Difference Between Udyami Yojana & Laghu Udyami Yojana

Difference Between Udyami Yojana & Laghu Udyami Yojana : Bihar Udyami Yojana aur Laghu Udyami Yojana me antar

Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana :- बिहार सरकार के उद्योग विभाग के तरफ से राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी योजनाये चलाई जाती है | इन्ही में से दो योजना के बारे में हम आपको बताने वाले है जिन्हें बिहार उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के नाम से चलाया जाता है | किन्तु बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है उन्हें दोनों योजनाओ के बारे में सही प्रकार से जानकारी नहीं है | इसके साथ ही उन्हें इस बारे में पता नहीं पा रहा है की दोनों योजना एक दुसरे से अलग किस प्रकार से है |

Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana तो आज हम आपको बताने वाले है की दोनों योजनाओ में क्या अंतर है | इन दोनों योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको विस्तार से देखने को मिल जायेगा जिसके बाद आपको दोनों योजनाओ को समझने में  किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं होगी | इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : Overviews
Post Name Difference Between Udyami Yojana & Laghu Udyami Yojana : Bihar Udyami Yojana aur Laghu Udyami Yojana me antar
Post Date 11/02/2024
Post Type Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana
Scheme Name बिहार उद्यमी योजना , बिहार लघु उद्यमी योजना
Benefit Amount उद्यमी योजना :-10 Lakh (5 lakh Free)   लघु उद्यमी योजना :- 2 Lakh (Free)
Apply Mode Online
Department बिहार उद्योग विभाग
Official Website udyami.bihar.gov.in
Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : Short Details Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : इन्ही में से दो योजना के बारे में हम आपको बताने वाले है जिन्हें बिहार उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के नाम से चलाया जाता है | किन्तु बहुत सारे ऐसे व्यक्ति है उन्हें दोनों योजनाओ के बारे में सही प्रकार से जानकारी नहीं है | इसके साथ ही उन्हें इस बारे में पता नहीं पा रहा है की दोनों योजना एक दुसरे से अलग किस प्रकार से है |

Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana

Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana बिहार उद्यमी योजना :-

  • बिहार उद्यमी अनुदान योजना के तहत राज्य का कोई भी नागरिक लाभ ले सकता है |
  • इसके तहत लाभ राज्य के सभी वर्ग के नागरिको को दिया जाता है |
  • इस योजना के तहत लाभ के तहत सरकार के तरफ से 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है |
  • ये पैसे उन्हें उनका कारोबार शुरू करने के लिए दिए जाते है |
  • उद्यमी योजना के तहत मिले पैसे 10 लाख में 5 लाख रूपये मुफ्त में और 5 लाख रूपये ऋण के रूप में दिए जाते है|
  • इसके तहत बाकी के 5 लाख पर ब्याज बहुत ही कम रखा जाता है |

vs

Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana बिहार लघु उद्यमी योजना :-

  • बिहार सरकार के तरफ से राज्य के सभी गरीब परिवारों को दो-दो लाख रूपये दिए जायेगे |
  • ये पैसे उन्हें बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत दिए जायेगे |
  • इस योजना के तहत सभी वर्गों के लोगो अर्थात सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी वर्ग के लोगो को दिया जायेगा |
  • ये पैसे उन लोगो को दिए जाते है जिनका नाम जाति जनगणना के अनुसार गरीब परिवार की सूची में आया है |
  • बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत मिलने वाले पैसे को लौटाने की जरूरत नहीं होती है | ये पैसे उन्हें बिल्कुल मुफ्त में दिए जाते है |

Note :- आप दोनों में से किसी एक योजना के तहत ही लाभ ले सकते है | अगर आपने बिहार उद्यमी योजना के तहत लाभ दिया है तो आपको बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभ नहीं दिया जायेगा | 



Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Udyami Yojana Bihar Laghu Udyami Yojana
बिहार सरकार के तरफ से सरकार के तरफ से राज्य में उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार के तरफ से 10 लाख रूपये के प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी | Udyami Yojana से बेरोजगारी दरो में कमी आएगी |

इसके तहत 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि में से 5 लाख रुपए अनुदान के रूप में दिए जायेगे इसके अतिरिक्त 5 लाख ब्याज मुफ्त दिए जायेगे | इसके तहत लाभ के लिए चयनित युवाओ को सरकार के तरफ से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | इसके लिए उन्हें 2 सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा |

इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को स्वरोजगार के लिए अधिकतम रु. 2,00,000 (दो लाख रूपये) की राशी अनुदान के रूप में दी जाएगी | यह राशी 03 किस्तों में दी जाएगी | प्रथम क़िस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत , द्वितीय क़िस्त में परियोजना लागत की 50 प्रतिशत एवं तृतीय क़िस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत राशी दी जाएगी |

