Bihar Labour Card Download :- राज्य में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो श्रमिक का काम करते है और उनका लेबर कार्ड बना हुआ है | ऐसे में वो अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है किन्तु उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है की वो किस प्रकार से अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है | तो अगर आप एक लेबर कार्ड धारक है और अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है |
Bihar Labour Card Download क्योकी आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की आप किस प्रकार से अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है | अगर आप भी अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो किस प्रकार से आप अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | अपनाBihar Labour Card Download करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Labour Card Download : Overviews
Post Name | Bihar Labour Card Download : लेबर कार्ड डाउनलोड ऐसे करे ऑनलाइन घर बैठे |
Post Date | 14/10/2025 |
Post Type | Sarkari Yojana |
Scheme Name | Bihar Labour Card Yojana |
Document Name | Bihar Labour Card |
Download Labour Card | Online |
Official Website | bocwscheme.bihar.gov.in |
Bihar Labour Card Download
Bihar Labour Card Download : अगर आप अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | क्योकि आप हमारे बताये गए तरीके से अपना Bihar Labour Card Download कर सकते है | बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर और रजिस्टर लेबर का birth year होना चाहिए |
Bihar Labour Card Download : जिसके माध्यम से आप खुद से अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है | आप किस प्रकार से अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है | इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |
Bihar Labour Card Download : क्या होता है बिहार लेबर कार्ड
Bihar Labour Card बिहार सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए जारी किया जाने वाला सरकारी पहचान पत्र है। यह कार्ड मजदूरों को राज्य की विभिन्न योजनाओं और लाभों से जोड़ता है।
मुख्य फायदे:
- सरकारी योजनाओं का लाभ (आवास, विवाह, शिक्षा, चिकित्सा)
- दुर्घटना या मृत्यु बीमा
- पेंशन और अन्य आर्थिक सहायता
Bihar Labour Card Download : कौन कर सकता है अपना लेबर कार्ड डाउनलोड
Bihar Labour Card Download : बिहार राज्य के सभी लेबर कार्ड धारक अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है | ऐसे लेबर कार्ड धारक जिनका लेबर कार्ड बन चूका है वो सभी अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
Bihar Labour Card Download : लेबर कार्ड धारको को मिलता है इन सभी योजनाओं का लाभ
- मातृत्व लाभ :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसवो के लिए प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशी देय है | यह अनुदान स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं अन्य विभागों के अतिरिक्त है |
- शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता :- न्यूनतम एक वर्ष की सदयस्ता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण कामगारों के पुत्री एवं पुत्री को :-
(क) आई.आई.टी./आई.आई.एम तथा एम्स आदि जैसे सरकार उत्कृष्ट संस्थानों में दाखिला होने पर पूरा ट्युशन फीस
(ख) बी.टेक अथवा समकक्ष कोर्स के लिए सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर एकमुश्त रु. 20,000/-
(ग) सरकारी polytechnic / नर्सिंग या समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्यन के लिए एकमुश्त रु.10,000/-
(घ) सरकारी आई.टी.आई. अथवा समकक्ष के लिए एक मुश्त रु.5,000/- - नकद पुरस्कार :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात निबंधित निर्माण कामगारों के अधिकतम डो संतानो को प्रति वर्ष बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर रु. 25 हजार, 70% से 79.99 अंक प्राप्त करने पर रु. 15 हजार तथा 60 % से 69.99 अंक प्राप्त करने पर रु. 10 हजार का लाभ प्रदान किया जायेगा |
- विवाह के लिए वित्तीय सहायता :- रु. 50,000/- निबंधित पुरुष/महिला कामगार को तीन वर्षो तक अनिवार्य रूप से सदस्य रहें पर , उनके दो व्यवस्क पुत्रियों को अथवा स्वयं महिला सदस्य को, लेकिन दूसरी शादी करने वाले श्रमिक इस योजना के हक़दार नहीं है | यह अंतरजातीय विभाग प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है |
- साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साइकिल क्रय करने के उपरांत अधिकतम रु. 3,500/- साइकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर |
- औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु. 15,000/- निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षणोपरांत उनके प्रशि क्षण संबधित ट्रेड का औजार |
- भवन मरम्मती अनुदान योजना :- अधिकतम रु. 20,000/- तीन वर्षो की सदस्यता पूरी होने पर , सिर्फ एक बार | लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन निर्माण/ साइकिल एवं औजार के लिए राशी प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नहीं दिया जायेगा |
- लाभार्थी को चिकित्सा सहायता :- मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के समतुल्य राशी | वैसे कामगार जिन्होंने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नहीं की है , उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी |
- वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिको को प्राप्त होगा, जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 3,000/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |
