Bihar School Staff Salary Hike 2025: रसोईया, रात्रि प्रहरी और अनुदेशकों का मानदेय हुआ दोगुना – शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

Bihar School Staff Salary Hike 2025

Bihar School Staff Salary Hike 2025 :- बिहार में शिक्षा विभाग के तरफ एक बहुत ही अच्छी खबर आई है | आपको बता दे की शिक्षा विभाग के तरफ से सरकारी विद्यालय में अलग-अलग पदों पर कार्यरत कर्मियों के वेतन में वृद्धि की गई है | वेतन में वृद्धि को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से आधिकारिक सोशल मिडिया अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी गई है | आपको बता दे की सरकारी विद्यालयों में रसोईया का काम करने वाले, रात्री प्रहरी का काम करने और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशको के मानदेय में दोगुना वृद्धि कर दी गई है |

Bihar School Staff Salary Hike 2025 इसके तहत रसोइयो के वेतन में, रात्री प्रहरी के वेतन में और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशको के वेतन में कितनी वृद्धि की गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप सरकारी विद्यालय में काम करते है तो शिक्षा विभाग के तरफ से बढ़ी हुई वेतन के बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar School Staff Salary Hike 2025 : Overviews
Post Name  Bihar School Staff Salary Hike 2025: रसोईया, रात्रि प्रहरी और अनुदेशकों का मानदेय हुआ दोगुना – शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
Post Date  01/08/2025
Post Type  Government New Update
Update Name  Bihar School Staff Salary Hike 2025
Department  बिहार शिक्षा विभाग 
इन सभी पदों के वेतन में वृद्धि ? मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइया, रात्री प्रहरी और शरीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक 
Official Website  state.bihar.gov.in/educationbihar

Bihar School Staff Salary Hike 2025

आपको बता दे की शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयो के मानदेय में दोगनी वृद्धि कर दी गई है |मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइये के आलावा रात्री प्रहरी, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशको के वेतन में भी वृद्धि की गई है जिसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |




नवम्बर 2005 में सरकार बन्ने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे है | वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रूपये था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रूपये हो गया है | बड़ी संख्या में शिक्षको को नियुक्ति , नए विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओ के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है |


Bihar School Staff Salary Hike 2025 : अब इस प्रकार से मिलेगे

मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयो के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए अब 1650 रूपये से 3300 रूपये करने का निर्णय लिया गया है |

वहीँ माध्यमिक/उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत रात्री प्रहरी का मानदेय 5000 रूपये से दोगुना करते हुए इसे अब 10000 रूपये करने का निर्णय लिया गया है |

साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8 हजार रूपये से दोगुना करते हुए अब 16 हजार रूपये करने के निर्णय लिया गया है | साथ ही उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रूपये के स्थान पर 400 रूपये का निर्णय लिया गया है |



Bihar School Staff Salary Hike 2025 : शिक्षा विभाग द्वारा तय नया वेतनमान

  • मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइया :-3300 रूपये
  • रात्री प्रहरी :- 10000 रूपये
  • शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक :- 16 हजार रूपये

वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रूपये के स्थान पर 400 रूपये का निर्णय लिया गया है |

Bihar School Staff Salary Hike 2025

Bihar School Staff Salary Hike 2025

Bihar School Staff Salary Hike 2025 : पहले सिर्फ मिलते थे 1650 रूपये

Bihar School Staff Salary Hike 2025 : इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयो के को पहले 1650 रूपये दिए जाते थे | वहीँ रात्री प्रहरी की बात करे उन्हें 5000 रूपये दिए जाते थे | इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशको को मानदेय के रूप में 8 हजार रूपये दिए जाते थे |



Bihar School Staff Salary Hike 2025 : सरकार के तरफ से मिली जानकारी

Bihar School Staff Salary Hike 2025 : शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में रसोइयो , रात्री प्रहरियो तथा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशको ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | इसे ध्यान में रहते हुए हमलोगों ने इन कर्मियों की मानदेय राशी में सम्मानजंक वृद्धि करते हुए इसे दोगुना करने का निर्णय लिया है |



शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयो के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रूपये से 3300 रूपये करने का निर्णय लिया गया है | वहीँ माध्यमिक/उच्च शिक्षा विद्यालय में कार्यरत रात्री प्रहरी का मानदेय 5000 रूपये से दोगुना करते हुए इसे 10000 रूपये करने का निर्णय लिया गया है |

साथ ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशको का मानदेय 8 हजार रूपये से दोगुना करते हुए अब 16 हजार रूपये का निर्णय लिया गया है | साथ ही इनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रूपये के स्थान पर 400 रूपये करने का निर्णय लिया गया है | इससे कार्यरत कर्मियों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यो का निष्पादन करेगे |



Bihar School Staff Salary Hike 2025 : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Asha & Mamta Workers Salary New Update Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar में किन कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया गया है?

रसोईया, रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय दोगुना किया गया है।

नया मानदेय कितना तय किया गया है?

रसोईयों का ₹1650 से बढ़ाकर ₹3300, प्रहरियों का ₹5000 से ₹10000 और अनुदेशकों का ₹8000 से ₹16000 किया गया है।

यह निर्णय कब से लागू होगा?

यह फैसला 1 अगस्त 2025 को घोषित किया गया है। प्रभावी तारीख की जानकारी विभागीय आदेश में होगी।

क्या सालाना वेतन वृद्धि में भी बदलाव किया गया है?

हां, अब वार्षिक वेतन वृद्धि ₹200 की जगह ₹400 होगी।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top