प्रत्येक क़िस्त के सदुपयोग करने के बाद ही अगली क़िस्त की राशी दी जाएगी | प्रथम क़िस्त का उपयोग लाभार्थी द्वारा Toolkit/मशीनरी क्रय के लिए प्रयोग किया जायेगा | इसके अतिरिक्त सभी लाभुको के प्रशिक्षण एवं परियोजना अनुश्रवण समिति (PMA) द्वारा सहायता के लिए प्रति इकाई 5 प्रतिशत की दर से व्यय किया जायेगा |



Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

Bihar Udyami Yojana Bihar Laghu Udyami Yojana
  • Bihar Udyami Yojana के तहत लाभ केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासी को दिया जायेगा |
  • योजना के तहत लाभ अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति/बेरोजगार युवा/महिला को दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या फिर समक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए |
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए |
  • प्रोपराईटरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालु खाता (या फर्म के नामा से चालू खाता मान्य होगा |
  • परन्तु आवेदक के ऋण एवं अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालु खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशी का हस्तांतरण फर्म के नाम से
  • चालु खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेगा |
  • प्रोपराईटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है |
  • प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता हो |
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक को अपने फर्म या कंपनी बनाकर उसका निबधन कराना होगा |
  • इसके तहत बहुत सारे विकल्प :- प्रोपराइटरशिप फर्म ,पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के रूप में करना होगा |
  • इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चहिये |
  • इसके तहत लाभ केवल बिहार राज्य के निवासी को दिया जायेगा |
  • इसके तहत लाभ लेने के लिए आवेदक के आधार कार्ड पर बिहार का पता अंकित होना चाहिए |
  • इसके तहत लाभ लेने के लिए लाभुक की पारिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रु. से कम होनी चाहिए |
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (अनुसूचित जाति/जनजाति , अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला , युवा अल्पसंख्यक) में लाभ प्राप्त कर चुके लाभुको को इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जायेगा |




Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : Important Documents

Bihar Udyami Yojana Bihar laghu Udyami Yojana
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (महिला के मामले में पिता के नाम से)
  • संगठन प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB)
  • हस्ताक्षर का नमूना (अधिकतम 120 KB)
  • बैंक स्टेटमेंट (जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साक्ष हो)
  • रेड किया गया चेक
  • आयु का सत्यापन संबंधित दस्तावेज (मैट्रिक सर्टिफिकेट जिसपे जन्म तिथि अंकित हो / जन्म प्रमाण पत्र /पैन कार्ड/ आधार कार्ड)
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मासिक पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र* (अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत)
  • बैंक स्टेटमेंट / रद्द चेक / पासबुक* (जिसमे खाता संख्या और IFSC कोड अंकित हो)
  • हस्ताक्षर की फोटो
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (आवश्यकतानुसार)




Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : आवेदन प्रक्रिया

Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : Bihar Udyami Yojana aur Laghu Udyami Yojana me इन दोनों योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर बिहार उद्योग विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से लिए जाते है | जिसके लिए पहले ऑफिसियल नोटिस जारी कर तिथि निर्धारित की जाती है जिसके बाद उनका आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाता है |



Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana

Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana

Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : चयन प्रक्रिया

Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : इसके तहत दोनों ही योजनाओ के लिए चयन प्रक्रिया कंप्यूटर रैंडमाइजेशन के माध्यम से किया जाता है |Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana जिसका मतलब है की दोनों योजना के तहत लाभ के लिए चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाता है |



Difference Between Udyami Yojana And Laghu Udyami Yojana : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Click HereNew Image
Bihar Udyami Yojana Full Details  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Laghu Udyami Yojana Full Details  Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
Who is eligible for Udyami Yojana in Bihar?

Applicant's monthly income should not exceed Rs 6000. Citizens must belong to BPL or poor communities. Applicants must be citizens of Bihar. One must be an age between 18 to 50 years.

What is the interest rate of Bihar Udyami Yojana loan?

A loan of Rs 10 lakh would be given to the persons who established their establishment through this initiative. Repayment requirements for beneficiaries are limited to Rs 5 lakh. The money must be returned by the beneficiaries in 84 payments. There will be 1% interest charged on this loan.

What is the age limit for Yuva Udyami Yojana?

For Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana, the applicant must be a resident of Madhya Pradesh. Educational Qualification: Minimum 10th-grade pass. The applicant's age should be between 18 to 40 years on the application date.

What is the interest in Udyami Yojana?

The loan amount will be between Rs 10 lakh and 1 crore. The rate of interest (RoI) starts from 8%.

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top