EWS Certificate Apply Full process आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए (Economically weaker section) |
Short description:– सरकार ने सवर्णों को आर्थिक रूप के उपर 10% आरक्षण की घोषणा किया है| ऐसे में वो सभी लोग जिनका सालाना आय 8 लाख रूपए से कम है वो इस आरक्षण का लाभ ले सकते है ऐसे में कौन कौन से लोग इसका लाभ ले सकते है और कौन कौन से लोग नहीं ले सकते है आज हम आप को जानकारी देने वाले है|
इस आर्थिक आरक्षण का लाभ लेने के लिए आप को एक प्रमाण पत्र बनवाना होता है | उसके बाद ही आप इसका लाभ ले सकते है|
इस प्रमाण पत्र को कैसे बनाया जाता है और कौन कौन से कागजात लगते है और इसे बनवाने की क्या प्रक्रिया है हम आपको सभी जानकारी निचे देने वाले है.
इस प्रमाण पत्र के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी आपको कुछ ऑफलाइन प्रक्रिया भी करना होता है तो हम आपको पूरी जानकारी देते है|
आवेदन करने के लिए पात्रता क्या है|
Eligibility (पात्रता) | |
|
आवेदन करने के लिए जरुरु कागजात.
Important documents (जरुरी कागजात ) | |
|
EWS बनवाने के लिए आपको सबसे पहेल ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद आपको कुछ ऑफलाइन प्रक्रिया करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक निचे दिया गया है.
Important link (महत्वपूर्ण लिंक) | |
Online apply link | Click here |
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको ऑफलाइन कुछ प्रक्रिया करना होगा ऑफलाइन प्रक्रिया में पहल जो स्तर है वो है ऑफलाइन फॉर्म ऑफलाइन फॉर्म कुछ इस तरीका का होता है.
ऑफलाइन फॉर्म भरने के बाद आपको एक Affidavit बनवाना होगा ऐसे में आपको आपके जिला कोर्ट में जा कर 125 रूपए का टिकट लगा कर एक घोषणा पत्र बनवाना होगा जो की कोई भी वकील बना देगा| affidavit कुछ इस प्रकार का होगा|
इन सभी प्रक्रिया को करने के बाद आपको CI जो की आपके अंचल में होते है उन से सत्यापन करवाना होता है ऐसे में आपको उन से मिल कर उन्हें अपने कागजात दिखाने होते है और वो आपका सत्यापन कर देते है|
सत्यापन करवाने के बाद आपको आपके RTPS काउंटर पर जा कर उसे जमा करना होता है उसके कुछ दिन के बाद आपको आपका EWS मिल जाता है आपके मोबाइल नंबर पे मेसेज भी प्राप्त होता है साथ में अगर अपने ईमेल id दिया होगा तो आपको आपके ईमेल पर PDF के रूप में आपका EWS Certificate प्राप्त हो जाता है जिसके बाद आप को कही जाने की कोई जरुरत नहीं होती है कुय्की ये डिजिटल सत्यापन हुआ रहता है तो इसे आप कही भी उपयोग कर सकते है. धन्यवाद.