Bihar Diesel Anudan 2024-25

Bihar Diesel Anudan 2024-25 Online Apply : बिहार डीजल अनुदान 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्दी करे

Bihar Diesel Anudan 2024-25 Online Apply :- बिहार सरकार के तरफ से बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | राज्य के ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस बार वर्ष 2024-25 के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar Diesel Anudan 2024-25  इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Diesel Anudan 2024-25 Online Apply : Overviews
Post Name Bihar Diesel Anudan 2024-25 Online Apply : बिहार डीजल अनुदान 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्दी करे
Post Date 26/07/2024
Post Type Sarkari Yojana, Krishi Vibhag
Scheme Name Bihar Diesel Anudan
Start Date Already Started
Last Date Updated Soon
Apply Mode Online
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in
Bihar Diesel Anudan 2024-25 Online Apply : Short Details Bihar Diesel Anudan 2024-25 Online Apply : राज्य के ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस बार वर्ष 2024-25 के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar diesel anudan 2024 registration

Bihar Diesel Anudan 2024-25 के तहत सरकार के तरफ से डीजल चालित पंपसेट से पटवन के लिए किसानो को डीजल अनुदान प्रदान करती है | इस योजना के सरकार के तरफ से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | बिहार राज्य के ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |



Bihar Diesel Anudan 2024-25 : Important Dates

इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |


  • Start date for online apply :– 26/07/2024
  • Last date for online apply :- Updated Soon
  • Apply Mode :- Online

Bihar Diesel Anudan 2024-25 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

  • खरीफ फसलो की सिंचाई डीजल पम्पसेट से करने के लिए क्रय किये गये डीजल पर 75 रूपये प्रति लीटर की दर से 750 रूपये प्रति एकड़ , प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जायेगा |
  • धान का बिचड़ा एवं जुट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ देय होगा |
  • खरीफ फसल में धान, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलो के अंतर्गत दलहनी , तेलहानी , मौसमी सब्जी , औषधीय एवं सुगन्धित
  • पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 2250 रूपये प्रति एकड़ देय होगा |
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई के लिए देय होगा |
  • यह अनुदान सभी प्रकार के किसानो को देय होगा |




Bihar Diesel Anudan 2024-25 : Important Documents

  • किसान पंजीयन संख्या
  • फोटो
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • डीजल विक्रेता की रसीद
  • बैंक खाता पासबुक
  • डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा |




Bihar Diesel Anudan 2024-25 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको हमारी सेवाएँ के सेक्शन में ऑनलाइन अनुदान आवेदन (डीजल सब्सिडी आवेदन करें) का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको पंजीकरण संख्या डालकर Search पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 




Bihar Diesel Anudan 2024-25 : डीजल अनुदान हेतु दिशा-निर्देश

  • किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही डालें।
  • डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा | रसीद 26-07-2024 से 30-10-2024 तक का हीं मान्य होगा |
  • डीजल अनुदान की राशि आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते में ही अंतरित की जाएगी | अगर बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं होगा तथा NPCI से लिंक नहीं होगा तो वैसे किसानों को बैंक खाता में राशि अंतरित नहीं हो पायेगी | आपका बैंक खाता आधार एवं NPCI से लिंक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper लिंक पर क्लिक करें |
  • आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।




  • “स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
  • “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
  • “स्वयं + बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज और सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
  • किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।




Bihar Diesel Anudan 2024-25 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
PM Vishwakarma Silai Machine Yojana 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top