governance और समाज सेवा :- ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाकर आप समाज सेवा के साथ-साथ रोजगार भी करते हैं।

Digital India Mission का हिस्सा :- CSC ID लेने के बाद जब आप अपने क्षेत्र में डिजिटल सुविधा केंद्र चलते है तो आप “Digital India” के अभियान का हिस्सा बन जाते है |

Business Expansion :- आप अपने CSC केंद्र में Photocopy, Lamination, DTH Recharge, SIM Activation, Insurance, Banking जैसी अतिरिक्त सेवाएँ जोड़कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं |



CSC ID Registration 2025 : CSC ID के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता

  • =>आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • =>आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए | 
  • => आवेदक की न्यूनतम योग्यता 10वीं/12वीं पास होना आवश्यक है | 
  • =>आवेदक को कंप्यूटर/लैपटॉप चलाने की बेसिक जानकारी होनी चाहिए |
  • =>आवेदक अच्छे चरित्र का होना चाहिए |
  • =>आवेदक को अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए |




CSC ID Registration 2025 : Important Documents

  • Voter List or Elector’s Photo Identity Card (EPIC)(Front and Back side )
  • PAN card
  • Aadhar card (Front and Back side )
  • Applicant’s Photo
  • Indian Passport/Police Verification Report
  • Highest Qualification document
  • TEC Certificate
  • Bank BC Certificate

Note :- TEC सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा | जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | (TEC सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने के लिए आपको 1479/- रूपये का शुल्क भी देना होगा)



CSC ID Registration 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “Apply” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प मिलेगे | 
  • जहाँ आपको “New Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
  • जहाँ आपको इससे जुड़ी जानकारी देखने को मिलेगी |
  • जिसे आपको ध्यान से पढ़कर “Terms and Conditions:” पर टिक करके “Get Started” पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने के नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




CSC ID Registration 2025 : ऐसे चेक करे अपने आवेदन की स्थिति

  • अपने आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 
  • वहां जाने के बाद आपको Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने दो विकल्प खुलकर आएगा |
  • जहाँ आपको Check Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी डालकर Submit करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |




CSC ID Registration 2025 : आवश्यकताएँ

  • एक कंप्यूटर या लैपटॉप (Minimum 500 GB HDD, 1 GB RAM)
  • Internet Connection (Broadband / Dongle / Wi-Fi)
  • Printer, Scanner, Web Camera
  • Power Backup (UPS / Inverter)
  • आपके पास एक स्थायी स्थान (Shop / Room / Office) होना चाहिए जहाँ से आप CSC सेवा चला सकें |
  • जगह पर बिजली व इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए |




CSC ID Registration 2025 : Important Links
For CSC ID Apply Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar KCC Loan Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
CSC ID क्या है?

CSC ID एक यूनिक लॉगिन आईडी होती है, जिसके ज़रिए कोई व्यक्ति Digital Seva Portal से सरकारी व गैर-सरकारी सेवाएँ चला सकता है।

CSC ID लेने के लिए क्या पात्रता चाहिए?

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए, न्यूनतम 10वीं पास हो और कंप्यूटर व इंटरनेट की जानकारी रखता हो।

CSC ID लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ लगते हैं?

आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता प्रमाण जरूरी हैं।

CSC ID के लिए आवेदन कैसे करें?

CSC की आधिकारिक वेबसाइट register.csc.gov.in पर जाकर “Apply for New Registration” पर क्लिक करें और स्टेप-बाय-स्टेप फॉर्म भरें।

CSC ID मिलने में कितना समय लगता है?

दस्तावेज़ सत्यापन के बाद आमतौर पर 3 से 7 कार्यदिवस में CSC ID एक्टिव हो जाती है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top