- पेंशन :- न्यूनतम पांच वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 वर्ष की आयु के पश्चात् रु. 1,000/- प्रतिमाह पेंशन देय होगा | बशर्ते की अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो |
- विकलांगता पेंशन :- रु. 1000/- प्रतिमाह, लकवा, कोढ़ , टी.बी. अथवा दुर्घटना आदि में स्थायी विकलांगता की स्थिति में तथा स्थायी पूर्ण नि:शक्तता की स्थिति में एकमुश्त रु. 75,000/- एवं आंशिक नि:शक्त्त्ता की स्थिति में एकमुश्त रु. 50,000/- देय है |
- दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु. 5,000/- (रुपये पांच हजार) निबंधित निर्माण कामगार के आश्रित को |
- मृत्यु लाभ :- (क) स्वाभिवक मृत्यु में रु. 2,00,000/- (रूपए दो लाख)
(ख) दुर्घटना मृत्यु में रु. 4,00,000/- (रुपये चार लाख) यदि मृत्यु आपदा के समय होती है और आपदा प्रंबधन द्वारा अनुदान दिया गया है , तो वैसी स्थिति में बोर्ड द्वारा मात्र रु. 1,00,000/- (रुपये एक लाख रूपये) ही देय है | - परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशी का 50 प्रतिशत या रु.100 में से जो अधिक हो |
- पितृत्व लाभ :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार, जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नहीं हो, को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसवों के लिए रु. 6,000/- प्रति प्रसव की दर से देय होगा |
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 -40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिको का इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा पांच वर्षो तक किया जायेगा |
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जाति जनगणना , 2011 से अनाच्छादित बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिको तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
नोट :- इन सभी के अतिरिक्त बिहार सरकार राज्य के लेबर कार्ड धारको को वस्त्र सहायता योजना के तहत पैसे प्रदान करती है |
Bihar Labour Card Download : ऐसे करे लेबर कार्ड डाउनलोड
=> अपना लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
=> इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
=> वहां जाने के बाद आपको login का विकल्प मिलेगा |
=> जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
=> वहां आपको तीन विकल्प Officer, Labour और CSC देखने को मिलेगा |
=> जहाँ आपको Labour के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
=> इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
=> जहाँ आपको Registration Number, Year of Birth और केप्चा डालकर SIGN IN के विकल्प पर क्लिक कर देना है |
=> इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा |
=> जहाँ से आप अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
Bihar Labour Card Download : Important Links
For Labour Card Download | Click Here![]() |
Home Page | Click Here![]() |
Join Telegram | Click Here![]() |
Join WhatsApp | Click Here![]() |
Bihar Labour Card Apply New Process 2025 | Click Here![]() |
Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Bihar Labour Card क्या है?
यह बिहार सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए जारी किया जाने वाला सरकारी पहचान पत्र है, जो उन्हें विभिन्न योजनाओं और लाभों से जोड़ता है।
Labour Card किसे मिलता है?
बिहार का निवासी, जिसकी उम्र 18–60 वर्ष है और जो असंगठित क्षेत्र में काम करता है, वह इसके लिए पात्र होता है।
Bihar Labour Card कैसे डाउनलोड करें?
बिहार Labour Department की वेबसाइट पर जाकर “Labour Card Download” सेक्शन में आधार या रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
Labour Card के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
आधार कार्ड, राशन कार्ड / निवास प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक।
इन्हें भी देखे :-
-
- EPFO New Rules 2025 : अब पीएफ अकाउंट से निकाल सकते है पूरा पैसा, बदल गया नियम – जाने पूरी अपडेट
- Bihar Labour Card Scheme 2025 : बिहार लेबर कार्ड धारको को मिलता है इन 17 तरीके के योजना का लाभ – पूरी जानकारी देखें
- PM Ujjwala Yojana 2025 Online Apply : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) फ्री एलपीजी सिलेंडर मिलना शुरू, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- PM Kisan 21st Installment 2025 : पीएम किसान 21वीं किस्त पर नई खबर – क्या दिवाली से पहले आएगा पैसा? पूरी जानकारी यहां देखें
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) : भारत सरकार दे रही है सभी महिलाओं को 11 हज़ार रुपय ऐसे करे आवेदन – 2025 की नई प्रक्रिया
- CM Mahila Rojgar Yojana : बिहार सरकार की महिलाओ के लिए शानदार योजना, मिलेगा 2 लाख 10 हजार रूपये – जल्दी करे आवेदन
- Pradhanmantri Viksit Bharat Rozgar Yojana 2025 : पहली नौकरी पर युवाओं को ₹15,000 प्रोत्साहन राशि – ऑनलाइन आवेदन शुरू | PM VBRY Apply Online, Eligibility & Benefits
- bihar pravasi kamgar app 2025 : बिहार के प्रवासियों के लिए नए App पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, मिलेगा बहुत सारी योजनाओं का लाभ
- Bihar KCC Loan Yojana 2025 : बिहार में कृषि लोन के लिए आवेदन हुआ शुरू, जल्दी करे आवेदन – ऐसे मिलेगा लाभ
- PM Ujjwala Yojana Free LPG Gas Cylinder : उज्ज्वला योजना लाभार्थी के लिए बड़ी खुशखबरी मिलेगा दो मुफ्त गैस सिलेंडर रिफिल जल्दी देखे
- PM Dhan Dhaanya Krishi Yojana : किसानो के लिए बड़ी खुशख़बरी, नई योजना शुरू – जाने किसानो को क्या-क्या मिलेगा लाभ